Chhapra: राजेन्द्र कॉलेज शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ का चुनाव सोमवार को सर्वसम्मति से अध्यक्ष हरिहर मोहन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मती से हरिहर मोहन को अध्यक्ष, आजाद भगत सिंह को सचिव और लव कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया।

संघ के चुने गए पदाधिकारी

संरक्षक – डॉ महाचन्द्र प्रसाद सिंह पूर्व मंत्री बिहार
अध्यक्ष – हरिहर मोहन
उपाध्यक्ष – डॉ अरुण कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह
सचिव – आजाद भगत सिंह
संयुक्त सचिव – ओम प्रकाश यादव, सूरज राम
कोषाध्यक्ष – लव कुमार
कार्यालय प्रभारी – बृजेश कुमार मिश्रा
कार्यकारिणी सदस्य – रश्मि राय, राजेश कुमार, अयूब खान, विंध्याचल प्रसाद, शम्भू पण्डित, मनोज कुमार दास, राम बाबू राम, शम्भू नाथ, शशि भूषण कुमार दास, सनोज कुमार सिंह, महेंद्र राम और सत्यनारायण शर्मा बनाए गए हैं।

0Shares

Chhapra: वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर 45 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

जिनमें शराब कारोबार में 8, शराब सेवन-12, वारंट में-15, हत्या का प्रयास- 5, अपहरण में-1, आर्म्स एक्ट में-1, दहेज मृत्यु में-1 एवं अन्य में-2 अभियुक्त शामिल हैं।

साथ ही जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल-55 वाहनों से 1,32,000 रु0 जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही जिला अंतर्गत देशी शराब 90 ली०, विदेशी शराब-82.66 ली० चूल्हा-03, सिलेण्डर-03, मोटरसाइकिल-01, टेम्पू-01, ट्रक-01 एवं अपहृता-01 बरामद।

0Shares

Patna: राजधानी पटना के कलेक्ट्रेट घाट पर रविवार सुबह नहाने के दौरान दो छात्र गंगा नदी में डूब गए, जिनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है जबकि दूसरा अब भी लापता है। घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र की है।

मृतक छात्र की पहचान 14 वर्षीय रोहित कुमार और 12 वर्षीय संकल्प कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रोहित और संकल्प क्रिकेट खेलने के बहाने घर से निकले थे, लेकिन वे गांधी मैदान की बजाय गंगा घाट पहुंच गए। उनके साथ 8 से 10 अन्य बच्चे भी मौजूद थे, जो घाट पर नहाने लगे। 

इसी दौरान संकल्प गहरे पानी में डूबने लगा, जिसे बचाने के लिए रोहित ने छलांग लगाई, लेकिन वह खुद भी डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही गांधी मैदान थाना पुलिस मौके पर पहुंची और खोज अभियान शुरू कराया गया। रोहित का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि संकल्प की तलाश अब भी जारी है

0Shares

पटना : बिहार सरकार ने राज्य के 43,779 प्रारंभिक विद्यालयों में पुस्तकालय स्थापित करने की योजना को मंजूरी दे दी है। वित्त विभाग ने शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है और इसे वर्तमान वित्तीय वर्ष में ही लागू करने का निर्देश दिया गया है।

इस योजना के तहत बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना निर्माण निगम द्वारा विद्यालयों में नए हॉल का निर्माण कराया जाएगा, जिसमें पुस्तकालय संचालित होंगे। योजना के लिए 134.34 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है।

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के एक अधिकारी के अनुसार, यह योजना समग्र शिक्षा अभियान के तहत चलाई जा रही है। केंद्र सरकार द्वारा इसके लिए आवश्यक वित्तीय सहायता भी मुहैया कराई गई है। जिन स्कूलों में पुस्तकालय के लिए हॉल का निर्माण होना है, उन विद्यालयों को चिह्नित कर एक सप्ताह के भीतर सूची सौंपने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारियों को दिए गए हैं।

इसके अतिरिक्त, जिन स्कूलों में पहले से पुस्तकालय हैं, उन्हें अपग्रेड किया जाएगा। साथ ही, इन सभी पुस्तकालयों में लाइब्रेरियन की नियुक्ति भी की जाएगी। इसके लिए नई नियमावली तैयार की जा चुकी है, जिसे जून के अंत तक लागू किया जाएगा। नियुक्ति से संबंधित नियमावली को स्वीकृति के लिए वित्त विभाग को भेजा गया है। साथ ही नए पदों के सृजन का प्रस्ताव भी विचाराधीन है।

0Shares

Chhapra/Patna: बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के परियोजना पदाधिकारी-सह-अपर निदेशक ने प्रदेश के सभी नगर निगम के नगर आयुक्त, सभी नगर परिषद्/नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिखकर नगर निकायों में हाई मास्ट लाइट के अधिष्ठापन एवं रख-रखाव हेतु दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

पत्र में कहा गया है कि विभाग का उद्देश्य राज्य के नगर निकायों में पर्याप्त रौशनी के साथ ऊर्जा व्यय में मितव्ययिता भी है। इस दृष्टि से नगर निकायों में हाई मास्ट लाइट के अधिष्ठापन हेतु कतिपय बिन्दुओं पर विचार करने के निर्देश दिए गए हैं।

समिति में वार्ड पार्षद होंगे सदस्य

जिनमें नगर निकायों के विस्तारित क्षेत्रों में हाई मास्ट लाइट के अधिष्ठापन हेतु निकाय स्तर पर एक समिति का गठन किया जाएगा, जो संयुक्त रूप से सर्वेक्षण कर ऐसे प्रमुख स्थलों का चयन करेंगें जहाँ हाई मास्ट लाइट के अधिष्ठापन से अधिक से अधिक क्षेत्र आच्छादित हो सके। उक्त समिति में उप नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक, लोक स्वच्छता एवं अवशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी, ऊर्जा विभाग के अभियंता, जिला पदाधिकारी द्वारा नामित पदाधिकारी, नगर निकाय के कनीय अभियंता, संबंधित वार्ड के वार्ड पार्षद रहेंगें।

साथ ही समिति से जाँचोपरांत प्राप्त सभी वार्डों में लगाए जाने वाले हाई मास्ट लाइट की संख्या को संकलित कर आवश्यक हाई मास्ट लाइट की संख्या के निर्धारण के पहले उस पर व्यय होने वाले विद्युत विपत्र के देयता की सक्षमता का आकलन कर संबंधित नगर निकाय के सशक्त स्थायी समिति तथा बोर्ड द्वारा प्रस्ताव पारित किया जाएगा।

साथ ही कंडिका III के आलोक में चयनित स्थानों पर हाई मास्ट लाइट अधिष्ठापन एवं उसके रख-रखाव से संबंधित प्राक्कलन भवन निर्माण विभाग से प्रकाशित अद्यतन अनुसूचित दर (SOR) के अनुरूप तैयार करना सुनिश्चित किया जाएगा। प्राक्कलन तैयार करने के उपरांत सक्षम प्राधिकार से तकनीकी अनुमोदन / स्वीकृति प्राप्त कर ई-टेन्डरिंग के माध्यम से निविदा कर कार्रवाई की जाएगी।

वहीं प्रत्येक नगर निकाय में पूर्व से अधिष्ठापित हाई मास्ट लाइट के रख-रखाव का दायित्व संबंधित नगर निकाय का होगा।

उप महापौर ने की थी शिकायत

इससे पूर्व छपरा नगर निगम की उप महापौर रागिनी कुमारी ने हाई मास्ट लाइट की खरीद में संभावित अनियमितता का हवाला देते हुए विभाग को पत्र लिखा था।

0Shares

नई दिल्ली, 8 जून (हि.स.)। चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी पार्टी को सार्वजनिक मंचों से आरोप लगाने की बजाय सीधा आयोग से संवाद की अपील की है। आयोग का कहना है कि आरोप लगाने के स्थान पर उन्हें अपनी शिकायतों को लिखित तौर पर आयोग को देना चाहिए और समय निकाल कर मुलाकात करनी चाहिए।

सूत्रों का कहना है कि प्रक्रिया के अनुसार सार्वजनिक जानकारी है कि चुनाव आयोग सहित कोई भी संवैधानिक संस्था, तभी औपचारिक रूप से प्रतिक्रिया देती है जब संबंधित व्यक्ति लिखित में पत्र भेजता है। यह भी आश्चर्यजनक है कि “राहुल गांधी एक ओर इन मुद्दों को बेहद गंभीर बता रहे हैं लेकिन जब उन्हें लिखित रूप में देने की बात आती है, तो पीछे हट जाते हैं।” दूसरी ओर, जब कांग्रेस को 15 मई को आयोग से मिलने का आमंत्रण दिया गया, तब उसने आगे मिलने के लिए समय माँग लिया और पीछे हट गई।

चुनाव आयोग के सूत्रों ने राहुल गांधी की चुप्पी पर आश्चर्य जताया है। आयोग ने कहा कि 24 घंटे बीतने के बाद भी राहुल गांधी ने न तो कोई पत्र लिखा और न ही मिलने का समय माँगा। “वे अपने आरोपों को गंभीर बताते हैं लेकिन उन्हें लिखित रूप में देने से बच रहे हैं।”

सूत्रों का कहना है कि वास्तव में राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में कांग्रेस उम्मीदवारों द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंटों, पोलिंग और काउंटिंग एजेंटों की आलोचना कर दी है। दूसरी ओर, आयोग द्वारा पूरे देश में नियुक्त 10.5 लाख बूथ लेवल अधिकारी, 50 लाख पोलिंग अधिकारी और 1 लाख काउंटिंग सुपरवाइज़र उनके इन निराधार आरोपों से नाराज़ हैं, जो उनकी ईमानदारी और मेहनत पर सवाल उठाते हैं।

वहीं, सीसीटीवी फुटेज को लेकर आयोग का कहना है कि किसी भी चुनाव याचिका में उच्च न्यायालय मतदान केंद्रों की सीसीटीवी फुटेज की जाँच कर सकता है। यह व्यवस्था चुनाव की निष्पक्षता बनाए रखने और मतदाताओं की गोपनीयता की रक्षा के लिए है। ऐसे में राहुल गांधी या उनके एजेंट मतदाताओं की गोपनीयता क्यों भंग करना चाहते हैं? क्या उन्हें उच्च न्यायालयों पर भी भरोसा नहीं है?

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव को लेकर पांच बिंदुओं पर कथित चुनावी गड़बड़ियों की बात कही थी। इनमें चुनाव आयुक्त पैनल की नियुक्ति में पक्षपात, फर्जी मतदाताओं का नाम जोड़ना, मतदान प्रतिशत बढ़ा-चढ़ाकर दिखाना, टार्गेटेड बूथों पर बोगस वोटिंग और सीसीटीवी रिकॉर्ड न देने जैसे मुद्दे शामिल थे।

चुनाव आयोग ने इन सभी विषयों का जवाब दिया है। आयोग का कहना है कि चुनाव आयुक्त की नियुक्ति वर्तमान सरकार के कार्यकाल में ही तीन सदस्यीय पैनल के माध्यम से शुरू हुई है। इसके पहले सरकारें सीधी नियुक्ति किया करती थी। मतदाता, मतदान प्रतिशत तथा बोगस वोटिंग के आरोपों पर आयोग ने चुनावी प्रक्रिया की ओर ध्यान कराया है।

0Shares

Chhapra: एसएसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर विभिन्न थानों के टीम आज अहले सुबह छापामारी कर 21 नाबालिग लड़कियों को आर्केस्ट्रा से मुक्त कराया गया । इसके साथ ही 3 आर्केस्ट्रा संचालक को गिरफ्तार किया गया।

मई-2024 से अबतक के विशेष अभियान में कुल 188 लड़कियों को मुक्त कराकर 23 कांड दर्ज करते हुए 61 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।

सारण पुलिस ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के पत्र के आलोक में वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर महिला थाना द्वारा टीम गठित कर मढ़ौरा, खैरा, तरैया एवं अमनौर थानान्तर्गत आर्केस्ट्रा का विधिवत घेराबंदी कर छापामारी किया गया।

इस क्रम में जबरन प्रताड़ित कर आर्केस्ट्रा में नृत्य करवाये जाने वाली 21 नाबालिग लड़कियों (जिनमें पश्चिम बंगाल-15, असम-03, उत्तर प्रदेश-01 एवं बिहार-02) को मुक्त कराया गया तथा 03 आर्केस्ट्रा संचालकों को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में महिला थाना कांड सं0-50/25, दिनांक-07.06.2025 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

मई-2024 से अबतक सारण जिलान्तर्गत कुल-188 लड़कियों को अनैतिक देह व्यापार से मुक्त कराकर 23 कांड दर्ज करते हुए 61 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। शेष अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त

  1. अजीत कुमार उर्फ बिल्ला, पिता-संजय प्रसाद, साकिन-कॉलेज रोड, अमनौर, थाना-अमनौर, जिला-सारण।
  2. रवि कुमार ठाकुर, पिता-स्व० राम प्रसाद ठाकुर, साकिन गंगापुर, थाना-मुसरीघरारी, जिला-समस्तीपुर।
  3. विकास शर्मा, पिता-काशी शर्मा, साकिन चौसा, थाना-पानापुर, जिला-सारण।

छापामारी दल में शामिल सदस्य

  1. थानाध्यक्ष महिला/मढ़ौरा / खैरा/तरैया/अमनौर थाना एवं अन्य पदाधिकारी/कर्मी।
  2. मिशन मुक्ति फाउन्डेशन के सदस्य।
  3. रेस्कयू फाउन्डेशन, दिल्ली के सदस्य।
  4. नारायणी सेवा संस्थान, सारण के सदस्य।
  5. रेस्कयू एण्ड रिलीफ फाउन्डेशन, पश्चिम बंगाल ।

उल्लेखनीय है की सारण पुलिस द्वारा “आवाज दो” अभियान चला कर महिलाओं के साथ हो रहे शोषण के खिलाफ लगातर कार्रवाई की जा रही है। जनता से सुचना और सहयोग की अपील है यदि आप या आपके आसपास कोई महिला इस तरह की समस्याओं से जुझ रही है, तो “आवाज दो” हेल्पलाईन नं0-9031600191 से अपनी बात हम तक पहुँचाएं।

0Shares

Chhapra: प्रेम प्रसंग में प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक ने प्रेमिका के पिता की चाकू मारकर हत्या की। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर चाकू बरामद कर लिया है।

सारण पुलिस ने बताया कि अमनौर थाना क्षेत्र के खासपट्टी ग्राम में मोतीलाल महतो को उनके घर पर चाकू घोप कर हत्या कर दी गयी है।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते अमनौर थाना पुलिस टीम द्वारा संदर्भित स्थल पर पहुँच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया।

घटनास्थल से हत्याकांड में प्रयुक्त खून लगे चाकू को बरामद कर इस घटना में संलिप्त मृतक की पुत्री सहित रामबाबू कुमार, पिता नथुनी महतो, ग्राम-खासपट्टी, थाना-अमनौर, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया।

मृतक के परिजन के फर्दब्यान के आधार पर अमनौर थाना कांड सं0-172/25, दिनांक-07.06.25, धारा-331 (6)/126 (2)/118(1)/118(2)/109 (1)/103 (1)/3 (5) भा०न्या०सं० दर्ज किया गया। सारण पुलिस ने बताया कि दोषियों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलाई जाएगी।

0Shares

आरबीआई के डिप्टी गवर्नर टी. रबी शंकर 16वें वित्त आयोग के अंशकालिक सदस्य नियुक्त

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के डिप्टी गवर्नर टी. रबी शंकर को 16वें वित्त आयोग का अंशकालिक सदस्य नियुक्त किया गया है। वे अपना कार्यभार संभालने की तिथि से लेकर आयोग की रिपोर्ट प्रस्तुत होने तक यानी 31 अक्टूबर, 2025 तक, जो भी पहले हो, अपने पद पर बने रहेंगे।

वित्‍त मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में बताया कि राष्ट्रपति ने आरबीआई के डिप्टी गवर्नर टी. रबी शंकर को 16वें वित्त आयोग का अंशकालिक सदस्य नियुक्त किया है। वे कार्यभार संभालने की तिथि से लेकर आयोग की रिपोर्ट प्रस्तुत होने तक यानी 31 अक्टूबर, 2025 तक, जो भी पहले हो, पद पर बने रहेंगे। टी. रबी शंकर की नियुक्ति 16वें वित्‍त आयोग के पूर्णकालिक सदस्यों में से एक अजय नारायण झा के व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा देने के परिणामस्वरूप हुई है।

16वें वित्‍त आयोग का गठन 31 दिसंबर, 2023 को किया गया था, जिसके अध्यक्ष नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया हैं। 16वें वित्‍त आयोग को 01 अप्रैल, 2026 से शुरू होने वाली पांच साल की अवधि के लिए 31 अक्टूबर, 2025 तक अपनी सिफारिशें प्रस्तुत करनी हैं।

0Shares

अंतरराज्यीय अफीम तस्कर गिरोह के चार गिरफ्तार, छपरा के युवक शामिल, अफीम की खेप बरामद

पूर्वी चंपारण: एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर जिले में ड्रग्स और मादक पदार्थ के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान ढाका थाना पुलिस को शुक्रवार की देर रात बड़ी कामयाबी मिली है।पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बाबा मस्तराम कॉलेज के समीप से कार सवार चार अंतराज्यीय अफीम तस्करों को 1073 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में छपरा के नंदलाल कुमार, बड़हरवा लखनसेन के उमेश महतो, बेलाही के विवेक कुमार और बंजरिया थाना के दारोगा टोला निवासी महेंद्र साह शामिल हैं।

प्रारंभिक पूछताछ गिरफ्तार तस्करो ने बताया कि अफीम की खेप मणिपुर से ट्रेन से लायी गई थी।जिसकी डिलीवरी बंजरिया के दारोगा टोला में महेंद्र साह को देनी थी। तस्करो की निशानदेही पर पुलिस ने महेंद्र साह के घर पर छापेमारी कर इलेक्ट्रॉनिक तराजू और पॉली बैग बरामद किया हैं। जांच में पता चला कि महेंद्र यह अफीम चिरैया के हरिनाथ राय और मुजफ्फरपुर के मोहम्मद साबिर को बेचता था।पुलिस इनके खुलासे के बाद

इस अंतरराज्यीय गिरोह के ठिकानो पर छापेमारी में जुटी है।पुलिस के अनुसार इस गिरोह में शामिल अन्य लोगो की गिरफ्तारी के बाद बड़े खुलासे होगे।

0Shares

Chhapra: नकली और गलत दस्तावेज बनाने वालों पर जिला प्रशासन द्वारा कड़ी कारवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

पांच दस्तावेज जिन पर दस्तावेज संख्या 9652, वर्ष 1982 तथा एक दस्तावेज जिसमें दस्तावेज संख्या 1961 वर्ष 1964 दर्ज था के जांच के पश्चात जिला निबंधन कार्यालय द्वारा सभी लाभुक, गवाह, पहचान, कातिब सहित नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

वशिष्ठ तिवारी के द्वारा दिए गए परिवाद पत्र के आलोक में एक दस्तावेज जिसपर दस्तावेज संख्या 9652 दिनांक 13/08/1982 तथा एक दूसरा दस्तावेज जिस पर दस्तावेज संख्या 1961 दिनांक 13/03/1964 अंकित था की जांच की गई। इसी क्रम में वर्ष 1982 के ही पांच अन्य दस्तावेज जिन पर दस्तावेज संख्या 9652 ही अंकित था भी कार्यालय के संज्ञान में आया। निबंधन पदाधिकारी द्वारा जांच में दिनांक के आधार पर सभी दस्तावेज संदिग्ध पाए गए। इन दस्तावेजों की रजिस्ट्री नहीं थी तथा
स्वार्थी तत्वों द्वारा कहीं अन्य इन नकली दस्तावेजों का निर्माण अपने स्वार्थ और लाभ के लिए किया गया था। पुनः इनकी जांच अपर समर्हता द्वारा भी की गई, जिनके द्वारा भी इसे संदिग्ध पाया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी पर कारवाई करने का निर्देश मिलते ही सभी लाभुक पर क्रेता, पहचान, गवाह, कातिब सहित प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

जिला अवर निबंधक द्वारा बताया गया कि एक वर्ष में एक से अधिक दस्तावेज संख्या संभव ही नहीं है। अतः प्रथम दृष्टया ही ये संदिग्ध प्रतीत हो रहे थे। कुछ तत्वों द्वारा बाहर ही इन नकली दस्तावेजों को तैयार कर लाभ लेने की कोशिश की गई है। ये रजिस्टर्ड दस्तावेज नहीं हैं। नकली दस्तावेज तैयार करने वालों पर जिला प्रशासन द्वारा कारवाई की गई है। वर्तमान जिला अवर निबंधक द्वारा पहले भी पहल करते हुए गलत करने वालों पर नगर थाना में दिसंबर 2024 में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा गलत दस्तावेज से बचने तथा इसका प्रयोग नहीं करने की अपील सभी से की गई है।

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम, वरीय परियोजना अभियंता, बुडको तथा नगर निगम के अभियंताओं के साथ छपरा शहर के सभी सड़कों के सुदृढ़ीकरण, जल निकासी की स्थाई व्यवस्था, वेडिंग जोन निर्माण तथा सभी पोखरा/पार्कों के सौंदर्यीकरण हेतु बैठक की गई।

एक सप्ताह के अंदर सभी वार्डों में मुख्य एवं सहायक पथों का उनकी चौड़ाई एवं व्याप्त अतिक्रमण के साथ रोड मैप तैयार करने का निदेश

जिलाधिकारी ने एक सप्ताह के अंदर छपरा नगर निगम अंतर्गत सभी 45 वार्डों में अवस्थित सभी मुख्य एवं सहायक पथों का उनकी चौड़ाई एवं व्याप्त अतिक्रमण के साथ रोड मैप तैयार करने का निदेश दिया है। उन्होंने संबंधित पथों का अमीन से नापी कराकर अधिक से अधिक चौड़ाई में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना अथवा पथ प्रमंडल या अन्य योजना के तहत सभी जर्जर पथों का निर्माण कराने का निर्देश दिया।

साथ ही यह भी निदेश दिया गया कि RURBAN प्लान के तहत जो सभी नालों के सुदृढ़ीकरण की योजना बनी है, उसपर हुए अतिक्रमण के संबंध में प्रतिवेदन तैयार कर प्रत्येक सप्ताह कम से कम दो नालों के संपूर्ण भाग पर हुए अतिक्रमण को नियमित रूप से हटवाना सुनिश्चित करें ताकि जल निकासी सही ढंग से कराया जा सके। साथ ही जो नाले बार बार जाम हो जाते हैं, उन नालों के पक्का निर्माण हेतु बुडको प्राक्कलन तैयार करें ताकि उसे भी मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना में लेकर पक्का नाला का निर्माण कराया जा सके।


वेडिंग जोन के निर्माण हेतु नगर बोर्ड से प्रस्ताव पारित कराने के निदेश

इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा मज़हरूल हक चौक से लेकर महमूद चौक तक सड़क के पूर्वी भाग में काफी खाली भूमि तथा अध्यक्ष, जिला परिषद के आवास के पीछे अवस्थित भूमि तथा बस स्टैंड के पास अवस्थित बिहार परिवहन निगम के बगल में अवस्थित भूमि पर वेडिंग जोन के निर्माण हेतु नगर बोर्ड से प्रस्ताव पारित कराकर अविलंब आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।

सरोवर आदि पोखरों के सौंदर्यीकरण

साथ ही छपरा नगर निगम अवस्थित सभी पोखरों यथा शिल्पी पोखरा, शाह बनवारी लाल पोखरा, राजेंद्र सरोवर आदि पोखरों के सौंदर्यीकरण हेतु अविलंब प्रस्ताव तैयार करने का निदेश दिया गया ताकि अगले माह से सभी योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा सके।

साथ ही सभी छोटे मोटे अतिक्रमणों को हटवाते हुए खनुआ नाला का निर्माण कार्य एक माह के अंदर पूर्ण करने का निदेश दिया गया।

0Shares