छपरा के रास्ते जाने वाली श्रावणी मेला विशेष गाड़ी के रेक में लगेंगे साधारण द्वितीय श्रेणी का 04 अतिरिक्त कोच
Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा श्रावणी मेला के अवसर पर मेला यात्रियों की सुविधा हेतु चलायी जा रही 05028/05027 गोरखपुर-देवघर-गोरखपुर श्रावणी मेला विशेष गाड़ी के रेक संरचना में 24 जुलाई, 2024 से बदलाव करते हुए साधारण द्वितीय श्रेणी का 04 अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा। फलस्वरूप इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 08, साधारण द्वितीय श्रेणी के 12 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे। इसके अतिरिक्त 05027 देवघर-गोरखपुर श्रावणी मेला विशेष गाड़ी के संलचन समय में निम्नवत् परिवर्तन किया गया है।
परिवर्तित समयानुसार 05027 देवघर-गोरखपुर श्रावणी मेला विशेष गाड़ी 24 जुलाई, 2024 से प्रतिदिन देवघर से 18.50 बजे प्रस्थान कर बाका से 19.55 बजे, बरहट से 21.00 बजे, भागलपुर से 22.05 बजे, सुल्तानगंज से 22.45 बजे, दूसरे दिन मुंगेर से 00.40 बजे, साहिबपुर कमाल से 01.22 बजे, बेगूसराय से 01.57 बजे, बरौनी से 03.10 बजे, बछवारा से 03.32 बजे, शाहपुर पटोरी से 04.02 बजे, देसरी से 04.32 बजे, हाजीपुर से 05.20 बजे, सोनपुर से 05.32 बजे, दिघवारा से 06.02 बजे, छपरा से 07.20 बजे, एकमा से 07.45 बजे, सीवान से 08.15 बजे, मैरवा से 08.35 बजे, भटनी से 09.32 बजे, देवरिया सदर से 10.02 बजे तथा चैरीचैरा से 10.35 बजे छूटकर गोरखपुर 11.20 बजे पहुंचेगी।