Chhapra: छपरा नगर थानान्तर्गत अवस्थित सारण समाहरणालय स्थित रजिस्ट्री ऑफिस के पास जमीन निबंधन को लेकर उत्पन्न हुए विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट व लप्पड़-थप्पड़ किया गया।
इसी बीच एक पक्ष के रमण सिंह, उम्र 62 वर्ष, पिता- स्व० शेषनारायण सिंह, सा०- राठौर नेवाजी टोला, थाना- मुफ्फसिल, जिला- सारण के द्वारा अपना लाइसेंसी पिस्टल दुसरे पक्ष के पवन कुमार, उम्र- 42 वर्ष, पिता- तेजनारायण सिंह, सा०- राठौर नेवाजी टोला, थाना- मुफ्फसिल, जिला- सारण पर तान देने से वहाँ मौजूद लोगों में अफरा तफरी मैच गई। इसे देखकर परिसर में मौजूद लोगो ने हो- हल्ला किया।
इस पर वहाँ मौजूद पुलिस, सुरक्षाकर्मियों द्वारा बीच-बचाव कर पिस्टल को अपने कब्जे में लिया गया व दोनों पक्षों के लोगो को हिरासत में लेकर नगर थाना को सूचित किया गया।
नगर थाना द्वारा घटनास्थल से उक्त पिस्टल और 6 कारतूस को बरामद कर दोनों पक्षों से अबतक 5 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि फायरिंग की घटना नहीं हुई है। पुलिस इस पुरे मामले की छानबीन गहराई से कर रही है। वर्तमान में स्थिति सामान्य है।
दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही इस मामले को लेकर हिंसा, उन्माद या अफवाह फैलाने वाले पर भी नज़र बनाये हुए है। इसके दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।