Chhapra: हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के 9वें स्थापना दिवस पर नगरा प्रखण्ड के ककड़िया गाँव में एक जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें पार्टी के तमाम कार्यकर्ता, पदाधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में आम जन मौजूद रहे।
सभा का संचालन जिला युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मंटू कुमार माँझी ने किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छपरा जिला के हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (से.) के जिला अध्यक्ष उज्जवल श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
समारोह को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष उज्जवल श्रीवास्तव ने कहा कि पार्टी आज जिस मुकाम पर पहुँची है, उसमें पार्टी के संरक्षक जीतन राम माँझी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होने अपने मुख्यमंत्रीत्व काल के 9 महीने का समय में जो अनेकानेक योजनाओं को क्रियान्वित किया वह गरीब, पिछड़े, दलितों के लिए गौरवान्वित करने वाला था। उन्होंने याद दिलाया कि पुलिस कर्मियों का 13 महीने का वेतन, मीडिया कर्मियों के लिए प्रेस भवन का निर्माण, मिड डे मील के रसोईयो का वेतन बढ़ाने का प्रस्ताव, आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णा के लिए नौकरी में आरक्षण देने के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन आदि अनेक महत्वपूर्ण ऐसे फैसले लिए जो कभी किसी मुख्यमंत्री के कार्यकाल के दौरान नहीं लिया गया था।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से जीतन राम मांझी ने विगत 9 सालों से पार्टी का संचालन करते हुए इसका जनाधार आम जन के बीच बढ़ाया है वह अतुलनीय है। उनके प्रयासों का ही नतीजा है कि आज बिहार में केन्द्र सरकार के द्वारा करोड़ो रूपये की सौगात मिली है। जिस तरीके से उन्होंने लोक सभा चुनावों में आम जन से वादा किया था कि गया के महाबोधि मन्दिर और विष्णुपद में कॉरीडोर का निर्माण करायेंगे आज उन्होंने इस वादे को पूरा कर दिखाया। उनके द्वारा किया गया दूसरा वादा जो बिहार के गरीबों को सशक्त बनाने का था वह भी आने वाले दिनों में पूरा करके दिखायेंगे।
उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी के किये गये कार्यो व उनके कर्मठता के लिए में आज पार्टी के स्थापना दिवस पर उनका आभार प्रकट करता हूँ तथा उनसे वादा करता हूँ कि उनके पद चिन्हों पर चलते हुए पार्टी को उत्तरोत्तर विकास के पथ पे अग्रसर करूँगा।
कार्यक्रम में जिला युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष शैलेश राय, जिला सचिव अभय राय, युवा मोर्चा के प्रखण्ड अध्यक्ष श्रवण कुमार, अलियाकत खान, आकाश सिंह, प्रभुनाथ श्रीवास्तव, जीतेन्द्र कुमार, अमित कुमार, रामसेवक मांझी, गया मांझी, दीपक मांझी, उमाशंकर मांझी, राजन कुमार, रोहित, रवि, नीलम देवी, सुगान्ती देवी इत्यादि मौजूद रहे।