Chhapra: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रोटरी इंटरनेशनल की युवा इकाई रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी 11 अगस्त रविवार को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है.
इस संबंध में प्रोजेक्ट चेयरमैन अभिषेक श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता का परीक्षा केंद्र इसबार भी स्थानीय एसडीएस पब्लिक स्कूल को बनाया गया है.
प्रतियोगिता दो चरणों में सीनियर एवं जूनियर वर्ग में होगी बच्चों के बीच 50 सामान्य ज्ञान के प्रश्न रखे जाएंगे जिनका ओएमआर शीट रंग के उन्हें उत्तर देना है.
सफल प्रतिभागियों को आगामी 1 सितंबर को पुरस्कृत किया जाएगा.सीनियर वर्ग और जूनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार के रूप में साइकिल, द्वितीय पुरस्कार के रूप में मोबाइल फोन एवं स्मार्ट वॉच, तृतीय पुरस्कार के रूप में सीलिंग फैन एवं आयरन के साथ प्रत्येक वर्ग में 10-10 सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे.
प्रत्येक वर्ष विभिन्न विद्यालय के बच्चे इसमें हर्षोल्लास के साथ भाग लेते हैं और अपने प्रतिभा का लोहा मानवाते हैं इस बार भी हमे पूरी उम्मीद है की बड़ी संख्या में इसमें प्रतिभागी भाग लेंगे. जल्दी ही सभी विद्यालयों में आवेदन पत्र पहुंचा दिया जाएंगे.
इस दौरान रोट्रैक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष अवध बिहारी प्रसाद एवं कोषाध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव, राजा कुमार उपस्थित थे.