आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लाभार्थियों के कार्ड निर्गत करने हेतु आयोजित विशेष अभियान का डीडीसी ने किया पर्यवेक्षण

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लाभार्थियों के कार्ड निर्गत करने हेतु आयोजित विशेष अभियान का डीडीसी ने किया पर्यवेक्षण

Chhapra: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना (NM-JAY) के अधीन लाभार्थियों के कार्ड निर्गत करने हेतु बनियापुर प्रखण्ड में आयोजित विशेष अभियान का पर्यवेक्षण, अनुश्रवण उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी द्वारा किया गया।

विशेष अभियान के तहत जन वितरण प्रणाली दुकानों पर शिविर लगाकर Common Service Center (CSC) के Village Level Entrepreneurs (VLE’s), कार्यपालक सहायक, आवास पर्यवेक्षक, पंचायत रोजगार सेवक, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर इत्यादि के माध्यम से निःशुल्क कार्ड निर्माण किया जा रहा है।

उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का क्रियान्वयन पात्र लाभार्थियों को प्रतिवर्ष प्रति परिवार पॉंच लाख रूपये तक के निःशुल्क चिकित्सा प्रदान करने हेतु किया जा रहा है ।

साथ ही बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा भी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों को संपूर्ण रूप से स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने के क्रम में डेटाबेस से शेष बचे लाभार्थियों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल करते हुए इसका संचालन प्रधानमंत्री आरोग्य जन योजना के साथ एकीकृत प्लेटफार्म पर किया जा रहा है।

बनियापुर प्रखण्ड में कार्ड के शत प्रतिशत आच्छादन का लक्ष्य प्राप्त करने हेतु दिनांक 18.07.2024 से 31.07.2024 तक विशेष अभियान आयोजन किया गया है।
भ्रमण के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी, बनियापुर उपस्थित थें।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें