छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 5 के उन्नयन कार्य हेतु छपरा कचहरी से चलाई जायेगी ये ट्रेन

छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 5 के उन्नयन कार्य हेतु छपरा कचहरी से चलाई जायेगी ये ट्रेन

वाराणसी 23 जुलाई, 2024: रेलवे प्रशासन द्वारा वाराणसी मण्डल के छपरा जं0 के प्लेटफार्म संख्या-5 के उन्नयन कार्य हेतु दिये गये ब्लाक दिये जाने के कारण गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेषन/शॉर्ट ओरिजिनेशन 23 जुलाई से 06 अगस्त,2024 तक निम्नवत बढ़ाया जा रहा है।

शार्ट टर्मिनेशन-
– 05247 सोनपुर-छपरा मेमू गाड़ी छपरा जं0 के स्थान पर छपरा कचहरी में यात्रा समाप्त करेगी ।
– 05245 सोनपुर-छपरा मेमू गाड़ी छपरा जं0 के स्थान पर छपरा कचहरी में यात्रा समाप्त करेगी ।

शार्ट ओरिजिनेशन-
– 05248 छपरा-सोनपुर मेमू गाड़ी छपरा जं0 के स्थान पर छपरा कचहरी से चलाई जायेगी ।
– 05246 छपरा-सोनपुर मेमू गाड़ी छपरा जं0 के स्थान पर छपरा कचहरी से चलाई जायेगी ।

 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें