छपरा (सुरभित दत्त): जिले में भयंकर गर्मी और तेज हवाओं की वजह इन दिनों अगलगी की घटनाओं में इजाफा हुआ है. अप्रैल महीने की 10 तारीख तक अगलगी की 13 घटनाएँ सामने आई है. जिनमे कुछ कम तो कुछ भीषण श्रेणी के अग्निकांड है. आग लगने की सबसे अधिक घटनाएँ ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही है. जिससे खेत-खलिहान बर्बाद हो रहे है.

आग लगने की घटनाओं के मद्देनज़र अग्निशमन विभाग की कैसी तैयारी है. इसे लेकर छपरा टुडे डॉट कॉम की टीम ने जिला अग्निशमन पदाधिकारी संतोष पाण्डेय से बातचीत की. उन्होंने बताया कि जिले के तीन अनुमंडलों (छपरा, मढ़ौरा, सोनपुर) में कुल 6 बड़ी और 6 छोटे अग्निशमन वाहन उपलब्ध है. जिनमे छपरा, मढ़ौरा, और सोनपुर में क्रमशः 2 बड़े 2 छोटे वाहन है. जिनकी सहायता से अग्निशमन कर्मी आग पर काबू पाते है.    

कर्मियों का है आभाव
अग्निशमन  पदाधिकारी ने बताया कि एक वाहन के लिए कमसे कम 6 कर्मियों की जरुरत होती है. जबकि छपरा अग्निशमन केंद्र में कुल 10 की संख्या में ही बलों की प्रतिनियुक्ति फिलहाल है. जबकि छपरा सदर में 30 बालों की प्रतिनियुक्ति होनी चाहिए.

चालक का आभाव
अग्निशमन केंद्र पर किसी भी सूचना के मिलने के बाद घटनास्थल पर तुरंत ही पहुंचना होता है. ऐसे में वाहनों के ड्राईवर की कमी भी मुश्किल पैदा कर रही है. चालकों के आभाव से कार्य में बाधा उत्पन्न हो जाती है. वे बताते है कि कई बार खुद भी वाहन चला कर घटनास्थल तक पहुंचते है.

बिजली की हाई-टेंशन तार से लग रही है आग

अग्निशमन  पदाधिकारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों में लगने वाले आग का सबसे बड़ा कारण खेतों के उपर से गुजरने वाले बिजली के हाई टेंशन तार है. तेज़ हवाओं के कारण दो तारों के आपस में सटने से निकलने वाली चिंगारी कई बार आग का कारण बनती है.

किसानों से की अपील
अग्निशमन पदाधिकारी ने किसानों और ग्रामीणों से अग्निशमन वाहनों को पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने में फायरकर्मियों की मदद करने की अपील की है ताकि भीषण अग्निकांडों पर जल्दी काबू पाने में सहायता मिल सके.

जाम से हो रही परेशानी
अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि शहर की सड़कों पर लगने वाला जाम अग्निशमन वाहनों के लिए बाधा उत्पन्न कर रहा है. घटनास्थल पर पहुँचने की हड़बड़ी के बीच जाम से निपटना एक चुनौती है. उन्होंने बताया कि इसके लिए शहर के पश्चिमी छोर पर ब्रहमपुर में भी रेडी पोजीशन में अग्निशमन वाहन को रखा जा रहा है ताकि पश्चिमी क्षेत्र में होने वाली आगलगी की घटनाओं पर जज्द से जल्द नियंत्रण पाया जा सके.

आग लगे तो यहाँ करें संपर्क

अगर आपके आसपास कहीं भी आग लगने की घटना हुई हो तो इन नंबरों पर कॉल करें
*7485806110
*7485806111
*06152-233233
*101
*9470465765

विशेष परिस्थिति में नजदीकी थाना को भी सूचित किया जा सकता है.

आग के रोकथाम के लिए निम्न सावधानी बरतें
*फूस के मकान में गोबर-माटी का लेप जरूर लगाएं
*आतिशबाजी का प्रयोग ना करें
*यत्र-तत्र बीड़ी, सिगरेट इत्यादि पीकर ना फेंकें
*रसोई-गैस के रेगुलेटर को भोजन बनाने के उपरांत बंद कर दें
*खाना बनाते समय चूल्हा के पास बाल्टी में पानी भर कर रखें, ताकि आग लगने की स्थिति में जल्द ही काबू पाया जा सके.

ऐसे करें आग से बचाव
*आग लग जाय तो घबराएं नहीं
*शोर मचा कर आस-पास के लोगों को सतर्क कर दें
*पहले घर से बाहर निकलें फिर सहायता मांगे
*आग लगने पर सीढ़ियों का उपयोग करें लिफ्ट का नही
*ज्यादा आग फ़ैल रहा हो तो जमीन पर लेट जाएं और सरककर कमरे से बाहर निकलें.

छपरा: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक और इंटर परीक्षा के उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन करवाना टेढ़ी खीर बनता जा रहा हैं.

मैट्रिक उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों से कराये जाने के बाद अब इंटर परीक्षा की उत्तर पुस्तिका की जाँच प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों द्वारा किया जायेगा.

सारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है.जिसके तहत शहर के दो मूल्याङ्कन केंद्र जिला स्कुल और जगदम महाविद्यालय के केंद्राधीक्षक के पत्र भेजते हुए प्रतिनियुक्त शिक्षकों की सूची भी भेजी गयी हैं.

इंटर उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत M.Sc और M. A योग्यताधारी करीब 221 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी हैं.

जारी सूची के अनुसार दिघवारा, मांझी, नगरा, बनियापुर, एकमा और इसुआपुर के शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करते हुए मूल्यांकन कार्य कराने का आदेश दिया गया हैं. प्रतिनियुक्त शिक्षकों में ज्यादा शिक्षक प्राथमिक विद्यालय के हैं.

छपरा: बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर सारण जिला पत्रकार संघ एवं लायंस क्लब के सदस्यों के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया जायेगा. मैच पुलिस लाइन के मैदान में होगा. दोनों ही टीमों के खिलाडी इन दिनों मैच की तैयारी में जुटे है.

पत्रकार संघ के संरक्षक डॉ विद्या भूषण श्रीवास्तव तथा लायंस क्लब के पीआरओ गणेश कुमार पाठक ने बताया कि मैच काफी रोमांचक होगा.  वही किरण ऑटो मोबाइल छपरा के प्रबंधक धनञ्जय श्रीवास्तव चीफ गेस्ट होंगे.

छपरा टुडे डॉट कॉम संवाददाता ने मैच के पूर्व दोनों टीमों के खिलाडियों से उनकी तैयारियों के विषय में जानकारी हासिल की.

यहाँ देखे वीडियो 

छपरा टुडे करेगा सीधा प्रसारण 

सारण जिला पत्रकार संघ एवं लायंस क्लब के सदस्यों के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का पुलिस लाइन के मैदान से छपरा टुडे डॉट कॉम सीधा प्रसारण करेगा. आप इस लाइव को हमारे आधिकारिक पेज @ChhapraToday पर देख सकते है    

संभावित टीम

लायंस क्लब
1.डॉ एस के पांडेय
2.डॉ ओ पी गुप्ता
3.डॉ यू के पाठक
4.गणेश पाठक(कप्तान)
5.मनीष सिंह
6.विक्की आनंद
7.वी एन गुप्ता
8.डॉ अनिल कुमार
9.विजय सोनी
10.प्रह्लाद सोनी
11.वासुदेव जी
12.मणि शंकर
13.रजनीश
14.अमरजी

सारण जिला पत्रकार संघ

1.डॉ विद्या भूषण श्रीवास्तव(कप्तान)
2.जाकिर अली
3.पंकज कुमार
4.राजीव रंजन
5.मुकेश कुमार यादव उर्फ सोनू
6.सुरभित दत्त
7.अनिल कार्की
8.किशोर कुमार
9.संतोष कुमार उर्फ बंटी
10.मुकेश सिन्हा
11.अजय कुमार सिंह
12.उमेश कुमार सिंह
13.कबीर अहमद
14.राहुल कुमार
15.अमन कुमार
16.रवि कुमार सोनी
17.मनीष श्रीवास्तव
18.विक्की
19.संजय भारद्वाज

इस दौरान कई पत्रकार व समाज के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहेंगे.

{संतोष कुमार बंटी}

सूबे की शिक्षा व्यवस्था कहाँ और किस दिशा में जा रही है, यह किसी को पता नही हैं. प्राथमिक से लेकर उच्च प्राथमिक शिक्षा सिर्फ नाम के लिए ही रह गयी हैं.

देश और प्रदेश के विकास में महत्पूर्ण योगदान निभाने वाली शिक्षा व्यवस्था धीरे धीरे हासिये पर जा रही हैं. यही कारण है कि बिहार की प्रतिभा दूसरे राज्यों में जाकर पढाई कर रही है.

विगत दो वर्षों में बिहार के छात्रों के लिए रीढ़ की हड्डी कही जाने वाली बोर्ड की परीक्षा व्यवस्था ने पूरे देश में शर्मसार किया हैं.

पहले खुलेआम परीक्षा में नक़ल और फिर बिना परीक्षा में शामिल हुए स्टेट टॉपर बनने की घटना ने बिहार के उन होनहार छात्रों के गाल पर गहरा तमाचा मारा है जो वर्ष भर मेहनत करते है लेकिन परिणाम किसी और के हाथ में चला जाता है.

इस ख़ामी के बाद बोर्ड में व्यापक फेरबदल हुए उतार चढ़ाव के बाद एक बार फिर बोर्ड के सञ्चालन का जिम्मा स्वच्छ छवि और कड़क अधिकारी के हाथ सौपा गया. जिसका परिणाम देखने को भी मिला लेकिन अब लगता है कि एक बार फिर यह व्यवस्था बिगड़ने वाली हैं.

एक बार फिर मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं आयोजित हुई. अब मूल्याङ्कन की बारी है लेकिन शिक्षकों ने अपनी मांगों के कारण मूल्याङ्कन कार्य का बहिष्कार कर दिया है.

FIR की धमकी मिली लेकिन वे मूल्याङ्कन केंद्रों पर नही लौटें आख़िरकार DEO ने स्नातक योग्यताधारी प्रारंभिक विद्यालय यानि 1 से 8 तक के शिक्षकों से मैट्रिक और स्नातकोत्तर योग्यताधारी शिक्षकों से इंटर उत्तर पुस्तिका मूल्याङ्कन कराने का पत्र निर्गत कर दिया हैं.

एक बार फिर यह सोचने वाली बात है कि जो शिक्षक विगत कई वर्षों से 1 से 8 तक की कक्षाओं का संचालन करते आ रहे है वह मैट्रिक और इंटर की उत्तर पुस्तिका कैसे जांचेंगे.

बहरहाल इस विषय पर एक बार फिर सरकार को सोचने की जरुरत है जिससे यहाँ के छात्रों का भविष्य उज्जवल हो सकें.

छपरा: बिहार आई टी सेवा संघ के आह्वान पर प्रखंड सूचना प्रौद्योगिकी सहायक अपनी मांगों को लेकर 12 से 17 अप्रैल तक कला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे. तथा 24 अप्रैल को सामूहिक अवकाश पर रहते हुए मिशन कार्यालय का घेराव करेंगे. उक्त बातें अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही.

मुख्य मांगें

1. सेवा नियमितीकरण
2. प्रखंड सूचना प्रौद्योगिकी सहायक की योग्यता एवं कार्यक्षेत्र के अनुकूल पदनाम परिवर्तन
3. नियमितीकरण की प्रक्रिया पूरी होने तक कम से कम 40000 रूपया मानदेय तथा 15 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि का प्रावधान किया जाए.

सम्बंधित खबर: मांगों को लेकर आईटी प्रबंधक करेंगे चरणबद्ध आन्दोलन

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हरिकेश सिंह अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों और कर्मियों की कार्यशैली से परेशान दिख रहे है. कुलपति ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर कहा कि विश्वविद्यालय के कई पदाधिकारी और कर्मी अपने कार्य में लापरवाही और स्थिलता बरत रहे है. जिसके कारण छात्र हित में होने वाले निर्णयों में देरी हो रही है.

कुलपति ने साफ़ शब्दों में कहा कि छात्र हित को लेकर अगर उन्हें जेल भी जाना पड़े तो उसके लिए वे तैयार है. उन्होंने स्नातक प्रथम खंड की लंबित परीक्षाओं को जल्द कराने की अपने प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने का हक किसी को नहीं है. परीक्षा में देरी होने से कई छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में दाखिले नहीं मिल पा रहे है जो चिंतनीय विषय है. उन्होंने बीसीए, बीएड व बीटेक की परीक्षा की तिथि को जल्द ही घोषित करने की बात कही.

कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों ने पिछले साल ही कोर्ट में शीघ्र परीक्षा लेने का शपथ पत्र दिया गया था लेकिन आज तक परीक्षा नहीं ली गई. वही एकेडमिक कैलेंडर का भी पालन नहीं हो रहा है.

कुलपति ने कहा कि स्नातकोत्तर परीक्षा में सहयोग नहीं करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी. सभी से पहले स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. किसी को बख्शा नहीं जायेगा.

एक सवाल के जबाब में कुलपति ने कहा कि तीन-तीन वेबसाइट की बात संज्ञान में आई है. उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए जल्द ही एक वेबसाइट बनाने और उसे अप टू डेट करते हुए उसी के माध्यम से सूचनायें प्रकाशित करने की बात कही और विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों को निर्देश भी दिए.

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. प्रमेन्द्र रंजन सिंह, पीआरओ डॉ. केदार हरिजन, प्रो महेंद्र सिंह उपस्थित थे.

छपरा: आरएसए द्वारा जय प्रकाश महिला महाविद्यालय मुख्य द्वारा पर बुधवार को कुलपति, विज्ञान डीन प्रो अशोक कुमार, परीक्षा नियंत्रक एवं केन्द्राधीक्षक का पुतला दहन किया गया.

आरएसए द्वारा जारी विज्ञप्ति में कुलपति पर आरोप लगाते हुए कहा गया है कि स्नातोकोत्तर द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में छात्राओं से दुर्व्यवहार किया गया लेकिन कार्रवाई करने के बावजूद उन्हें संरक्षण दिया जा रहा है, जो कतई बर्दास्त नही किया जायेगा. संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि कुलपति के आये हुए तीन महीने से अधिक हो गये लेकिन सुर्ख़ियों में बने रहने के लिए रोज नई योजनाओं की घोषणा कर रहे है और छात्र हित का कोई काम नही कर रहे है.

जारी विज्ञप्ति में कहा कहा गया है कि कुलपति जल्द से जल्द विज्ञान डीन के खिलाफ कार्रवाई करें, नही तो उग्र आन्दोलन किया जायेगा.

पुतला दहन में मुख्य रूप से संयोजक विवेक कुमार विजय, सहसंयोजक मनीष पाण्डेय, वीवी अध्यक्ष अर्पित राज गोलू, छात्रा प्रमुख पिंकी कुमार, विशाल सिंह, रवि सिंह, ,महेश राम समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

छपरा: पीपा पुल पर बढती दुर्घटनाओं पर बुधवार को राजेंद्र स्टेडियम पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सूबे के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि पीपा पुल पर युवा लहरिया कट बाईक नही चलायें. पीपा पुल की सतह स्टील की है जो बालू होने की वजह से ज्यादा स्कीड करती है.

उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि पीपा पुल पर लहरिया कट बाईक नही चलायें. लहरिया कट बाईक चलाने के लिए नही बल्कि जाम से निपटने के लिए बनाया गया है.

बताते चलें कि नदी का जलस्तर कम होने के बाद और गाँधी सेतु पर यातायात का भार कम करने के लिए पीपा पुल का निर्माण किया गया है. जिसका उद्घाटन उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने किया था.

छपरा: आने वाले दिनों छपरा से थावे ट्रेन से यात्रा करने की सोंच रहे यात्रियों के इंतज़ार की घड़ियाँ और भी बढ़ सकती हैं. इस रूट पर परिचालन के लिए अभी तक रेलवे द्वारा कोई तिथि निर्धारित नहीं की गयी है. जिसके बाद रेलवे प्रशासन ने 13 अप्रैल को होने वाले उद्घाटन की तैयारियों को भी रोक दिया है.

ऐसे में यात्रियों को छपरा-थावे का सफ़र ट्रेन से एक बार फिर शुरू करने का इंतज़ार और लम्बा हो गया है. डीआरएम वाराणसी ने 13 अप्रैल को इसके उद्घाटन की बात कही थी, लेकिन अभी तक रेलवे ने इसकी तिथि निर्धारित नही की है. जिससे कल होने वाला उद्घाटन भी टल गया है.

बताते चलें कि इससे पूर्व पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा थावे रेलखंड का आमान परिवर्तन का काम पूरा होने के बाद इन दोनों स्टेशनों के बीच ट्रेनों का परिचालन 31 मार्च को निर्धारित किया गया था. लेकिन निर्धारित तिथि से पहले ही उसे रद्द कर दिया गया था.

इस सम्बन्ध में अशोक कुमार ने बताया कि रेलवे द्वारा इसकी तिथि निर्धारित होते ही छपरा-थावे के बीच ट्रेनों का आवागमन शुरू कर दिया जाएगा.

 छपरा: सारण के विभिन्न प्रखंडो से राजधानी पटना पहुँचने को लेकर आम जनता की सुविधा के लिए राज्य सरकार ने खजाना खोल दिया है. सूबे के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने 494 करोड़ रूपये की लागत से सड़क और पुल-पुलियों के निर्माण का कार्यारम्भ किया.
इस दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता ने जो जिम्मेवारी दी है उसे पूरा करने के लिए सरकार कृत संकल्पित है. सारण जिले से हमारा और हमारे पिता का एक अलग ही अपनत्व है. छपरा ने हमेशा से ही हमें प्यार दिया है और अब हमारा कर्तव्य बनता है कि हम अब यहाँ की जनता के लिए कुछ करें. सरकार ने पिछले 16 माह के छोटे से  कार्यकाल के दौरान अपने कार्यो की बदौलत छपरा के सड़को के विकास को लेकर 494 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की हैं. जिससे पुरे जिले में सड़कों  का जाल बिछेगा.
तेजस्वी यादव ने कहा कि छपरा के लिए ऐतिहासिक दिन है. सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते हुए सरकार अपने वादे पूर्ण करने में जुटी है.  उन्होंने जिले की सडको के लिए बनायीं गयी कार्ययोजना की जानकारी देते हुए कहा कि जिले में 2020 तक 356 किलोमीटर की सड़को को अपडेट करने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमे से 217 किलोमीटर की सड़को को अपग्रेड किया जा रहा है. इसके अलावे जिले के 190 किलोमीटर स्टेट हाईवे में से 160 किलोमीटर सडको को अपडेट किया गया है. बाकि बचे 30 किलोमीटर की सड़कों को भी इस वित्तीय वर्ष में अपडेट करने की योजना बने गयी है.
उन्होंने कहा कि जिले में 3 आरओबी निर्माण को लेकर योजना बनी है. जिसमे छपरा कचहरी से मशरख, गोल्डनगंज से बड़ा गोपाल और मशरख से शामकौरिया शामिल है. इसके अलावे 250 करोड़ रूपये की लगत से डबल देकर फ्लाई ओवर का निर्माण गाँधी चौक से जिलाधिकारी सभागार तक बनाये जाने के लिए प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया है.
उन्होंने कहा कि सरकार विकास के प्रति समर्पित है और सभी सकारात्मक भाव से इसमें सहयोग करें. उन्होंने केंद्र सरकार से बिहार की जनता से किये गये वादों को पूरा करने की मांगी की. जिससे की राज्य का और छपरा का विकास किया जा सकें.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे परिवहन मंत्री चंद्रिका राय ने कहा कि आज सारण वासियों के लिए ऐतिहासिक दिन है. सोलह महीने के कार्यकाल के अंदर ही एक विकास के विजन के साथ उपमुख्यमंत्री कार्य कर रहे है. 
इस अवसर पर सरकार के भूतत्व एवं खनन मंत्री मुनेश्वर चौधरी, छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता, अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी, मांझी विधायक विजय शंकर दुबे, विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव, मढ़ौरा विधायक जितेंद्र राय,सोनपुर विधायक रामानुज प्रसाद, तरैया विधायक मुंद्रिका राय, बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह, राजद जिलाध्यक्ष जिलानी मोबिन, कांग्रेस जिलाध्यक्ष कामेश्वर सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजु  के साथ साथ प्रधान सचिव पथ निर्माण विभाग, जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद, पुलिस अधीक्षक अनुसुइया रण सिंह साहू आदि मौजूद थे. 
 

छपरा: छपरा आरा नदी पुल का उद्घाटन आगामी 11 जून को किया जायेगा और इसी के साथ ही पहलेजा दीघा रेल सह सड़क पुल का भी उद्घाटन किया जायेगा. उक्त बातें सूबे के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि सूबे की राजधानी से जोड़ने में छपरा आरा पुल और पहलेजा दीघा सड़क पुल लाइफ लाइन की तरह काम करेगा. दोनों पुल का कम लगभग पूरा हो चूका है विभाग को निर्देश दे दिए गये है जिसके अनुसार 11 जून को दोनों पुल का उद्घाटन किया जायेगा. उद्घाटन तिथि को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नितीश कुमार अपने रेल मंत्री के कार्यकाल के दौरान पहलेजा दीघा पुल की शुरुआत की थी.

पूर्वमुख्यमंत्री लालू यादव ने भी अपने रेल मन्त्री के कार्यकाल के दौरान पहलेजा दीघा पुल पर सड़क पुल बनाने की सौगात दिया था. पहलेजा दीघा पुल निर्माण में दोनों ही लोगो का अहम् योगदान रहा है और 11 जून को ही लालू यादव जी का जन्मदिन भी है तो इससे बेहतर जन्मदिन का उपहार और क्या हो सकता है. उन्होंने इसे जन्मदिन का तोहफ़ा और राज्य को सौगात बताया.

 छपरा: शहर के पश्चिमी छोड़ ब्रह्मपुर में विगत दिनों हुयी आगलगी की घटना के बाद रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा अग्नि पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया. सोसाइटी के सदस्यों द्वारा 11 अप्रैल को घटित अग्निकांड में 6 पीड़ित परिवार के बीच टेंट, बाल्टी, चादर और बर्तन उपलब्ध कराया गया. इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव और सदर प्रखंड के अंचल पदाधिकारी विजय कुमार सिंह मौजूद थे. सामान को देती रेड क्रॉस की सचिव जीनत ज़रीन मसीह तथा साथ में सदर C.O.छपरा विजय कुमार सिंह.