मंटू सिंह बने जदयू जिलाध्यक्ष, लगा सांगठनिक चुनाव में जबरदस्ती का आरोप

छपरा: जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष पद को लेकर आयोजित सांगठनिक चुनाव हंगामे के साथ संपन्न हुआ. सोमवार को स्थानीय चन्द्रावती ऑडिटोरियम में आहूत चुनाव को लेकर सुबह से ही डेलिगेट पहुँच चुके थे. सभी की उपस्थिति के बाद दस बजे से चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई. डेढ़ घंटे के निर्धारित समय में जिलाध्यक्ष पद के लिए तीन लोगों ने नामांकन किया जिसमे पूर्व विधायक कृष्ण कुमार उर्फ़ मंटू सिंह, तपेश्वर सिंह एवं एक अन्य शामिल थे.

चुनाव द्वितीय सत्र में जाँच प्रक्रिया के साथ ही हल्ला-गुल्ला शुरू हो गया. शांतिपूर्ण ढंग से चल रही चुनाव प्रक्रिया में एक उम्मीदवार द्वारा दुसरे उम्मीदवार पर आरोप लगते हुए कहा गया कि चुनाव के मुख्य निर्धारक डेलिगेट सभा कक्ष में मौजूद थे. लेकिन सोची समझी साजिश के तहत हंगामा शुरू करते हुए चुनाव को असफल बनाने का प्रयास किया गया साथ ही सम्बंधित कागजात भी फाड़ दिए गये. तपेश्वर सिंह  ने पूर्व विधायक मंटू सिंह पर चुनाव में जबरदस्ती कागजात को फाड़ने एवं डेलिगेट के साथ जोर जबरदस्ती करने का आरोप लगाया.

हालाँकि जदयू के जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता सत्यप्रकाश यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि सर्व सम्मति से जदयू जिलाध्यक्ष के पद पर कृष्णा कुमार उर्फ़ मंटू सिंह को जिलाध्यक्ष चुना गया है. सांगठनिक चुनाव को लेकर चुनाव प्रभारी मंजीत सिंह ने चुनाव के ऊपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पुरे प्रकरण से राज्य कमिटी को अवगत कराते हुए पुनः चुनाव की अनुशंसा की जाएगी. सांगठनिक चुनाव के मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह, बैजनाथ सिंह विकल सहित सैकड़ो प्रखंड एवं नगर के जदयू कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.

 

0Shares
A valid URL was not provided.