छपरा: उत्तरी कश्मीर के उरी स्थित आर्मी बेस कैम्प में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में जय हिन्द संगठन के युवा कार्यकर्ताओं ने शहर के नगरपालिका चौक पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला फूंक कर अपना विरोध जताया. कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा हुए कायराना हमले में मारे गए 17 भारतीय सैनिकों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए घटना की कड़ी निंदा की.
जय हिन्द संगठन के भार्गव सिंह ने कहा कि यह हमला पाकिस्तान प्रायोजित है और भारत सरकार को अविलंब इस हमले की जवाबी कारवाई करते हुए पाकिस्तान को करारा जवाब देना चाहिए.
संगठन के कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार से भी हमले में शहीद हुए बिहार बटालियन के जवानों के परिजनों को जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग की. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय के नारे लगाये. प्रदर्शन में संगठन के लोगों के साथ-साथ स्थानीय युवक भी शामिल हुए.