लोकसभा चुनाव : 80 पर लगा सीसीए  268 थाना बदर एवं 12 असामाजिक तत्वों को किया गया है जिला बदर

लोकसभा चुनाव : 80 पर लगा सीसीए  268 थाना बदर एवं 12 असामाजिक तत्वों को किया गया है जिला बदर

लोकसभा चुनाव : 80 पर लगा सीसीए  268 थाना बदर एवं 12 असामाजिक तत्वों को किया गया है जिला बदर

बदर किए गए थाना में सदेह उपस्थित होकर हाजिरी नहीं लगाने वाले दो अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर जिला दंडाधिकारी के न्यायालय में किया गया पेश, दो-दो लाख के बंध-पत्र एवं शपथ पत्र प्राप्त कर सशर्त दी गई जमानत

Chhapra: आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक सारण छपरा के द्वारा बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम, 2024 की धारा 3 के तहत आज तक कुल 307 प्रस्ताव प्राप्त हुए।

जिसके आलोक में सारण जिला अंतर्गत 268 सक्रिय अपराध कर्मियों को थाना बदर एवं 12 सक्रिय अपराध कर्मियों को जिला बदर करते हुए विभिन्न थाना में सदेह उपस्थित होकर हाजिरी लगाने हेतु जिला दंडाधिकारी, सारण, छपरा द्वारा निर्देशित किया गया।

इसी क्रम में मशरख थाना अंतर्गत 2 अपराध कर्मियों द्वारा अपने बदर किए गए थाना में सदेह उपस्थित होकर हाजिरी नहीं लगाए जाने की स्थिति में उक्त दोनों अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर जिला दंडाधिकारी के न्यायालय में पेश किया गया।

गिरफ्तार अपराधकर्मियों से जमानत के रूप में दो-दो लाख का बंध-पत्र एवं शपथ पत्र प्राप्त कर इस शर्त के साथ छोड़ा गया है कि वह अपने-अपने बदर किए गए थाना में आज से ही सदेह उपस्थित होकर प्रतिदिन हाजिरी लगाना सुनिश्चित करेंगे।

इसके अतिरिक्त वैसे 13 अन्य अपराधकर्मी , जो अपने-अपने बदर किए गए थाना में हाजिरी नहीं लगा रहे हैं, के विरुद्ध वारंट जारी करते हुए संबंधित थाना अध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि अपराध कर्मियों को अविलंब गिरफ्तार कर जिला दंडाधिकारी के न्यायालय में प्रस्तुत करेंगे।

जिला प्रशासन सारण, लोकसभा आम चुनाव 2024 में शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ मतदान तथा मतगणना हो, इसके लिए हमेशा प्रयासरत है। जिला प्रशासन द्वारा लोकसभा आम चुनाव 2024 में किसी भी अपराध कर्मी द्वारा बरती गई अनियमितता या लापरवाही को बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करेगी।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें