छपरा: जिले के पचरुखी उच्च विद्यालय के प्रभारी सुजीत कुमार को माध्यमिक शिक्षक संघ सारण के लिए संयुक्त सचिव बनाया गया है. संघ के मुख्य चुनाव आयुक्त जनार्दन सिंह द्वारा पटना संघ भवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें निर्वाचन पत्र दिया गया. शिक्षक संघ के राज्य सचिव केदारनाथ पाण्डेय द्वारा संजीव कुमार को त्रैवार्षिक सांगठनिक चुनाव के तहत इस प्रमाण पत्र को दिया गया.
इस मौके पर संघ के शत्रुघ्न सिंह सहित विद्यालय के सभी शिक्षकों ने संजीव कुमार को बधाई दी है.