छपरा: शहर में बढ़ रही जाम की समस्या से आम लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन ने छपरा के विभिन्न हिस्सों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान गांधी चौक से लेकर पुलिस लाइन के बीच खड़े बालू लदे ट्रैक्टर एवं टैम्पू को सड़क से हटाने का निर्देश दिया गया, वहीं शहर के नगरपालिका चौक, थाना चौक तथा डाकबंगला रोड के बीच अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाकर सड़क किनारे अवैध रूप से लगे दर्जनों दुकानों को हटाया गया.
इस अभियान का नेतृत्व कर रहे सदर सीओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार शहर को अतिक्रमण से मुक्त कराने का अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत सड़क के किनारे खड़े बड़े वाहनों को हटाने के साथ-साथ कई दुकानों को भी हटाने की कारवाई की गई है. उन्होंने बताया कि यह अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा.