छपरा: उरी में सेना पर हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों को रिबेल के छात्रों ने अश्रुपूर्ण श्रधांजलि दी. स्थानीय संस्थान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर दो मिनट का मौन रखा और मोमबत्ती जलाई. साथ ही इस घटना की कड़ी निंदा की. उरी में सनिकों पर हुए हमले को लेकर छात्रों ने प्रधानमंत्री से इस कायराना हमले के लिए पाकिस्तान को सबक सिखाने का आह्वान किया.
छात्रा अर्शी जमील ने घटना पर विरोध जताते हुए कहा कि पाकिस्तान कायर देश है. अगर उसके पास हिम्मत है तो वो सीधे-सीधे लड़ाई करे. वही प्रबंध निदेशक विक्की आनंद ने कहा कि घटना के पीछे की आंतरिक शक्तियों की पहचान जरुरी है. घाटी में इस कार्य को वैचारिक समर्थन देने वाले लोगों को सजा देना होगा. संस्थान के भंवर किशोर ने कहा कि भारतीय जेलों में बंद आतंकियों के खिलाफ जल्द से जल्द स्पीडी ट्रायल चला कर फांसी की सजा सुनाएं.