#LokSabhaElection2024: पाँचवे चरण के मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध

#LokSabhaElection2024: पाँचवे चरण के मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध

Chhapra: लोकसभा आम चुनाव- 2024 के पंचम चरण के मतदान को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न करवाने के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। 

इसके लिए सभी बूथों पर पर्याप्त सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। अधिकतर बूथों पर केन्द्रीय अर्धसैनिक बल अथवा BSAP बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।  संवेदनशील बूथों की गतिविधि की जांच कैमरे की वेब- कास्टिंग के माध्यम से की जा रही है।

बूथों पर प्रतिनियुक्ति के अलावा विभिन्न स्तर पर चलन्त दस्ते बनाये गए हैं, जिनमें भारी संख्या में बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जैसे की सेक्टर, जोनल, सुपर जोनल, बाइक गश्ती, QRT आदि | सभी दलों को निर्देशित किया गया है कि किसी भी व्यक्ति द्वारा चुनाव के दौरान कोई भी व्यवधान उत्पन्न करने की स्थिति में द०प्र०स० की सुसंगत धाराओं के तहत तुरंत निरुद्ध कर लिया जाय |

जिला पदाधिकारी, सारण द्वारा सम्पूर्ण जिलान्तर्गत द० प्र०स० की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा आदेश पारित किया गया है। अपराध करने की मंशा से 5 या उससे अधिक संख्या में व्यक्ति एक जगह एकत्रित नहीं हो सकते हैं। जिलान्तर्गत विभिन्न स्थलों पर चेकपोस्ट बनाये गए हैं, जहाँ सघन वाहन चेकिंग की जाएगी | घुडसवार दस्ता, नाव गश्ती दस्ते एवं बम निरोधक दस्ते की भी तैनाती की गई है। जिन व्यक्तियों के विरुद्ध द०प्र० स० की धारा-107/110 के तहत निरोधात्मक बंधपत्र भरवाया गया है, उनके द्वारा चुनाव के दौरान किसी भी विधि-विरुद्ध कार्य में शामिल होने पर न केवल प्राथमिकी दर्ज की जाएगी बल्कि बंधपत्र की राशि भी वसूली जाएगी |

जिन व्यक्तियों के विरुद्ध जिला दंडाधिकारी द्वारा नये CCA अधिनियम के तहत थाना बदल अथवा जिला बदल का आदेश पारित किया गया है, उन्हें मतदान का पूरा दिन आवंटित थाने में ही व्यतीत करना होगा | केवल हाजिरी बनाकर लौट नहीं सकते हैं। इसका उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों की तुरंत गिरफ़्तारी कर ली जाएगी | हालाँकि ये व्यक्ति सुबह में अपना मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं, जिसे सम्बंधित थाना सुनिश्चित कराएँगे |

पुरे जिलान्तर्गत किसी भी प्रकार का अस्त्र, शस्त्र का प्रदर्शन या उसे लेकर घूमना पुर्णतः वर्जित है । इसके उल्लंघन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी |

मतदान के समय जिले में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। मतदाताओं को किसी भी प्रकार का भय, प्रलोभन दिये जाने वालो पर सख्त कार्रवाई की जाएगी | उपरोक्त निर्देशों का कहीं भी उल्लंघन होने पर जिला कंट्रोल रूम न0-06152-231235, 06152-231236, 06152-231237, 06152-231238, 06152-231239, 06152-231240 पर सूचित कर सकते हैं | उपरोक्त के अतिरिक्त कोई भी audio/video को पुलिस कंट्रोल रूम की व्हाट्सएप न0- 9031036406 पर भी भेज सकते हैं।

सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि बूथ पर प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों एवं सुरक्षा बलों के निर्देशों का पालन करें | मतदान केंद्र पर व्यवस्थित रूप में कतार में खड़े होकर शांतिपूर्ण माहौल में ज्यादा-से-ज्यादा की संख्या में आकर अपना मताधिकार का प्रयोग करें ।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें