छपरा: शहर के गांधी चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में बुधवार की सुबह आग लग गयी. आग लगने से आसपास अफरा तफरी मच गयी. मौके पर पहुंची अग्निशमन दल ने घंटों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. स्थानीय लोगों द्वारा आग शॉर्ट सर्किट से लगी बताई जाती है. हालांकि आग लगने के कारणों की सही जानकारी जांच के बाद ही पता चल सकेगी.

घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह के करीब 8 बजे PNB शाखा के रौशनदानी से धुआं निकलते देखा गया. जिसपर तुरंत अग्निशमन विभाग को फोन कर गाड़ी बुलाई गई. साथ ही बैंक के कर्मी को फोन किया गया. जिसपर मुख्य द्वारा का ताला खोला गया. ताला के खुलते ही पूरा बैंक परिसर धुंआ धुंआ दिख रहा था. अग्निशमन दल ने तुरंत पानी की बौछार शुरू कर दिया.

लेकिन मुख्य द्वार संकीर्ण और बैंक में खिड़की और रौशनदार के इक्का दुक्का रहने से धुंआ मुख्य द्वार से बाहर निकल रहा था. जिससे अंदर कुछ ना दिखाई दे रहा था और ना ही कोई प्रवेश कर पा रहा था. आग की भयावहता को देखते हुए अग्निशमन प्रभारी द्वारा तुरंत एक और अग्निशमन वाहन मंगाया गया.

दोनों गाड़ी की सहायता से अग्निशमन प्रभारी खुद आग बुझाने में जुटे थे. लेकिन आग पर काबू पाना काफी कठिन था. अग्निशमन प्रभारी ने बताया कि बैंक में आग लगी है. भीतर खिड़की और रौशनदार के नही रहने के कारण पूरा धुँआ मुख्य दरवाजे से बाहर निकल रहा है. जिससे अंदर प्रवेश करने में कठिनाई हो रही है. मगर पूरी सक्रियता के साथ जल्द से जल्द आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है.

उधर बैंक की शाखा प्रबंधक कीर्ति किरण ने बताया कि आग लगने का कारण आग बुझने के बाद ही पता चल सकेगा.

छपरा: राष्ट्रीय सेवा योजना जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के द्वारा सड़क सुरक्षा के अंतर्गत जन जागरूकता कार्यक्रम के दूसरे दिन एक जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. रैली जेपीएम कॉलेज परिसर से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्ग नगरपालिका चौक, थाना चौक होते हुए जेपीएम कॉलेज परिसर में जाकर समाप्त हुई.

रैली का नेतृत्व जेपीयू के प्रभारी एनएसएस समन्वयक प्रोफेसर हरिश्चंद्र यादव ने किया. इस अभियान में यातायात के पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिसकर्मियों का पूरा सहयोग मिला और सभी स्वयंसेवको ने जनता को यातायात के सभी नियम से बातचीत कर अवगत कराया. नगरवासियों को मुख्य रुप से निम्न बातों पर ज्यादा ध्यान देने की अपील की गई. सफर करते वक्त हेल्मेट का जरूर उपयोग करें. चार पहिया वाहन चलाने के समय सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करें, मोटरसाइकिल पर दो से ज्यादा व्यक्ति ना बैठें, नए युवाओं से अपील की गई कि मोटरसाइकिल चलाते वक्त फोन और इयर फोन का इस्तेमाल बिल्कुल ना करे.

अभियान में मुख्य रुप से डाक्टर रेखा श्रीवास्तव कार्यक्रम अधिकारी जे पी एम कॉलेज एवं जय प्रकाश विश्वविद्यालय, मंटू कुमार यादव, प्रीति कुमारी एवं रासेयो स्वयंसेवको में रणजीत कुमार, प्रिंस कुमार, अनीषा कुमारी,आलोक कुमार, मनीषा कुमारी, आर्या श्री, ट्विंकल कुमारी,अमृत भक्त, नीतू कुमारी, ममता कुमारी आदि उपस्थित थे.

नगरा: नगरा बाजार समीप कादीपुर गांव में मंगलवार की दोपहर आगलगी से 15 कट्ठा गेंहू का फसल जलकर राख हो गया. उक्त गांव के मो तूफानी, ललन महतो और नंदलाल प्रसाद का फसल जलकर राख हो गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी ने बीड़ी व सिगरेट पीकर फेंका था. ग्रामीणों ने पम्पिंग सेट चला कर आग बुझाया. मौके पर पहुंचे सीओ अरविंद प्रसाद सिंह, एसआई नंदलाल प्रसाद ने पीड़ितों को सहयोग की बात कही.

छपरा: जिले में विभिन्न आपदाओं में मृत व्यक्तियों के आश्रितों को 4 लाख प्रति आश्रित की दर से 15 आश्रितों के बीच 60 लाख रुपये का चेक जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने वितरण किया.  

जिलाधिकारी ने बताया कि बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के अधिसूचना के आलोक में सारण जिलान्तर्गत विभिन्न आपदाओं (प्राकृतिक अथवा स्थानीय प्रकृति) में मृत व्यक्तियों के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान की राशि के रुप में 4 लाख प्रति आश्रित दिया जाता है.

आश्रितों में राजेश राम, बनियापुर, मीरा देवी, सदर, छपरा, मु0 मीना देवी, मढ़ौरा, राजकिशोर राय, विजय राय, मढ़ौरा, जितन दास, परसा, ललन दास, परसा, पुलिस महतो, सोनपुर, अनिता देवी, सोनपुर, नंदलाल, पानापुर शामिल है. जिन्हें 4-4 लाख का चेक एवं ग्राम मुरली, तरैया के सुरेन्द्र प्रसाद को गैस रिसाव की कारण मृत उनकी पत्नि एवं तीन बच्चों के लिए 16 लाख रुपये का चेक अनुग्रह अनुदान राशि के रुप में दिया गया.

इस अवसर पर अपर समाहर्ता अरुण कुमार, जिला योजना पदाधिकारी एवं जिला आपदा प्रबंधन विभाग के प्रकाश पाण्डेय, रविश चन्द गुप्ता, नितेश कुमार उपस्थित थे.

छपरा: SCERT के द्वारा ODL प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे द्वितीय सेमेस्टर के प्रशिक्षणार्थियों के बाह्य मूल्याङ्कन की तिथि की घोषणा कर दी गयी हैं.

SCERT के STF सदस्य अनिल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जिले में SBP-1 द्वितीय समेस्टर के बाह्य मूल्यांकन के तिथि की घोषणा SCERT द्वारा किया गया है. जिंसके अनुसार

दिनांक 19.04.2017 को

1.डायट सोनपुर
2. बी.आर.सी सोनपुर
3. म.वि.छतर छपरा दिघवारा
4. म.वि.अरविन्द नगर दरियापुर
5. राम जयपाल उच्च वि. खानपुर दरियापुर
6. बी.आर.सी.परसा (क.म.वि परसा) 7.उत्क.उच्च वि.बनकेरवा भाव परसा 8.म.वि.फुलवरिया मकेर 9.बी.आर.सी.अमनौर 10.बी.आर.सी.मढौरा 11.म.वि.सिसवा रसुलपुर मढौरा

दिनांक :- 20.04.2017

1.बी.आर.सी.तरैया 2.क.म.वि.तरैया 3.म.वि.चैनपुर चरिहारा मशरक 4.बी.आर.सी.पानापुर 5.म.वि.धेनुकी पानापुर
6. बी.आर.सी.गरखा 7.बी.आर.सी.इसुआपुर 8.म.वि.पुछरी बनियापुर
9. बी.आर.सी.बनियापुर
10. म.वि.बनियापुर बालक
11. शिवनंदन बालदेव उच्च वि. घनांव बनियापुर

दिनांक 21.04.2017

1.बी.आर.सी.छपरा सदर
2. सारण एकेडमी छपरा 3.बी.आर.सी.नगरा 4.म.वि.मंगोलापुर मठिया जलालपुर 5.म.वि.विशुनपुरा जलालपुर
6. उत्क.म.वि.धमसर लहलादपुर 7.म.वि सेमरिया पूर्व 8.बी.आर.सी.मान्झी
9.कन्या म.वि.मान्झी 10.उत्क.म.वि. चनचौरा एकमा
11. प्र. वि.एकमा मठिया पर मूल्याङ्कन कार्य किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि द्वितीय समेस्टर के सभी प्रशिक्षु को अपने-अपने सम्बन्धित केंद्र पर निर्धारित तिथि को अपने लर्निग प्लान , विद्यालय आधारित गतिविधि, एक्शन रिसर्च और विद्यालय उन्नयन योजना के साथ उपस्थित रहें.

छपरा: गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है और अप्रैल माह से ही इसका प्रकोप बढ़ गया है. एक तरफ जहां दिन में चिलचिलाती धूप से लोगों का हाल-बेहाल कर रही है, वहीं दोपहर के वक़्त बहते तेज हवाओं से सड़कों पे उड़न वाली धूल ने लोगों की मुश्किलें और भी बढा दी है.

दिन चढ़ते ही लोगों को तेज व चिलचिलाती धूप का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार को शहर का तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया. अप्रैल माह में गर्मी के बढ़ते प्रकोप से आने वाले दिनों में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

झुलसा देने वाली धूप से बचने के लिए लोग पेड़ की छांव का सहारा लेते दिखे तो कोई इस गर्मी से बचने के लिए स्टाल पर जूस पीते दिख रहे हैं. हालांकि शाम ढलने के साथ तापमान में भी थोड़ी गिरावट ज़रूर हो रही है जिससे लोगों को इस गर्मी से हल्की राहत ज़रूर मिल रही है. सुबह के समय ठंडी हवाओं से राहत मिल रही है. गर्मी के बढ़ने का यही आलम रहा तो मई-जून में तापमान नए रिकॉर्ड छुएंगे.   

[ditty_news_ticker id=”18982″]

छपरा: आगामी 13 अप्रैल को राजेन्द्र स्टेडियम में भारत सरकार के एपिड योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजनो को सहायक उपकरण का वितरण हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें वर्ष 2016 में चयनित दिव्यांगजनो को सहायक उपकरण उपलब्ध कराया जायेगा.

जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने कहा कि शिविर में केन्द्रीय कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी भी उपस्थित रहेंगे. दिव्यांगजनो एवं उनके अभिभावक की बड़ी संख्या को ध्यान में रखते हुए विधि-व्यवस्था संधारण करने हेतु दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल की प्रतिनिुयक्ति की गयी है, जो हर हाल में शांति व्यवस्था बनाये रखेंगे.

आयोजन की विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में उपविकास आयुक्त सुनिल कुमार, मोबाईल नं0 9431818362 एवं अपर पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण कुमार मोबाईल नं0 9431210855 को दी गयी है. जिन्हें विधि-व्यवस्था से संबंधित कोई भी सूचना उनके मोबाईल नं0 पर दिया जा सकता है.

दिव्यांगजनो को लाने वाले वाहनो की पार्किंग की व्यवस्था राजकीय बालिका इंटर काॅलेज छपरा के परिसर में की गयी है. कार्यपालक पदाधिकारी नगर निगम, छपरा को पीने का शुद्ध जल एवं सफाई की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.

छपरा: सूबे के दूरस्थ जिले से राजधानी पटना अधिकतम 5 घंटे में पहुँचने के मद्देनजर पथ निर्माण विभाग के द्वारा सारण जिलान्तर्गत 

स्वीकृत पथों और पुल, पुलियों के निर्माण कार्य का उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव कार्यारम्भ करेंगे. स्थानीय राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री 21 पथों और 5 पुल, पुलियों के निर्माण का कार्यारम्भ करेंगे.

कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार सरकार के परिवहन मंत्री चन्द्रिका राय करेंगे. वही खान एवं भूतत्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी मुख्य अतिथि होंगे.

छपरा: थावे शक्तिपीठ में दर्शन करने वालों के लिए अच्छी खबर है. अब रेल के माध्यम से थावे पहुँच कर माँ थावेवाली के दर्शन किये जा सकेंगे.

छपरा-मशरख-थावे रेलखंड पर आमान परिवर्तन के बाद 13 अप्रैल से सवारी गाड़ी का परिचालन शुरू हो सकती है. रेलखंड के उद्घाटन की तैयारियां पूरी की जा चुकी है. फिलहाल इस रेलखंड पर मालगाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है. 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

सूत्रों की माने तो इस रेलखंड का उद्घाटन 13 अप्रैल को हो सकता है. जिसे लेकर छपरा कचहरी स्टेशन पर तैयारियां शुरू भी हो चुकी है. छपरा से मशरख-थावे रेलखंड पर फिलहाल मशरख तक ट्रेनें चल रही है. अब थावे तक भी यात्री इस रेलखंड से यात्रा कर सकेंगे. इस रेलखंड पर आने वाले स्टेशनों से यात्रा करने वालों को फिलहाल छपरा या सीवान से ट्रेनें पकड़नी पड़ती थी. लेकिन अब इस रेलखंड से भी कई लम्बी दूरी की ट्रेनें चलाने की रेलवे की योजना है.

नई दिल्ली: पाकिस्तान में सोमवार को पूर्व भारतीय नौसैनिक कुलभूषण जाधव को मौत की सजा सुनाई गई है. कुलभूषण जाधव पर पाकिस्तान में जासूसी करने का आरोप था. कुलभूषण जाधव को पिछले वर्ष 3 मार्च को बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया गया था.

कुलभूषण जाधव के खिलाफ आतंकवाद और विध्‍वंस का आरोप लगाया गया था. प्रांतीय बलूचिस्तान सरकार द्वारा दर्ज प्राथमिकी में उन पर ये आरोप लगाए गए थे. जाधव को ईरान से पहुंचने के बाद बलूचिस्तान में कथित तौर पर गिरफ्तार किया गया था.

पाकिस्तान ने जाधव पर देश में ‘विध्वंसकारी गतिविधियों’ की साजिश रचने का आरोप लगाया. क्‍वेटा के आतंकवाद निरोधक विभाग ने जाधव के खिलाफ मामला दर्ज किया था. जाधव को रिसर्च ऐंड अनैलेसिस विंग (रॉ) का एजेंट होने के आरोप में बलूचिस्तान के चमान इलाके से गिरफ्तार किया था. चमान अफगानिस्तान की सीमा से सटा है.

पाकिस्तानी सेना ने जाधव का इकबालिया बयान जारी किया था जिसमें कथित रूप से कहा गया कि जाधव भारतीय नौसेना के सेवारत अधिकारी हैं. भारत ने माना था कि जाधव सेवानिवृत नौसेना अधिकारी हैं, लेकिन उसने इस आरोप का खंडन किया है कि वह सरकार से किसी भी रूप में जुड़े थे.

कुलभूषण जाधव की मौत की सजा को मंजूरी देने के कुछ घंटे बाद भारत ने फैसला किया कि वह उन एक दर्जन पाकिस्तानी कैदियों को रिहा नहीं करेगा. इन्हें बुधवार को उनके वतन भेजा जाना था. आधिकारिक सूत्रों ने यहां कहा कि सरकार का मानना है कि पाकिस्तानी कैदियों को रिहा करने का यह सही समय नहीं है. कैदियों को भारत और पाकिस्तान द्वारा जेलों में बंद एक दूसरे के नागरिकों को सजा पूरी होने के बाद उनके देशों में वापस भेजने की परंपरा के तहत रिहा किया जाना था.

कुलभूषण जाधव को सजा ए मौत से नाराज भारत ने आज कहा कि अगर पाकिस्तान कानून और न्याय के मौलिक नियमों का पालन किये बिना मौत की सजा देता है तो इसे सुनियोजित हत्या कहा जाएगा.

छपरा: जिले में इन दिनों अगलगी की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है. गर्मी और तेज पछुआ हवाओं के चलने से छोटी से चिंगारी भयानक रूप लेते हुए फसल और घर को अपने चपेट में ले ले रही है.

ऐसे में अग्निशमन विभाग की जबाबदेही भी बढ़ गयी है. प्रतिदिन अग्निशमन वाहन शहर की सड़कों पर आते जाते देखे जा सकते है. अग्निशमन कर्मियों को घटनास्थल पर पहुँचने की हड़बड़ी होती है. ऐसे में सड़क पर लगा जाम उनकी राह में बाधा उत्पन्न करता है. कर्मियों को आग के साथ साथ सडकों पर लगने वाले जाम से भी जूझना पड़ रहा है.  

सोमवार को भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब थाना चौक से भगवान बाजार की ओर जा रहा अग्निशमन वाहन घंटों जाम में फंसा रहा. अग्निशमन वाहन के चालक समेत पुलिसकर्मी जाम से निकलने की कोशिश करते दिखे. उस वक़्त शहर में आंगनवाड़ी सेविकाओं की रैली निकली थी. काफी मशक्कत के बाद वाहन को जगह मिल सका.

सड़कों पर लगने वाले जाम के चलते अग्निशमन वाहनों को घटनास्थल पर पहुँचने में होने वाली देरी से उन्हें स्थानीय लोगों के गुस्से से जूझना पड़ता है. ऐसे में जब कभी भी आप सड़क पर वाहन चला रहे हो तो आपको चाहिए कि अग्निशमन वाहन को रास्ता देते हुए उनके लिए मार्ग को खाली करने की कोशिश करें.

जाम में फंसा अग्निशमन वाहन   

भागलपुर: भागलपुर जिला के सुल्तानगंज और बाथ थाना इलाके में सोमवार की दोपहर अचानक लगी आग में 106 घर जलकर नष्ट हो गये और एक बच्चे की झुलसकर मौत हो गयी. अपर समाहर्ता भवेश मिश्र ने बताया कि कुमैठा-नवटोलिया गांव में अचानक लगी आग में 100 घर जलकर नष्ट हो गए जबकि एक 18 महीने बच्चे राजा की झुलसकर मौत हो गयी तथा चार अन्य व्यक्ति झुलसकर जख्मी हो गये.

उन्होंने बताया कि सुल्तानगंज थाना अंतर्गत तिलकपुर गांव में अचानक लगी आग में 6 घर जलकर नष्ट हो गये. भवेश ने बताया कि दोनों अगलगी की घटना रसोई में लगी आग के कारण घटी और इसमें लाखों रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी है. उन्होंने बताया कि प्रभावित गांवों में राहत कार्य जारी है मृतक के परिजन को अनुग्रह अनुदान के तौर पर चार लाख रुपये दिये जायेंगे.