मढ़ौरा: प्रखंड के अवारी गांव मे सोमवार की अहले सुबह बिजली की करंट लगने से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गयी.
मृतक रामप्रयाग सिंह का 35 वर्षीय पुत्र भैरो सिंह बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार सुबह दैनिक दिनचर्या में चपाकल चलाने जैसे ही गया की अर्थ के जरिये आई बिजली की करंट का झटका लगा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही गाँव का माहौल ग़मगीन हो गया.
A valid URL was not provided.