नगरा: प्रखंड के कादीपुर पंचायत के बन्नी गांव स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के सुनहरा सपना केंद्र के निरीक्षण के दौरान बैंक के वित्तिय सलाहकार अजीत कुमार राय ने कहा कि इन छोटे-छोटे बैंक शाखाओं द्वारा गांवो में ही वित्तिय सुविधाएं ग्राहकों दे दी जा रही है.
ग्राहक देश-विदेश से रुपया तो मंगा रहे है साथ ही बीमा एवं पेंशन की भी सुविधा उपलब्ध हैंकिसान क्रेडिट कार्ड में भी ग्रहकों को ऋण की सुविधा दी जा रही है. परन्तु ऋण खातों में लेन-देन ठीक से नही होने से 2 प्रतिशत के केसीसी का अनुदान तथा फसल बीमा का लाभ से वंचित होना पड़ रहा हैं. उन्होंने ग्राहकों से अपील की ऋण के खाता के समय समय पर संचालन हो रहे है.
इस मौके पर श्रीप्रकाश मिश्रा, जयप्रकाश मिश्रा, नगनरायण मिश्रा आदि मौजूद थे.
A valid URL was not provided.