छपरा: छपरावासी इस बार शहर के पूर्वी छोर तेलपा बस स्टैंड में चम्मच और पाइप से बने देवी पंडाल को देखेंगे. आदर्श पूजा समिति के द्वारा बनाये जा रहे पंडाल का काम शुरू हो चूका है. हालांकि प्रतियोगिता के मानक के देखते हुए कारीगरों द्वारा इस बात को गुप्त रखा गया है कि पंडाल की शक्ल किस मंदिर के रूप में दिखेगी. माता के पंडाल निर्माण को लेकर कोलकाता से आये एक दर्जन कारीगरों द्वारा जीवन दा के नेतृत्व में दिन रात कम किया जा रहा है. कारीगरों का दावा है की यह पंडाल अपने आप में कला का बेहतर नमूना शाबित होगा.
पंडाल निर्माण को लेकर पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि आदर्श पूजा समिति तेलपा स्टैंड विगत 19 वर्षो से माता की प्रतिमा स्थापित कर पूजा कर रही है. पूजा समिति प्रत्येक वर्ष पंडाल को नया प्रारूप देती है. इस बार प्लास्टिक के चम्मच और पाइप से पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पंडाल में 5000 पैकेट्स चम्मच और पाइप लगेगें इसके साथ साथ प्लाई वुड और फेविकोल के सहारे इनको चिपकाया जायेगा. कोलकाता के कारीगर विगत एक सप्ताह से पंडाल का निर्माण कर रहे है.