छपरा: स्थानीय धर्मनाथ मंदिर के समीप स्थित राजेन्द्र पुस्तकालय का जीर्णोधार किया जायेगा. जिसे लेकर शनिवार को स्थानीय विधायक ने पुस्तकालय का निरीक्षण किया. विधायक ने यहां पहुंचकर धर्मनाथ मंदिर के महंत बिंदेश्वरी गिरी से पुस्तकालय के संबंध में विचार विमर्श किया.
विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने बताया कि पुस्तकालय में प्राचीनकाल की पुस्तकें मौजूद है जिसे लेकर इसके जीर्णोधार की जरुरत है. उन्होंने कहा कि पुस्तकालय की स्थापना पत्रकार केदारनाथ लाभ ने की थी. मंदिर प्रशासन उस भवन में स्कूल चलाता था जो फिलहाल बंद हो चूका है.
इस अवसर पर डॉ हरिओम प्रसाद, वार्ड पार्षद जयचंद प्रसाद, कन्हैया जी, शंकर देव सिंह, हरदेव सिंह, नरेंद्र सिंह, मुन्ना जी, डॉ चंद्रभान त्रिपाठी आदि उपस्थित थे.
गौरतलब है कि छपरा शहर के रतनपुरा धर्मनाथ मंदिर के समीप स्थित इस प्राचीन ‘राजेंद्र पुस्तकालय’ में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद, राष्ट्कवि रामधारी सिंह दिनकर, कवि डॉ हरिवंशराय बच्चन जैसे अनेकों विद्वानों ने आकर अपनी उपस्थिति से इसे सुशोभित किया है.