सारण के 30 किसान सीखेंगे कृषि के नई तकनीक

छपरा: उन्नत कृषि संसाधनों से कृषि कार्य की जानकारी अब सारण के किसानों को भी होगीं. नवीनतम कृषि कार्यो सहित जीविकोपार्जन के विभिन्न आयाम की जानकारी को लेकर जिले के 30 किसान का दल शनिवार को दिल्ली के लिए रवाना हुआ. यह दल नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में कृषि के विभिन्न आयामों में प्रशिक्षण प्राप्त करेगा. एक सप्ताह तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में सारण के किसान कृषि कार्य के साथ साथ मुर्गी पालन, डेयरी उद्योग की नई नई तकनीक की जानकारी हासिल करेंगे.

जिससे की सारण जिला कृषि के क्षेत्र में आगें बढ़ सकें. कृषि प्रौधोगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा द्वारा प्रायोजित इस प्रशिक्षण शिविर में किसान हितेंद्र कुमार दूबे, चन्दन प्रकाश मिश्रा, अजय कुमार सिंह, धनंजय कुमार राय, चन्दन सिंह, इंद्र मोहन सिंह, लैला बेग़म, तमन्ना बानो, अर्पण देवी, बागेन्द्र कुशवाहा, उप परियोजना निदेशक शमशेर आलम तथा टीम लीडर के रूप में  प्रखंड तकनीकी प्रबंधक मांझी हेमंत कुमार सिंह रवाना हुए.

0Shares
A valid URL was not provided.