छपरा: शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में भगवान् विश्वकर्मा की पूजा धूम-धाम से की गयी. कल कारखानों में शिल्पी विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी. शहर के कटहरी बाग़ स्थित विश्वकर्मा मंदिर में अपने इष्ट देव की पूजा को लेकर सुबह से ही भीड़ देखी गई. वही दरोगा राय चौक पर ऑटो चालक द्वारा विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया. मूर्ति की स्थापना कर सभी ऑटो चालको ने पूजा की.
उधर विश्वकर्मा पूजा को लेकर शहर के लगभग सभी बस स्टैंड खाली खाली देखें गये.वाहन मालिकों द्वारा भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गयी. पूजा के कारण सभी वाहन अपने अपने स्थान पड़ खड़ी रही. वाहनों के नहीं चलने के कारण यात्रियों को दिक्कतो का सामना करना पड़ा. लोग अपने सामानों को कंधे पर उठा पैदल चलने को मजबूर दिखें.हालांकि दोपहर तक सड़क पर कुछेक वाहन दिख रहे थे. लेकिन यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण वह तुरंत भर जा रही थी.