अपराधियों को संरक्षण दे रही है राजनीतिक पार्टियां: आप

छपरा: शनिवार को श्रीनंदन पथ में आप नेता उमेश्वर सिंह उर्फ़ मुनि की अध्यक्षता में पार्टी की एक बैठक बुलाई गई.

बैठक में छपरा संसदीय क्षेत्र के कॉर्डिनेटर उमेश्वर सिंह ने कहा कि हमारे यहाँ की दूसरी राजनीतिक पार्टियां अपराधियों को संरक्षण दे रहीं हैं. लेकिन हमारी पार्टी अपराधियों को किसी प्रकार की संरक्षण नही देती है. अगर पार्टी का कोई सदस्य ऐसा प्रकरण में संलिप्त मिलता है तो पार्टी उसे तुरंत निष्कासित करती है. उन्होंने भारत सरकार एवं राज्यसरकारों पर भी हत्यारों एवं अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया. पार्टी के सोशल मीडिया प्रभारी रंजित सिंह ने पत्रकार “राजदेव रंजन” के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की और कहा कि अगर कोई राजनैतिक पार्टी अपराधियों का संरक्षण देने का कार्य करेगी तो पार्टी शांति पूर्ण ढंग से आन्दोलन करेगी.

बैठक में संतोष यादव, भोला मिश्र, भरत सिंह, सहित अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद थे.

0Shares
A valid URL was not provided.