Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के मौना नीम मुहल्ला निवासी दवा व्यवसायी रघुवर दयाल शर्मा (78) की अज्ञात अपराधियों के द्वारा हत्या के बाद वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. https://fb.watch/7HyC344Yw6/ 

अज्ञात अपराधियों ने व्यवसायी की हत्या उस वक्त कर दी थी जब वे सुबह ट्रेन से उतरकर रिक्शा से अपने घर छपरा शहर के मौना नीम मुहल्ले आ रहे थे. इसी दौरान लूटपाट के क्रम में अज्ञात अपराधियों ने चाकू मारकर उन्हें घायल कर दिया जिसके बाद उनकी मौत हो गयी.

इसे भी पढ़ें: छपरा में दवा व्यवसायी की अज्ञात अपराधियों ने की हत्या

सीसीटीवी में यह पूरी घटना कैद हो गयी है. सीसीटीवी फुटेज में साफ़ दिख रहा है कि कैसे अपराधी पहले बाइक पर बैठकर घटना वाली जगह पर पहुंचते है और फिर रिक्शा से आ रहे व्यवसायी से लूट की घटना को अंजाम देना शुरू करते है. अपराधियों की संख्या 4 से 5 रही होगी इसके बावजूद भी व्यवसायी रघुवर दयाल अपनी हिम्मत नहीं हारते है और बहादुरी के साथ लूटेरों का डटकर सामना करते हुए देखें जा सकते है. इस दौरान अपराधियों ने उनसे उनका बैग छिनकर उन्हें चाकू मारकर घायल कर दिया जिससे उनकी जान चली गयी. https://fb.watch/7HyC344Yw6/   

इसे भी पढ़ें: सड़कों और नालों को अतिक्रमण मुक्त कर जाम और जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने की कवायद तेज

देखिये ViDEO

इस घटना के बाद व्यवसायियों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गयी है. व्यवसायियों और आम लोगों ने शव को सड़क पर रख कर जाम भी किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. हालांकि पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस हत्या में संलिप्त अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा. लेकिन जिले में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं ने सभी के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ा दी है.

Chhapra: सारण पुलिस ने दिघवारा स्थित उत्कर्ष फाइनेंस कंपनी से लूट की घटना का उद्भेदन करते हुए इस लूटकांड में संलिप्त 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस ने उनके पास से लूट की रकम 64 हजार रुपये भी बरामद कर लिया है.

लूटकांड का उद्भेदन करते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि दिघवारा थानान्तर्गत दिघवारा रेलवे ढाला के समीप पुरानी बस स्टैण्ड के पास उत्कर्ष फाईनेन्स कम्पनी के कैशियर राहुल कुमार से बैंक में जमा करने हेतु राशि ले जाते समय
अज्ञात अपराधकर्मी द्वारा गोली चलाकर नगद राशि 9 लाख 49 हजार रुपये लूट लिए गए थे. जिसके संदर्भ में दिघवारा थाना कांड सं0- 127/21, 10 मई को दर्ज कराई गई थी.

दर्ज प्राथमिकी पर एसपी संतोष कुमार के निर्देशन में कांड में शामिल अपराकर्मियों की गिरफतारी एवं लूटी गई राशि की बरामदगी के लिए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर के नेतृत्व में SIT का गठन कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया. अनुसंधान के क्रम में कांड में उपलब्ध साक्ष्य एवं तकनीकि अनुसंधान के सहयोग से सघन छापामारी कर लूट कांड में शामिल दिघवारा निवासी कृष्णा राम को गिरफतार किया गया.

पूछ-ताछ के क्रम में कृष्णा राम ने लूटकांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए घटना क्रम का उद्भेदन किया. कृष्ना राम ने बताया कि मुझे तथा मेरे सहकर्मी मीरपुर भुआल निवासी उमेश महतो को बैंक ऑफ इंडिया के चपरासी रमेश पासवान द्वारा लाईन दिया गया कि उत्कर्ष फाईनेंस का पैसा प्रतिदिन 10.30 बजे से 2 बजे के बीच जमा होने के लिए आता है. कृष्णा राम तथा उमेश महतो इस लूटकांड को अंजाम देने के लिए बैंक के चपरासी रमेश पासवान के साथ योजना बनाकर इस कांड के अंजाम को लेकर परसा के कुछ अपराधकर्मी से सेटिंग की गई. जिसके बाद अपराधियों का बैंक के चपरासी से परिचय कराया गया. योजना के मुताविक 10 मई को लूट की घटना को अंजाम दिया गया.

एसपी श्री कुमार ने बताया कि उमेश पासवान की निशानदेही पर इस लूट में मिले हिस्से में से 30 हजार रुपये, कृष्णा राम की निशानदेही पर लूट के हिस्से का 25 हजार रूपये तथा बैंक के चपरासी रमेश पासवान के निशानदेही पर लूट के हिस्से का 10 हजार रूपये तथा बैंग जिसमें लूट का पैसा ले जाया गया था बरामद किया गया.

एसपी श्री कुमार ने बताया कि घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं लूटी गयी शेष राशि की बरामदगी हेतु सघन छापामारी जारी है.

Chhapra: सारण पुलिस द्वारा बिहार पुलिस सप्ताह-2021 के समापन के अवसर पर पारितोषिक वितरण-सह-समापन समारोह आयोजित किया गया.

सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के नेतृत्व में एकता भवन में आयोजन किया गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस उपमहानिरीक्षक, सारण मनु महाराज तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रभारी जिला पदाधिकारी अमित कुमार शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई.

इसके अंतर्गत जिले के सभी अनुमंडल से विभिन्न प्रतियोगिताओं में चयनित छात्र-छात्राओं, पुलिस सहयोगियों, गणमान्य नागरिकों, मीडिया के प्रतिनिधियों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों समेत करीब 300 लोगों को पुरस्कृत व सम्मानित किया गया. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने स्वागत संबोधन में पुलिस-पब्लिक के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने की जरूरत पर जोर देते हुए पुलिस को “संवेदी पुलिस-सशक्त समाज” की अवधारणा पर कार्य करने की आवश्यकता को रेखांकित किया गया. साथ हीं बेहतर पुलिसिंग के लिए निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार-मुक्त पुलिसिंग की आवश्यकता बताई.

पुलिस उपमहानिरीक्षक, सारण मनु महाराज ने सारण की धरती को नमन करते हुए हर पुलिस कर्मी, पदाधिकारी को लोगों की सेवा करने, फ़ोन रिसिव करने और उनकी समस्याओं को सुनकर त्वरित निदान करने तथा अपने-आप को देश सेवा में खपा देने को प्रेरित किया, साथ हीं आम लोगों से भी पुलिस पर भरोसा रखने की अपील की और कहा कि आप एक कदम चलें, पुलिस दस कदम चलेगी. पुलिस उपमहानिरीक्षक का उद्बोधन पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों तथा आम लोगों में प्रेरणा एवं उर्जा भरने वाला रहा.

उल्लेखनीय है कि बिहार पुलिस सप्ताह-2021 के अवसर पर सारण जिलांतर्गत विगत एक सप्ताह में थाना से जिलास्तर तक पेंटिंग, खेलो बिहार पुलिस के साथ, पुलिस-पब्लिक संवाद गोष्ठी, जनसंवाद, वाद-विवाद, ट्रैफिक जागरूकता, रोड सेफ्टी एवं वृक्षारोपण आदि लगभग 250 कार्यक्रम आयोजित किये गए तथा इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतियोगियों, नागरिकों को थाना व अनुमंडल स्तर पर सम्मानित व पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर गण्यमान्य नागरिकों, मीडिया कर्मियों, छात्र-छात्राओं एवं पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों को सम्मानित किया गया. धन्यवाद ज्ञापन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर अंजनी कुमार सिंह ने किया.

कार्यक्रम के दौरान रेडियो मयूर की टीम तथा चयनित पुलिस के आंतरिक कलाकारो द्वारा भी सांस्कृतिक, संगीत, गायन कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए. मंच सञ्चालन रेडियो मयूर के अभिषेक अरुण ने किया.

Chhapra: सारण पुलिस द्वारा बिहार पुलिस सप्ताह-2021 के समापन के अवसर पर पारितोषिक वितरण-सह-समापन समारोह आयोजित किया गया.

सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के नेतृत्व में एकता भवन में आयोजन किया गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस उपमहानिरीक्षक, सारण मनु महाराज तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रभारी जिला पदाधिकारी अमित कुमार शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई.

इसके अंतर्गत जिले के सभी अनुमंडल से विभिन्न प्रतियोगिताओं में चयनित छात्र-छात्राओं, पुलिस सहयोगियों, गणमान्य नागरिकों, मीडिया के प्रतिनिधियों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों समेत करीब 300 लोगों को पुरस्कृत व सम्मानित किया गया. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने स्वागत संबोधन में पुलिस-पब्लिक के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने की जरूरत पर जोर देते हुए पुलिस को “संवेदी पुलिस-सशक्त समाज” की अवधारणा पर कार्य करने की आवश्यकता को रेखांकित किया गया. साथ हीं बेहतर पुलिसिंग के लिए निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार-मुक्त पुलिसिंग की आवश्यकता बताई.

पुलिस उपमहानिरीक्षक, सारण मनु महाराज ने सारण की धरती को नमन करते हुए हर पुलिस कर्मी, पदाधिकारी को लोगों की सेवा करने, फ़ोन रिसिव करने और उनकी समस्याओं को सुनकर त्वरित निदान करने तथा अपने-आप को देश सेवा में खपा देने को प्रेरित किया, साथ हीं आम लोगों से भी पुलिस पर भरोसा रखने की अपील की और कहा कि आप एक कदम चलें, पुलिस दस कदम चलेगी. पुलिस उपमहानिरीक्षक का उद्बोधन पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों तथा आम लोगों में प्रेरणा एवं उर्जा भरने वाला रहा.

उल्लेखनीय है कि बिहार पुलिस सप्ताह-2021 के अवसर पर सारण जिलांतर्गत विगत एक सप्ताह में थाना से जिलास्तर तक पेंटिंग, खेलो बिहार पुलिस के साथ, पुलिस-पब्लिक संवाद गोष्ठी, जनसंवाद, वाद-विवाद, ट्रैफिक जागरूकता, रोड सेफ्टी एवं वृक्षारोपण आदि लगभग 250 कार्यक्रम आयोजित किये गए तथा इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतियोगियों, नागरिकों को थाना व अनुमंडल स्तर पर सम्मानित व पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर गण्यमान्य नागरिकों, मीडिया कर्मियों, छात्र-छात्राओं एवं पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों को सम्मानित किया गया. धन्यवाद ज्ञापन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर अंजनी कुमार सिंह ने किया.

कार्यक्रम के दौरान रेडियो मयूर की टीम तथा चयनित पुलिस के आंतरिक कलाकारो द्वारा भी सांस्कृतिक, संगीत, गायन कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए. मंच सञ्चालन रेडियो मयूर के अभिषेक अरुण ने किया.

Chhapra: सारण पुलिस अधीक्षक ने विगत दिनों चलाये गए विशेष अभियान में बेहतर कार्य नही करने वाले पुलिसकर्मियों कड़ा कदम उठाया है. सारण एसपी संतोष कुमार ने जिले के विभिन्न थाना में पदस्थापित थाना प्रभारी एवं पुलिस कर्मियों पर करवाई की है.

पुलिस अधीक्षक श्री कुमार ने बताया कि पूर्व में शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री, भंडारण परिवहन आदि पर रोक लगाने के लिए तीन दिवसीय मद्य निषेध विशेष अभियान के दौरान प्रभावकारी कार्रवाई नहीं करने वाले 54 थानाध्यक्ष, प्रभारी, पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की गई है.

श्री कुमार ने बताया कि जिले में विधि व्यवस्था को बनाये रखना पुलिस की जवाबदेही है. जिले में शांतिपूर्ण विधि व्यवस्था कायम रहे इसके लिए कोताही बरतने वाले किसी भी पुलिस कर्मी को बख्शा नही जाएगा. पुलिस अपने कर्तव्य एवं दायित्व का निर्वहन करें. मिल रहे टास्क को पूरा करें.

श्री कुमार ने कहा कि जिले में हत्या, बैंक डकैती, लूट, रंगदारी, बलात्कार आदि महत्वपूर्ण शीर्षों से संबंधित कांडों में फरार अपराध कर्मियों, वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए सारण पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है.

Chhapra: सारण जिले में इन दिनों आपराधिक घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है. अपराधी एक के बाद एक कांड को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहें है.

ताजा मामला में छपरा मंडल कारा के गेट पर तैनात एक गृह रक्षक को सोमवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. गोली उसके पैर में लगी है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका ईलाज जारी है.

घायल गृह रक्षक रामशंकर यादव है. जो मंडल कारा के मुख्य गेट पर तैनात था. घायल गृह रक्षक ने बताया कि रात में बाइक सवार अज्ञात अपराधियों में उसके ऊपर फायरिंग कर दी. जिससे वह घायल हो गया. हालांकि उसने घटना की वजह को पूर्व का निजी विवाद भी बताया है.

 

Chhapra: शहर भगवान बाजार थाना क्षेत्र के भगवान बाजार चौक के पास एक होटल में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. रविवार को भगवान बाजार चौक स्थित राजपूत होटल में पुलिस ने छापामारी की जिसमे कई युवक और युवती आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए.

भगवान बाजार थानाध्यक्ष मुकेश कुमार झा के अनुसार छापेमारी के दौरान पांच युवक और युवती आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए. सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. इस दौरान महिला पुलिस की मौजूदगी में होटल के कमरों की तलाशी ली गई. जहां से आपत्तिजनक स्थिति में पाए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया है.

आपको बता दें कि इससे पूर्व भी इस जगह पर चल रहे होटल पर पुलिस ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था. होटल को सील भी किया गया था. पुनः पुलिस को गुप्त सूचना मिली तो फिर से राजपूत होटल में छापेमारी की गई और 5 जोड़े आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार कर लिए गए है.

इसे भी पढ़ें: सारण SP का हुआ तबादला, धूरत सायली सावलाराम होगी नई एसपी, हाल ही में राष्ट्रपति कर चुके है सम्मानित

Isuapur: इसुआपुर थाना पुलिस ने शराब को बड़ी खेप बरामद की है. एसएच 90 छपरा मशरख मुख्य मार्ग से बरामद इस शराब की खेप की डिलिवरी कही दूसरी जगह की जानी थी, लेकिन इसके पहले ही गुप्तचरों के सहारे पुलिस ने पूरी शराब से लदी ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया. इसुआपुर थाना पुलिस ने पुरसौली पेट्रोल पंप के समीप से एक ट्रक को जब्त किया है जिसमे अंग्रेजी शराब रखी हुई थी.

बताया जा रहा है कि पंजाब नम्बर की यह ट्रक पुरसौली पेट्रोल पंप के पास लगी थी. जिसके चालक और खलासी खाना खाने के लिए लाइन होटल पर रुके थे. इसी बीच गुप्तचरों को ट्रक में शराब होने की भनक लगी जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी. उधर पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया. जिसमे से 270 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गई है.

थानाध्यक्ष अनिल कुमार दास ने बताया कि बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पंजाब नंबर की एक ट्रक को जब्त किया गया जिसमें से 270 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. हालांकि इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नही हो सकी. उन्होंने बताया कि ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि ट्रक से कही शराब उतारी गई हो. ट्रक में रखी शराब को छिपाया नही गया था. इसके बावजूद भी इस मामले की जांच की जा रही है.

Chhapra: सारण SP हर किशोर राय ने जिले के 20 पुलिस पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. इसके तहत आधा दर्जन से अधिक थानाध्यक्षों को बदला गया है.

इसके तहत SI रवि रंजन कुमार, थानाध्यक्ष बनियापुर को हरिहरनाथ ओपी का थाना अध्यक्ष बनाया गया है. जलालपुर थानाध्यक्ष अरदुल इस्लाम को नगर थाना में पदस्थापित किया गया है. गरखा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राम को जलालपुर थाना अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा दरियापुर थानाध्यक्ष को रसूलपुर थाना अध्यक्ष बना दिया गया है. इसके अलावा रसूलपुर थानाध्यक्ष रामसेवक रावत को परसा का अध्यक्ष बनाया गया है.

वहीं पुलिस केंद्र में पदस्थापित रितेश मिश्रा को बनियापुर का थाना अध्यक्ष बनाया गया है. एसआईटी सारण के अशोक कुमार को दरियापुर थाना अध्यक्ष बनाया गया है. पुलिस केंद्र सारण में पदस्थापित अमितेश कुमार को गरखा का थानाध्यक्ष बनाया गया है.

इसके अलावा पुलिस केंद्र सारण में पदस्थापित इंस्पेक्टर अरविंद कुमार को मढौरा थानाध्यक्ष एवं मशरक अंचल का प्रभार सौंपा गया है. वहीं पुलिस निरीक्षक मंजू कुमारी सिंह को महिला थाना का थानाध्यक्ष और एकम अंचल के प्रभार में रखा गया है. इसके अलावा पुलिस केंद्र में पदस्थापित इंस्पेक्टर अकील अहमद को थाना अध्यक्ष सोनपुर बनाया गया है.

इसके तहत पुलिस केंद्र सारण में पदस्थापित ASI मोहन कुमार सिंह को मुफस्सिल थाना अनुसंधान इकाई, ASI रविंद्र हरिजन को मरहौरा थाना अनुसंधान इकाई, ASI श्यामदास सिंह को जनता बाजार अनुसंधान इकाई, ASI उमेश ओझा को साजिद पुर थाना अनुसंधान अपर,थानाध्यक्ष, ASI रघुनाथ सिंह को दरियापुर थाना अनुसंधान इकाई, ASI ब्रज कुमार सिंह को अनुसंधान इकाई में पदस्थापित किया गया है.

Saran: सारण रेंज के डीआईजी विजय कुमार वर्मा ने सारण प्रक्षेत्र के के 51 पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है और इसकी सूची जारी कर दी है. डीआईजी ने बताया कि बिहार के DGP के आदेश के आलोक में क्षेत्रीय परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया.

उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के आलोक में क्षेत्रीय परिषद की बैठक में वैसे पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण करने की सहमति दी गई है, जिनका एक ही जिला में चार वर्षों में तीन वर्ष की अवधि पूर्ण हो चुकी है. उन्होंने बताया कि स्थानांतरित पुलिस पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नए स्थान पर योगदान करने का आदेश दिया गया है.

इनका हुआ स्थानांतरण

जिसमें सारण के पुलिस निरीक्षक राम बालेसर राय को सीवान तथा हीरालाल प्रसाद को गोपालगंज, सीवान के पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार, अकील अहमद, मंजू कुमारी सिंह, मनोज कुमार को सारण और ब्रह्मा राय को गोपालगंज स्थानांतरित किया गया है.

इसी तरह गोपालगंज के पुलिस अवर निरीक्षक रितेश मिश्रा, अमितेश कुमार को सारण तथा गोपालगंज के पुलिस अवर निरीक्षक मुकेश कुमार, अजीत कुमार सिंह को सीवान एवं सारण के पुलिस अवर निरीक्षक प्रशांत कुमार को गोपालगंज, कुंज बिहारी राय को सिवान, राकेश कुमार सिंह को सीवान, मिथिलेश प्रसाद सिंह को गोपालगंज, सीवान के रामविचार राम को सारण, मो शाहिद खान को सिवान से सारण, सीवान के राजेंद्र सिंह को गोपालगंज, सीवान के पन्ना लाल यादव को सारण, सीवान के रवि कांत दुबे को गोपालगंज स्थानांतरित किया गया है.

इसी तरह सारण के पुलिस अवर निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह, विनोद कुमार, विजय कुमार सिंह, नंदकिशोर सिंह, कृष्णा राम, राज नारायण सिंह, सुभाष चंद्र ओझा, राजेंद्र सिंह तथा नागेन्द्र कुमार रवि को सिवान स्थानांतरित किया गया है.

वही सिवान के मोहन कुमार सिंह, उमेश ओझा, उमाशंकर यादव, श्यामदास सिंह, हीरालाल प्रसाद यादव, रघुनाथ सिंह, रमेंद्र राय, रवीन्द्र हरिजन, प्रभु नाथ राय, हरिलाल प्रसाद, परशुराम पांडेय अरुण कुमार को गोपालगंज से सारण स्थानांतरित किया गया है.

प्राअनि श्याम सुंदर सिंह को सिवान से गोपालगंज, विश्वकर्मा चौधरी को सीवान से सारण, हरेंद्र कुमार सिंह को सिवान से गोपालगंज, महेश राम, राजेंद्र पंडित दरोगा यादव को सिवान से सारण और सहायक पुलिस अवर निरीक्षक रामविलास राय को सारण से सिवान तथा निशीकांत उपाध्याय को सिवान से गोपालगंज स्थानांतरित किया गया है.

Chhapra: मुफस्सिल थाना पुलिस ने बिन टोलियां के समीप अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों को धर दबोचा. गिरफ्तार अपराधियों के पास से देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, मोबाइल के साथ दुपहिया वाहन भी जप्त किया गया है. पकड़े गए अपराधियों की पुलिस को कई मामलों में तलाश थी.

मुफ्फसिल थाना में इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि 2 जुलाई को दोपहर 2:30 बजे बिंद टोलिया के समीप अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में उमा नगर के आनंद शंकर, मेहियां के राकेश कुमार सिंह एवं टाड़ी अमन कुमार शामिल है.

पुलिस ने आनंद शंकर के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस एवं एक मोबाइल के साथ अपाची मोटरसाइकिल तथा राकेश कुमार सिंह के पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक पल्सर बाइक बरामद की गई है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि तीनों अपराधी पूर्व के कई मामलों में शामिल हैं और जेल भी जा चुके है. एसपी श्री राय ने बताया की पूछताछ के क्रम में अपराधियों ने स्वीकार की है, जिसमें मुख्य रूप से भेल्दी में गोली मारकर मोटरसाइकिल लूट की घटना शामिल है.

तीनों अपराधी गरखा थाना क्षेत्र के स्थित बैंक ऑफ इंडिया के स्टाफ से पैसा लूटने की योजना बना रहे थे. पुलिस के अनुसार आनंद शंकर जिले के विभिन्न थानों में 8 मामले दर्ज हैं. वही राकेश कुमार सिंह 6 मामले एवं अमन कुमार दो मामला दर्ज है. पुलिस ने इन अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद राहत की सांस ली है.

Saran: सारण पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चल रहे शराब भट्ठियों के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें ध्वस्त कर दिया. इस दौरान 35 देशी शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया और 17 धंधेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा 10 हज़ार लीटर अर्ध निर्मित शराब को पुलिस ने नष्ट किया.

एसपी हर किशोर राय ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि छपरा शहर के तेलपा, सोनार पट्टी, नगर थाना क्षेत्र के निचले इलाकों में पुलिस ने छापेमारी की. साथ ही जनता बाजार थाना जलालपुर, भेल्दी थाना, दाउदपुर, मांझी आदि थाना क्षेत्रों के दियारा इलाकों में पुलिस ने छापेमारी की और शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया और शराब को नष्ट कर दिया.

पुलिस ने सभी इलाकों में छापा मारा और शराब निर्माण करने वाले उपकरणो को नष्ट किया कर दिया. एसपी ने जानकारी दी कि जिले में हमेशा शराब के धंधे बाजों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान उन्हें गिरफ्तार करने के साथ-साथ भट्ठियों को ध्वस्त किया जा रहा है.