Chhapra: रसूलपुर थानान्तर्गत प्रिंस कुमार हत्याकांड के घटनास्थल का पुलिस अधीक्षक निरीक्षण किया। साथ ही सम्बंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

बात दें कि दिनांक- 05.02.25 रात्रि करीब 08 बजे रसूलपुर थाना अंतर्गत नवादा गांव स्थित श्रवन पंडित के घर हो रहे शोर शराबे को सुनकर जब राहुल कुमार महतो, ग्राम-नवादा, थाना-रसूलपुर, जिला- सारण अभियुक्त पक्ष के छत पर गये तो देखा की अभियुक्तों द्वारा उनके भाई प्रिंस कुमार को चाकू एवं डंडे से मारकर जख्मी कर दिया गया।  घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा जख्मी को उचित इलाज हेतु प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र, एकमा में भर्ती करवाया गया।  जहाँ चिकित्सकों के द्वारा प्रिंस कुमार को मृत घोषित कर दिया गया है।

इस सम्बन्ध में राहुल कुमार के फर्द बयान के आधार पर रसूलपुर थाना कांड संख्या-15/25, दिनांक-05.02.25, धारा- 103 (1)/3 (5) बी० एन०एस० दर्ज किया गया है।

इस घटना में शामिल दो अभियुक्तों को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा, थानाध्यक्ष रसूलपुर थाना, एफएसएल टीम और स्वान दस्ता द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है।

इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक डॉ० कुमार आशीष द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं सम्बंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रदीप कुमार पंडित, पिता श्रवण पंडित, साकिन नवादा, थाना- रसुलपुर, जिला-सारण और  गोविन्दा पंडित, पिता- विजेन्द्र पंडित, साकिन- जलालपुर, थाना डोरीगंज, जिला-सारण शामिल हैं। 

Chhapra: सारण पुलिस अधीक्षक के द्वारा बेहतर विधि व्यवस्था के लिए जिले के विभिन्न थाना में पदस्थापित थानाध्यक्षों को बदल गया है।   

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार डोरीगंज थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार की जगह दिलीप कुमार को थानाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई है। साथ ही अंकित कुमार सिंह को दिघवारा थानाध्यक्ष का कमान दिया गया है। 

इसे भी पढ़ें: अवैध बालू परिवहन में संलिप्तता पाए जाने पर थानाध्यक्ष, दिघवारा सहित 2 पुलिस पदाधिकारी निलंबित

वहीं अवैध बालू परिवहन में संलिप्तता पाए जाने पर थानाध्यक्ष, दिघवारा सहित 2 पुलिस पदाधिकारी को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है।

सारण जिला के दिघवारा थानान्तर्गत अवैध बालू माफियाओं को अपना संरक्षण देने एवं दलाल के द्वारा अवैध बालू ट्रक को पास कराये जाने के संबंध में प्राप्त सूचना की जॉच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर से कराई गयी।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर द्वारा अपने प्रतिवेदन में लगाये गए आरोपों की पुष्टि की गई, जिसके आलोक में पु०अ०नि० रविशंकर कुमार, थानाध्यक्ष, दिघवारा थाना एवं पु०अ०नि० राजू कुमार सिंह, दिघवारा थाना को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए लाईन हाजिर किया गया है। साथ ही स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

Chhapra: देश में आज से तीन नए आपराधिक कानून प्रवर्तन में आ गए हैं। तीनों नए आपराधिक कानून, यथा भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम को जिले में प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए सारण पुलिस पूरी तरह से तैयार है।

नए आपराधिक कानून में हुए महत्वपूर्ण बदलाव एवं कानूनी अधिकारों से नागरिकों को अवगत करने हेतु दिनांक- 01 जुलाई 2024 को सारण जिले के सभी थानों में जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। इन कानूनों के लागू होते ही भारतीय न्याय संहिता (BNS) के अंतर्गत जिले में अब तक कुल पांच प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है।

इसमें नगर थाना में 2, रिविलगंज थाना में एक, मढ़ौरा थाना में एक एवं पानापुर थाना में एक प्राथमिकी शामिल है।

जिले में नए आपराधिक कानूनों के तहत पहली प्राथमिकी रिविलगंज थाना काण्ड संख्या- 198/24, दिनांक 01.07.2024, धारा- 223/303(2)/317(2) BNS के रूप में दर्ज की गई है, जो अवैध बालू लदे एक हाइवा की जप्ती एवं एक व्यक्ति की गिरफ़्तारी से संबंधित है।

Chhapra: सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने जिले के सात थानाध्यक्षों का तबादला किया है।

सारण पुलिस द्वारा बताया गया है कि जिलान्तर्गत कई थाना क्षेत्रों में विधि-व्यवस्था संधारण एवं अपराध नियंत्रण में विफलता के साथ ही कई अन्य प्रकार की शिकायतें प्राप्त होने के उपरांत बेहतर विधि-व्यवस्था संधारण, अपराध नियंत्रण एवं बेहतर प्रशासनिक सुगमता हेतु पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण क्षेत्र छपरा से प्राप्त अनुमोदन के आधार पर तबादला और पदस्थापना किया गया है।

पु०अ०नि० सुरज कुमार थानाध्यक्ष, डोरीगंज थाना को पुलिस केन्द्र, पु०अ०नि० लक्ष्मी कुमारी थानाध्यक्ष, अवतारनगर थाना को पुलिस केन्द्र, पु०अ०नि० अशोक कुमार थानाध्यक्ष, भेल्दी थाना को पुलिस केन्द्र, पु०अ०नि० पिन्टु कुमार, थानाध्यक्ष, अमनौर थाना को पुलिस केन्द्र, पु०अ०नि० प्रिती राज थानाध्यक्ष, जनता बाजार थाना को पुलिस केन्द्र, पु०अ०नि० रिंकी कुमारी, थानाध्यक्ष, डेरनी थाना को पुलिस केन्द्र और पु०अ०नि० योगेन्द्र कुमार को थानाध्यक्ष, मकेर थाना में पुलिस केन्द्र में पदस्थापित किया गया है।

इनकी जगह पु०अ०नि० राहुल रंजन, नगर थाना को थानाध्यक्ष, डोरीगंज थाना, पु०अ०नि० शशिरंजन, मकेर थाना को थानाध्यक्ष, अवतारनगर थाना, पु०अ०नि० संदीप कुमार, रिविलगंज थाना को थानाध्यक्ष, भेल्दी थाना, पु०अ०नि० मो० जफरूद्दीन अभियोजन शाखा को थानाध्यक्ष, अमनौर थाना, पु०अ०नि० निर्मला सुमन, रिविलगंज थाना को थानाध्यक्ष, जनता बाजार थाना, पु०अ०नि० प्रियंका कुमारी दाउदपुर थाना को

थानाध्यक्ष डेरनी थाना और पु०अ०नि० रवि रंजन, दिघवारा थाना को मकेर थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है।

Chhapra: छपरा में बन रहा बिहार का पहला डबल डेकर ब्रिज अब आकार लेने लगा है। पुलिस लाइन से गांधी चौक और राजेन्द्र सरोवर से नगरपालिका चौक तक इसके पिलर बन गए हैं और सुपर स्ट्रक्चर के गाडर लौंचीग का काम पूरा कर लिया गया है। अब इसकी ढलाई का काम बाकी है।

बस स्टैन्ड और भिखारी ठाकुर चौक के पास रैम्प बनाने का कार्य भी जारी है हालांकि भूमि अधिग्रहण के कारण फिलहाल नगरपालिका चौक से गांधी चौक के बीच कोई काम नहीं हुआ है।

यह डबल डेकर पुलिस लाइन के पास से शुरू होकर बस स्टैन्ड तक जाएगा। इस डबल डेकर के निर्माण के पूरा होने पर जाम की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है।

इसका निर्माण 2024 में पूरा होना था पर जिस रफ्तार से निर्माण कार्य हो रहा है उसमें अभी काफी समय लगने का अनुमान है।

हालांकि इसके निर्माण की धीमी रफ्तार कहीं इसे बिहार के पहले डबल डेकर से दूसरे स्थान पर ना पहुँचादे, क्योंकि राजधानी पटना में इसके बहुत बाद शुरू हुए डबल डेकर ब्रिज के निर्माण कार्य ने रफ्तार पकड़ ली है, जिसके जल्द पूरा होने की संभावना है। ऐसे में इस डबल डेकर के निर्माण में देरी से जनता को भी काफी परेशानी हो रही है।  

डीडीसी ने राजकीय नलकूपों की मरम्मति एवम जीणोंद्धार का दिया गया निर्देश

Chhapra: उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी के द्वारा राजकीय नलकूपों की मरमत्ति एवं जीणोंद्धार के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की गई।

बैठक में विद्युत विभाग एवं लघु सिंचाई विभाग का क्षेत्रीय दल गठित करने का निदेश दिया गया। वे विद्युत एवं संयुक्त दोष से बंद राजकीय नलकूपों को क्रियाशील करने हेतु शीघ्र कार्रवाई करेंगे। तत्पश्चात उन्हें राजकीय नलकूपों को क्रियाशील कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

पूर्व में राजकीय नलकूपों को क्रियाशील करने हेतु आवंटित राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र भी शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई, प्रमंडल सारण एवं संबंधित ग्राम पंचायत के पंचायत सचिव एवं मुखिया जी उपस्थित थे।

जिलाधिकारी ने ईवीएम वेयरहाउस में चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण

Chhapra: एटीपी और एफएलसी कार्य जितनी सूक्ष्मता और सावधानी से किया जाएगा चुनाव उतना ही सुगम और निर्बाध संपन्न होगा. उक्त बातें जिलाधिकारी मन समीर ने ईवीएम वेयरहाउस में चल रहे वीवीपैट के एटीपी कार्य का जायजा लेने के दौरान कहीं.

उन्होंने आगे कहा कि जिला प्रशासन मतदान के दौरान बीयू, सीयू और वीवीपैट की तकनीकी गड़बड़ी को न्यून करने के प्रति संकल्पित है. इसलिए एटीपी और एफएलसी कार्य को पूरी तन्मयता और एकाग्रता के साथ करने की अवश्यकता है.

उन्होंने बताया कि ऐसा देखा गया है कि वीवीपैट को लेकर अधिक समस्या आती है, इसलिए इसमें होने वाली तमाम एरर और उसके समाधान की जानकारी सभी अभियंताओं के साथ साथ सभी मास्टर ट्रेनर और चुनाव कर्मियों को भी अवश्य ज्ञात होनी चाहिए, ताकि चुनाव के दिन बूथ पर ही समस्या का त्वरित निपटारा किया जा सके.

डीएम श्री समीर ने ईसीआईएल से आए अभियन्ता आकाश वर्मा से पहले की मशीनों से वर्तमान मशीन में किए गए अपग्रेडेशन, वीवीपैट के ऑन होते ही निकलने वाले सेवन स्लिप तथा उससे प्राप्त होने वाली सूचना और जानकारियों को बारीकी से समझा साथ ही सीयू के ऑन होने के बाद उसके डिस्प्ले सेक्शन पर प्रदर्शित होने वाली डायग्नॉसिस रिपोर्ट आदि पर चर्चा की.

जिलाधिकारी इवीएम- वीवीपैट वेयर हाउस के भवन की भी निरीक्षण किया। उन्होंने भवन विभाग के अभियंता को भवन एवं खिड़की और दरवाजों की आवश्यक मरम्मत करने, परिसर में उग आए खर-पतवार के विनष्टीकरण के साथ आवश्यक स्थानों पर ब्रिकिंग और कंक्रीटिंग करने, गार्ड रूम को विस्तारित करने तथा अलग से सन्तरी पोस्ट का निर्माण करने के निदेेश दिए. विद्युत विभाग को पूरी बिल्डिंग की जांच कर खराब स्विच, पंखे व लाइट आदि को दुरुस्त करने को भी निदेशित किया. इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल एवं संबंधित उपस्थित रहे।

खनुआ नाला पर सभी तरह के बड़े छोटे अतिक्रमण एवं अवरोध को सात दिनों के अंदर हटाने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

Chhapra: लगातार तीसरे दिन शनिवार को भी खनुआ नाला पर बने दुकानों को हटाने का अभियान जारी रहा। शनिवार को जिलाधिकारी अमन समीर स्वयं स्थिति का जायजा लेने पहुँचे। जिलाधिकारी के द्वारा करीमचक, मौना चौक पर अवस्थित अतिक्रमण वाले दुकानों को हर हाल में रविवार तक तुड़वाने का निदेश दिया गया।

जिलाधिकारी के द्वारा सख्त लहजे में खनुआ नाला पर अवस्थित सभी छोड़े बड़े अतिक्रमण एवं अवरोध को एक सप्ताह के अंदर हटवाने का निदेश दिया है।

उन्होंने अतिक्रमण एवं अवरोध उत्पन्न करने वालों से अपील करते हुए कहा कि वे स्वयं अतिक्रमण व अवरोधको हटा लें अन्यथा प्रशासन के द्वारा हटाने के पश्चात दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।

जनक यादव वाचनालय को आधुनिक वाचनालय के साथ-साथ पुस्तकालय की सुविधा से लैस किया जाएगा: जिलाधिकारी

Chhapra: डीएम अमीर समीर के द्वारा जनक यादव वाचनालय का निरीक्षण  शनिवार को किया गया। निरीक्षण के जिलाधिकारी ने बताया कि जनक यादव वाचनालय को समुन्नत वाचनालय के साथ-साथ पुस्तकालय की सुविधा से भी लैस किया जाएगा।ताकि जिला के छात्र-छात्राओं के लिए पढ़ाई करने एवं विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी हेतु पठन-पाठन के लिए अनुकूल माहौल वाला भवन मिल सके।

जिलाधिकारी के द्वारा छपरा में पुस्तकालयों की कमी को देखते हुए जनक यादव वाचनालय को आधुनिक सुविधाओं से लैस कर विद्यार्थियों को पढ़ाई हेतु उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। वर्तमान में भवन परिसर में अनुपयोगी रद्दी सामानों को हटवाकर साफ-सफाई करवाने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि वाचनालयअपने प्रयोजन में सफल नही हो पा रहा है। वाचनालय में बंद कमरों को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में खुलवाकर इन्वेंटरी बनवाने का निदेश उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी सदर छपरा को दिया गया।

जिलाधिकारी के पहल से प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पढ़ने हेतु अनुकूल वातावरण वाला वाचनालय एवं पुस्तकालय शीघ्र ही उपलब्ध हो सकेगा। निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्वशिक्षा अभियान अनुमंडल पदाधिकारी सदर छपरा, विशेष कार्य पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

श्री नन्दन पुस्तकालय का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

Chhapra: सारण जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा शनिवार को छपरा शहर के श्रीनन्दन पुस्तकालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी के द्वारा पुस्तकालय परिसर में साफ-सफाई के साथ-साथ अतिक्रमण हटवाने का भी निदेश दिया गया।

निरीक्षण के समय उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा को श्री नन्दन पुस्तकालय के जमीन की पूरी मापी कराने का निर्देश दिया गया। मापी के उपरांत अतिक्रमण को नियमानुसार हटवाने को कहा गया।

जिलाधिकारी ने जिला के प्रतिभाशाली युवाओं से अपील करते हुए कहा कि पुस्तकालय में अध्ययन करने हेतु आवें। पुस्तकालय में पढ़ने हेतु सभी सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी।

ब्लड डोनेशन कैंप में 8 लोगों ने किया रक्तदान

Chhapra: चांदमारी रोड स्थित स्कूल में ब्लड डोनेशन कैम्प का अयोजन रेड क्रॉस सोसाइटी और लायंस क्लब स्मार्ट सिटी द्वारा किया गया.

इस कैम्प का उद्देश्य ब्लड डोनेशन के माध्यम से बीमारों और जरूरतमंद लोगों की मदद करना था. इस दौरान ड़ेंगू एवम शुगर जाँच भी निशुल्क किया गया.

इस कैम्प में शहर के जाने माने वाक एवम श्रवण रोग विशेषज्ञ डॉ शशि कांत पराशर द्वार निशुल्क चिकित्सा सलाह दी गई.

साथ ही कान से बहरा गूंगा लूला लंगड़ा के लिए भी डॉक्टर ने सलाह दिया. इस मौके पर कार्यकारणी सदस्य अमरेंद्र सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया और कहा कि सामाजिक कार्यक्रम में रेड क्रॉस का अद्वितीय योगदान है और हर आपदा की घड़ी में रेड क्रॉस जरूरतमंदों के साथ खड़ा रहता है.

सीपीएस के निदेशक हरेंद्र सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को स्वास्थ्य संबंधित जागरूकता को देखते हुए उन्होंने अपने विद्यालय में इस तरह का आयोजन की तुरंत सहमति दे दी.

उन्होंने कहा कि इस आयोजन में कई तरह के लाभ लोगों को मिलेंगे और सबसे ज्यादा इलाके के गरीब लोग लाभान्वित होंगे. शिविर में आठ लोगों ने रक्तदान किया.

डेंगू जांच में सभी मरीज नेगेटिव निकले वहीं कुछ लोगों में कान संबंधित बीमारियों की शिकायत मिली जिसे डॉक्टर ने उचित उपचार कर सलाह दिया.

मौके पर प्राचार्य मुरारी सिंह, प्रबन्धक विकास कुमार ,संजीव चौधरी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Chhapra: जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र में विगत दिनों हुई चोरी की घटना का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने चोरी के सामानों की बरामदगी के साथ दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है.

इस मामले की जानकारी देते हुए बताया गया कि दरियापुर थानान्तर्गत चोरी के कांड का किया गया सफल उद्भेदन कर लिया गया है. विगत 21 सितंबर को दरियापुर थानान्तर्गत सुरेन्द्र साह, पे० स्व० शिवनाथ साह उर्फ़ सुखाल साह, सा०-गंगाजल मटिहान, थाना- दरियपुर, जिला-सारण के घर से अज्ञात चोरों द्वारा 01 शुटकेस जिसमे 03 जोड़ा चाँदी का पायल, सोने का चेन, सोने का टॉप्स, मेहंदी छल्ला और चांदी का 02 लॉकेट चोरी कर ली गयी. जिसको लेकर वादी के लिखित आवेदन के आधार पर दरियापुर थाना कांड सं०-633/23, दि०-22.09.23, धारा 457/380 भा०द० वि० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था.

अनुसंधान के क्रम में अप्राथमिक अभियुक्त रतन कुमार सिंह, पे०- स्व० सचिदानंद सिंह, सा- भुजौना एवं करण कुमार पासवान, पे०-जम्मु पासवान, सा०- जैतीपुर दोनों थाना- दरियापुर, जिला-सारण को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. जिसके आधार पर उनके पास से उक्त चोरी के सामान के अलावा चांदी का चेन-01, सुनहले रंग का हार- 01 एवं 01 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया. दोनों ही अप्रथामिक अभियुक्तो द्वारा चोरी करने की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गयी है.

वही पुलिस द्वारा घटना में संलिप्त अन्य चोरों की गिरफ़्तारी हेतु छापामारी की जा रही है.

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

1.रतन कुमार सिंह, पे०-स्व० सचिदानंद सिंह, सा-भुजौना, थाना- दरियापुर, जिला-सारण

2. करण कुमार पासवान, पे० जम्मु पासवान, सा०- जैतीपुर, थाना- दरियापुर, जिला-सारण |

जप्त / बरामद सामानों की विवरणी

1. सोने का पतला चेन-01 2. सोने का कन का टॉप्स – 023. चांदी का पायल -02 सेट 4. चांदी का लॉकेट- 01 5. मेहंदी छल्ला – 02 पीस 6. सुनहले रंग का हार – 01