डुमरसन में दो दिवसीय महावीरी अखाड़ा को यातायात के लिए बना नया रूट, कैसे जाएगी गाडियां यहां पढ़ें पूरी ख़बर…

डुमरसन में दो दिवसीय महावीरी अखाड़ा को यातायात के लिए बना नया रूट, कैसे जाएगी गाडियां यहां पढ़ें पूरी ख़बर…

डुमरसन में दो दिवसीय महावीरी अखाड़ा को यातायात के लिए बना नया रूट, कैसे जाएगी गाडियां यहां पढ़ें पूरी ख़बर

Mashrakh: मशरक प्रखंड अंतर्गत डूमरसन में 23 सितंबर एवं 24 सितंबर को महाबीरी पूजन, जुलूस, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अखाड़ा को लेकर प्रशासन के द्वारा बड़ी गाड़ियों के लिए नई रूट चार्ज सुनिश्चित किया गया।

पटना, छपरा से आने वाली गाड़ियों के लिए

पटना एवं छपरा से आने वाली सभी बड़ी गाड़ी सवारी गाड़ी हो या भाड़ वाली बड़ी वहां उसे मशरक बस स्टैंड से मलमलिया होकर जाना पड़ेगा।

महमदपुर से आने वाली गाड़ियों के लिए

वही मोहम्मदपुर दिघवादुबौली से राजापट्टी आने वाली सभी बड़ी वाहन को कर्णकुदरिया गोलंबर से पानापुर होते हुए अपने आगे का सफर तय करना होगा।

महावीरी पूजा जुलूस को लेकर प्रशासन के द्वारा कुल 18 मजिस्ट्रेट की सूची जारी किया गया। जो अपने बताए गए रूट चार्ट के अनुसार अपना ड्यूटी पर तैनात रहेंगे । जिससे आम लोगों को सहूलियत होगी। महावीरी पूजा को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

महावीर पूजा की देखभाल के लिए नियंत्रक कक्ष प्रभारी के रूप में मशरक अंचल अधिकारी एवं प्रतिनिधि कर्मी का नाम मनोज कुमार तिवारी कृषि समन्वक, ओम प्रकाश सिंह कृषि समन्वक, त्रिलोकी राय कृषि समन्वक, अशोक कुमार सिंह कृषि समन्वयक को नियुक्त किया गया है।

भारी वाहनों के लिए मशरक महावीर चौक पर वरीय पदाधिकारी के रूप में रमेश रंजन प्रसाद एवं प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी के रूप में कुमार जैनेंद्र पंचायत रोजगार सेवक, अनिल कुमार पंचायत रोजगार सेवक को नियुक्त किया गया है।

कर्णकुदरिया गोलंबर पर दंडाधिकारी के रूप में प्रकाश कुमार पंचायत रोजगार सेवक को नियुक्त किया गया है।

इन पदाधिकारियों की हुई है प्रतिनियुक्ति

मशरक महावीर चौक : श्रीकांत कुमार सहकारिता पदाधिकारी, प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी : एस आई उपेन्द्र कुमार यादव

कर्णकुदरिया गोलंबर : अखिलेश प्रसाद, कनीय अभियंता मनरेगा, प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी : ए एस आई कृष्णा दुबे

नहर चौक 40आरडी बाइक पेट्रोलिंग : अखिलेश कुमार ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक, पी एस आई सूर्यकांत कुमार

राजापट्टी नहर चौक : अंचल अधिकारी अमनौर, प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी ए एस आई सुमन कुमार

रेलवे फाटक राजापट्टी : अंचल अधिकारी पानापुर, प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी ए एस आई जनार्दन सिंह।

स्टेशन रोड राजापट्टी: वशिष्ठ शाह श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी ए एस आई प्रदीप मुखर्जी

महावीर मंदिर राजापट्टी (सिउरी) संजय कुमार सिंह प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी ए एस आई प्रमिला देवी

सिसई रोड डुमरसन : संदीप कुमार सहकारिता पदाधिकारी, प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी ए एस आई छोटेलाल शर्मा

फुटानीगंज मोड़ : प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी तरैया, प्रतिनिधि पुलिस पदाधिकारी पुलिस अवर निरीक्षक पंकज कुमार

डुमरसन गांव शीला साह के घर के पास : प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मशरक, प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी पुलिस अवर निरीक्षक अनिता कुमारी

बंगरा काली स्थान : कार्यक्रम पदाधिकारी पानापुर, प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी पुलिस अवर निरीक्षक पूजा कुमारी

राजापट्टी गोला मेला स्थल : मुकेश कुमार ओझा कृषि समन्यवक, प्रतिनियुक्ति पुलिस अवर निरीक्षक राकेश कुमार

राजापट्टी गोला अवस्थित सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल : प्रखंड विकास पदाधिकारी अमनौर

डुमरसन शिव मंदिर मेला स्थल : प्रखंड विकास पदाधिकारी तरैया, सारण, प्रतिनियुक्ति अवर निरीक्षक मुकेश कुमार

डुमरसन शिव मंदिर मेला : प्रखंड विकास पदाधिकारी इसुआपुर

डूमरसन कुम्हार टोली जाने वाली सड़क : प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अमनौर, प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी अवर निरीक्षक सुशील कुमार

23 सितंबर एवं 24 सितंबर को जुलूस के साथ अंचल अधिकारी इसुआपुर, प्रखंड कार्यक्रम इसुआपुर।

24 सितंबर 2023 को अखाड़ा के पास : प्रखंड विकास पदाधिकारी पानापुर, प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार।

0Shares
Prev 1 of 238 Next
Prev 1 of 238 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें