Mashrakh : सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने मशरक थाने का औचक निरीक्षण किया गया. थाना परिसर में आते ही उन्होंने थाना परिसर का घूम घूम कर मुआयना किया. मौके पर मशरक थाना के पुलिस इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा सहित सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे.

एसपी ने थाना परिसर में मौजूद सभी पुलिस पदाधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि आप सभी अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहे. थाना में आने वाले आगंतुक से मित्रवत व्यवहार करें और उनकी समस्याओं का समाधान करने की कोशिश करें. लंबित कांडों का समीक्षा कर पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. लंबित कांडों में जैसे हत्या, लूट और डकैती जैसे जघन्य कांडों के निष्पादन में तेजी लाई जाए. शराबबंदी के तहत लागातार छापेमारी जारी रखने, शराब कारोबारी के खिलाफ विशेष अभियान चलाने का भी निर्देश दिया. हाइवे सड़कों पर आम लोगों को आवागमन में परेशानी नहीं हो और कही भी जाम की स्थिति नहीं बने इस पर भी ध्यान देने के लिए कहा.

एसपी संतोष कुमार ने कहा कि मढ़ौरा अनुमंडल के सभी थानों का निरीक्षण किया जा रहा है. जिसमें थानों के बेहतर रखरखाव के निर्देश दिए गए हैं. हमारे तरफ से बेहतर पुलिसिंग के जो दिशा निर्देश दिए गए हैं उन पर अनुपालन हो रहा है कि नही उसका भी निरीक्षण किया जा रहा है. उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नही की जाएंगी. यदि कोई भ्रष्टाचार में लिप्त पाया गया तो उसके साथ भी अपराधी की तरह व्यवहार करते हुए जेल भेज दिया जाएगा.

Chhapra: सारण की निवर्तमान पुलिस अधीक्षक धूरत सायली सांवलाराम को सोमवार को विदाई दी गई. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के सभी डीएसपी, थाना थानाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. 

इस दौरान उन्होंने कहा कि सारण जिले में छोटे से कार्यकाल में अपराध पर काबू पाने में उनकी टीम ने सफलता पाई है. एक-दो घटनाओं को छोड़ दें तो सारण बिल्कुल शांत रहा. उन्होंने कहा कि नए साल में नए जोश के साथ सभी काम करें ताकि आम लोगों को भयमुक्त वातावरण मिल सके.

निवर्तमान पुलिस अधीक्षक का तबादला नवादा के पुलिस अधीक्षक के पद पर हुआ है.

Patna: मुंगेर में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए बवाल के बाद आज फिर तनाव की स्थिति बन गयी है.

आक्रोशित लोगों ने आगजनी की और डीएम एसपी को हटाने की मांग में जुटे रहें. लोगों के आक्रोश के मद्देनजर चुनाव आयोग ने मुंगेर के जिलाधिकारी राजेश मीणा और पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह को उनके पद से हटा दिया है. आईपीएस मानवजीत सिंह ढिल्लोको मुंगेर का नया एसपी बनाया गया है. वहीं आईएएस रचना पाटिल को नया जिलाधिकारी बनाया गया है.

Chhapra: शहर में बीती शाम से देर रात तक हुई बारिश ने आम से खास सबको पानी पानी कर दिया है. नगर निगम, जिला परिषद, नगर थाना, अभियंता जिला परिषद, डीडीसी आवास यहां तक कि जज कॉलोनी में भी जलजमाव की स्थिति है.जब ख़ास लोगों के कार्यालय से लेकर ऑफिस तक जलजमाव है तो आएम जनता कैसे अपनी जिंदगी के लिए जूझ रही है आप अन्दाजा लगा सकते है.

गरीबो के लिए बुधवार की रात कयामत की रात

बुधवार को शाम करीब 6 बजे से प्रारंभ हुई बारिश देर रात 2 बजे तक बरसी है. कभी कम कभी ज़्यादा ऊपर से आकाशीय बिजली की आवाज़ गरीब ने अपने सीने पर ही हाथ रख रात गुजारी है. सड़कों के किनारे रहने और अपना जीवन गुजार बसर करने वाले लोगों के लिए बुधवार की रात कयामत की रात थी.

डीएम, एसपी आवास से लेकर जज आवास की सड़क पर था एक फिट जलजमाव

रात के 10 बजे शहर के दरोगा राय चौक से लेकर, सदर अस्पताल, जिला अधिकारी आवास, पुलिस अधीक्षक आवास, डीडीसी आवास, जिला परिषद अध्यक्ष आवास, नगर थाना, समाहरणालय, नगरपालिका चौक, जोगिनिया कोठी सड़क हर तरफ सड़कों पर एक फिट से ज्यादा पानी था.सदर अस्पताल में घुटना तक पानी

गुरुवार की सुबह कई आवासों, मुख्य सडकों से पानी निकल चुका है. लेकिन इसके बावजूद भी नगर निगम, जिला परिषद आवास, डीडीसी आवास, नगर थाना, दरोगा राय चौक के साथ मुख्य रूप से छपरा सदर अस्पताल में घुटने तक पानी है. मरीज और उनके परिजन अपनी जान बचाने के लिए उसी घुटने तक पानी मे आने जाने को विवश है.

जलजमाव से सदर अस्पताल में संक्रमण का ख़तरा

सबसे ज्यादा विकट परिस्थिति सदर अस्पताल की है. जहां मुख्य द्वार के साथ परिसर में घुटने तक पानी है. इमरजेंसी वार्ड के सामने लबालब पानी मे ही मरीज आ रहे है. वही बगल के सुलभ शौचालय का पानी, मलमूत्र जलजमाव में घुलमिल गया है और परिसर में फैला है.सुबह सुबह ही जज कॉलोनी से पंप के सहारे निकला पानी

जज कॉलोनी से सुबह सुबह जलजमाव को हटाने के लिए पंप चलाया गया. लेकिन अस्पताल से जलजमाव को हटाने के लिए प्रशासन चिर निद्रा में सोई रही. 10 बजे तक ना अस्पताल के सफाई कर्मचारी थे ना नगर निगम के कर्मी जिससे कि जलजमाव हटाया जा सके पंप तो दूर की बात है.

बहरहाल चुनावी वर्ष में सड़कों पर जनता का सेवक बनने का दम भर रहे भावी जनप्रतिनिधि इस विपदा में नदारद है. 

 

Chhapra: सारण SP हर किशोर राय ने जिले के 20 पुलिस पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. इसके तहत आधा दर्जन से अधिक थानाध्यक्षों को बदला गया है.

इसके तहत SI रवि रंजन कुमार, थानाध्यक्ष बनियापुर को हरिहरनाथ ओपी का थाना अध्यक्ष बनाया गया है. जलालपुर थानाध्यक्ष अरदुल इस्लाम को नगर थाना में पदस्थापित किया गया है. गरखा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राम को जलालपुर थाना अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा दरियापुर थानाध्यक्ष को रसूलपुर थाना अध्यक्ष बना दिया गया है. इसके अलावा रसूलपुर थानाध्यक्ष रामसेवक रावत को परसा का अध्यक्ष बनाया गया है.

वहीं पुलिस केंद्र में पदस्थापित रितेश मिश्रा को बनियापुर का थाना अध्यक्ष बनाया गया है. एसआईटी सारण के अशोक कुमार को दरियापुर थाना अध्यक्ष बनाया गया है. पुलिस केंद्र सारण में पदस्थापित अमितेश कुमार को गरखा का थानाध्यक्ष बनाया गया है.

इसके अलावा पुलिस केंद्र सारण में पदस्थापित इंस्पेक्टर अरविंद कुमार को मढौरा थानाध्यक्ष एवं मशरक अंचल का प्रभार सौंपा गया है. वहीं पुलिस निरीक्षक मंजू कुमारी सिंह को महिला थाना का थानाध्यक्ष और एकम अंचल के प्रभार में रखा गया है. इसके अलावा पुलिस केंद्र में पदस्थापित इंस्पेक्टर अकील अहमद को थाना अध्यक्ष सोनपुर बनाया गया है.

इसके तहत पुलिस केंद्र सारण में पदस्थापित ASI मोहन कुमार सिंह को मुफस्सिल थाना अनुसंधान इकाई, ASI रविंद्र हरिजन को मरहौरा थाना अनुसंधान इकाई, ASI श्यामदास सिंह को जनता बाजार अनुसंधान इकाई, ASI उमेश ओझा को साजिद पुर थाना अनुसंधान अपर,थानाध्यक्ष, ASI रघुनाथ सिंह को दरियापुर थाना अनुसंधान इकाई, ASI ब्रज कुमार सिंह को अनुसंधान इकाई में पदस्थापित किया गया है.

Chhapra: कोरोना के संक्रमण के इस दौर लॉक डाउन के कारण घरों में लोग बंद है. ऐसे में बच्चों की मांगों को भी पूरे नही कर सकते. उसमे भी जब किसी बच्चे का जन्मदिन आ जाये तो अभिभावक उसके लिए केक कैसे लाये ये बड़ी समस्या है.

इन सब के बीच सारण पुलिस ने एक 5 साल की बच्ची के जन्मदिन पर उसे केक और बैलून पहुंचा कर उसे बर्थडे गिफ्ट दिया है.

सारण के पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने बताया कि छपरा शहर के उमा नगर निवासी मनोज कुमार ने पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय के मैसेंजर पर अपनी 5 वर्ष की पोती पीहू रानी का आज जन्मदिन होने की सूचना दी. साथ ही lockdown के कारण जन्म दिन नहीं मना पाने का मलाल व्यक्त किया. जिस पर पुलिस महानिदेशक के आदेश पर अपना सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए पीहू के जन्मदिन को स्पेशल बनाने का प्रयास किया.

 

पुलिस ने इस दौरान पीहू के लिए केक और बलून पहुंचाया. जिसको पाकर पीहू समेत पूरा परिवार खुश दिखा. केक लेकर पहुंचे छपरा के ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने बच्ची से DGP को फोन से बात भी कराया. जिसके बाद बच्ची ने DGP को Thanks कहा.

महामारी और लॉक डाउन के इस दौर में पुलिस के इस प्रयास की सराहना हो रही है.

Chhapra: जिले के प्रखण्ड क्वेरेन्टीन सेंटर का निरीक्षण करने के दौरान पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय द्वारा संबंधित थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि केन्द्रों पर सुरक्षा हेतु चाक-चौबन्द व्यवस्था रखना सुनिश्चित करेंगे, ताकि कोई भी व्यक्ति केन्द्र से भागने नहीं पाये तथा विधि व्यवस्था की समस्या न हो.

साथ ही थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि चौकीदारों के माध्यम से जो चोरी-छुपे इस जिले की सीमा में प्रवेश करते हैं, उनकी जानकारी प्राप्त कर उन्हें क्वॉरेंटाईन केन्द्र पर रखना सुनिश्चित करेंगे.

इसे भी पढ़ें:  निरीक्षण के दौरान दिखी लापरवाही तो DM ने स्पष्टीकरण पुछते हुये वेतन बंद करने का दिया निर्देश

Chhapra: शहर के थाना चौक पर सारण के पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय तथा रोटरी के मंडलाध्यक्ष कुमार प्रसाद सिन्हा ने संयुक्त रूप से पुलिस पोस्ट का उद्धघाटन किया. वहीं एक अन्य पुलिस पोस्ट जो मेवा लाल साह चौक पर लगाया गया है. इसका उद्धघाटन रोटरी के मंडलाध्यक्ष कुमार प्रसाद सिन्हा तथा यातायात प्रभारी राजेश सिंह ने किया.

रोटरी मंडलाध्यक्ष का हुआ स्वागत:

रोटरी सारण के अधिकारिक भ्रमण पर आए मंडलाध्यक्ष कुमार प्रसाद सिन्हा का भव्य स्वागत भिखारी ठाकुर चौक पर रोटरी सारण के अध्यक्ष राजेश जायसवाल तथा सचिव चन्द्र कान्त द्विवेदी के नेतृत्व में किया गया. वहीं रोट्रेक्ट क्लब आॅफ सारण सिटी के अध्यक्ष सुधांशु कुमार कश्यप के नेतृत्व में रोट्रेक्ट क्लब आॅफ सारण सिटी के सदस्यों ने भी मंडलाध्यक्ष का पुष्प गुच्छों से शानदार स्वागत किया गया.


जिसके बाद बिचला तेलपा स्थित मध्य विद्यालय में पौधारोपण किया तथा नव निर्मित हैन्ड वाश स्टेशन का उद्धघाटन रोटरी सारण व्हीलस कार्यक्रम के अन्तर्गत मंडलाध्यक्ष कुमार प्रसाद सिन्हा ने किया. इसके बाद विद्यालय के बच्चों के बीच नेलकटर तथा पाठ्य पुस्तक का वितरण मंडलाध्यक्ष द्वारा किया गया.

मंडलाध्यक्ष कुमार प्रसाद सिन्हा ने अपने सम्बोधन में कहा नेतृत्व की क्षमता के लिए अच्छा वक्ता होना आवश्यक हैं, विद्यालय परिसर में साफ सफाई तथा बगीचे का सुन्दर रख रखाव किया गया हैं मैं इस विद्यालय में आकर मैं अपने-आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ. आम जनता में रोटरी की इमेज को बनाने के लिए रोटरी सारण ने दो-दो पुलिस पोस्ट बनवा कर यातायात पुलिस को सहयोग किया हैं.

बच्चों को सम्बोधित करतें हुए मंडलाध्यक्ष ने कहा वे अपनें माता-पिता तथा शिक्षक की बातों पर ध्यान दे तथा उनका अनुसरण करें जिससे आपका भविष्य उज्ज्वल हो.

इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, कार्यक्रम के संयोजक पंकज कुमार, रोहित कुमार, अनुप कुमार,शैलेश कुमार, राजेश फैशन, विकास कुमार, अजय कुमार, राकेश कुमार, डाॅक्टर मदन प्रसाद, सुनिल कुमार सिंह, राजेश गोल्ड, अजय गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता,
IPP निकुंज कुमार आदि उपस्थित रहे.

छपरा: सारण के नए पुलिस कप्तान पंकज कुमार राज ने पदभार ग्रहण करते ही अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के अपने इरादे स्पष्ट कर दिए है. उन्होंने कहा है कि क्षेत्र में साम्प्रदायिक सौहार्द को कायम रखते हुए शांति व्यवस्था को बरकरार रखना मेरा पहला लक्ष्य होगा.कमजोर वर्ग के लोगों को पुलिस के माध्यम से हर संभव सहायता दिलवाने का कार्य किया जाएगा. अपराध पर अंकुश लगाने और जनता में विश्वास और उत्साह कायम करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा.

शराब बंदी कानून को गंभीरता से लेगी सारण पुलिस

एसपी पंकज राज ने सोमवार को पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों को आजीवन शराब नहीं पीने की शपथ दिलवाई साथ ही ये भी कहा कि पुलिस लोगों को शराब का सेवन नहीं करने के लिए भी जागरूक करेगी. क्षेत्र में यदि कहीं भी अवैध तरीके से शराब बेचने या इससे सम्बंधित कोई भी शिकायत मिलेगी तो त्वरित करवाई की जाएगी.

छपरा: सारण के नए SP पंकज कुमार राज ने पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों को शराब नहीं पीने के संकल्प की दिलाई शपथ

Posted by Chhapra Today on Sunday, April 3, 2016

सारण के 51वें एसपी के रूप में किया योगदान

पंकज कुमार राज ने सारण के 51वें पुलिस अधीक्षक के रूप में योगदान किया है.2006 बैच के IPS अधिकारी पंकज राज पुलिस प्रशासन के कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं. इसके पूर्व इन्होंने सुपौल, नवादा, नवगछिया और किशनगंज में एसपी के रूप में काफी बेहतरीन कार्य किये हैं. वर्तमान में बीएमपी पटना में एसपी के पद पर कार्यरत थे. पंकज राज की गिनती तेज-तर्रार अधिकारियों में की जाती है.

सारण की जनता को नवनियुक्त पुलिस कप्तान से काफी उम्मीदें हैं.

छपरा: सारण के नए SP पंकज कुमार राज ने पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों को शराब नहीं पीने के संकल्प की दिलाई शपथ

Posted by Chhapra Today on Sunday, April 3, 2016