सारण SP ने आधा दर्जन से अधिक थानाध्यक्षों समेत 20 पुलिस पदाधिकारियों का किया ट्रांसफर

सारण SP ने आधा दर्जन से अधिक थानाध्यक्षों समेत 20 पुलिस पदाधिकारियों का किया ट्रांसफर

Chhapra: सारण SP हर किशोर राय ने जिले के 20 पुलिस पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. इसके तहत आधा दर्जन से अधिक थानाध्यक्षों को बदला गया है.

इसके तहत SI रवि रंजन कुमार, थानाध्यक्ष बनियापुर को हरिहरनाथ ओपी का थाना अध्यक्ष बनाया गया है. जलालपुर थानाध्यक्ष अरदुल इस्लाम को नगर थाना में पदस्थापित किया गया है. गरखा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राम को जलालपुर थाना अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा दरियापुर थानाध्यक्ष को रसूलपुर थाना अध्यक्ष बना दिया गया है. इसके अलावा रसूलपुर थानाध्यक्ष रामसेवक रावत को परसा का अध्यक्ष बनाया गया है.

वहीं पुलिस केंद्र में पदस्थापित रितेश मिश्रा को बनियापुर का थाना अध्यक्ष बनाया गया है. एसआईटी सारण के अशोक कुमार को दरियापुर थाना अध्यक्ष बनाया गया है. पुलिस केंद्र सारण में पदस्थापित अमितेश कुमार को गरखा का थानाध्यक्ष बनाया गया है.

इसके अलावा पुलिस केंद्र सारण में पदस्थापित इंस्पेक्टर अरविंद कुमार को मढौरा थानाध्यक्ष एवं मशरक अंचल का प्रभार सौंपा गया है. वहीं पुलिस निरीक्षक मंजू कुमारी सिंह को महिला थाना का थानाध्यक्ष और एकम अंचल के प्रभार में रखा गया है. इसके अलावा पुलिस केंद्र में पदस्थापित इंस्पेक्टर अकील अहमद को थाना अध्यक्ष सोनपुर बनाया गया है.

इसके तहत पुलिस केंद्र सारण में पदस्थापित ASI मोहन कुमार सिंह को मुफस्सिल थाना अनुसंधान इकाई, ASI रविंद्र हरिजन को मरहौरा थाना अनुसंधान इकाई, ASI श्यामदास सिंह को जनता बाजार अनुसंधान इकाई, ASI उमेश ओझा को साजिद पुर थाना अनुसंधान अपर,थानाध्यक्ष, ASI रघुनाथ सिंह को दरियापुर थाना अनुसंधान इकाई, ASI ब्रज कुमार सिंह को अनुसंधान इकाई में पदस्थापित किया गया है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें