छपरा नगर थाना क्षेत्र में किशोर की हत्या से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के सीढ़ी घाट के पास अज्ञात अपराधियों ने चाकू मारकर 15 वर्षीय किशोर की हत्या कर दी।
मृतक किशोर की पहचान शहर के मिशन रोड निवासी राजू कुमार श्रीवास्तव के पुत्र अभित श्रीवास्तव के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार अभित श्रीवास्तव अपने घर से सब्जी लेने निकला था, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने चाकू लगने की जानकारी दी। स्थानीय लोगों और पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।
घटना के बाद परिजनों ने जिले की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं। वहीं पुलिस हत्याकांड की जांच में जुट गई है।
घटना की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने अस्पताल पहुंच परिजनों से जानकारी ली। फिलहाल पुलिस हत्याकांड की जांच में जुटी है।
घटना के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने भी घटनास्थल पर पहुंच हत्याकांड की जांच की।
देखें Video
नगर थानान्तर्गत घटित हत्याकांड के घटनास्थल का एसएसपी सारण द्वारा निरीक्षण किया गया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया है। घटनास्थल की जाँच हेतु FSL टीम को बुलायी गयी है।