Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के सीढ़ी घाट के पास अज्ञात अपराधियों ने चाकू मारकर 15 वर्षीय किशोर की हत्या कर दी।

मृतक किशोर की पहचान शहर के मिशन रोड निवासी राजू कुमार श्रीवास्तव के पुत्र अभित श्रीवास्तव के रूप में हुई है।

परिजनों के अनुसार अभित श्रीवास्तव अपने घर से सब्जी लेने निकला था, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने चाकू लगने की जानकारी दी। स्थानीय लोगों और पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।

घटना के बाद परिजनों ने जिले की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं। वहीं पुलिस हत्याकांड की जांच में जुट गई है।

घटना की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने अस्पताल पहुंच परिजनों से जानकारी ली। फिलहाल पुलिस हत्याकांड की जांच में जुटी है।

घटना के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने भी घटनास्थल पर पहुंच हत्याकांड की जांच की।

देखें Video 

नगर थानान्तर्गत घटित हत्याकांड के घटनास्थल का एसएसपी सारण द्वारा निरीक्षण किया गया।  मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया है। घटनास्थल की जाँच हेतु FSL टीम को बुलायी गयी है।

Chhapra: रसूलपुर थानान्तर्गत प्रिंस कुमार हत्याकांड के घटनास्थल का पुलिस अधीक्षक निरीक्षण किया। साथ ही सम्बंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

बात दें कि दिनांक- 05.02.25 रात्रि करीब 08 बजे रसूलपुर थाना अंतर्गत नवादा गांव स्थित श्रवन पंडित के घर हो रहे शोर शराबे को सुनकर जब राहुल कुमार महतो, ग्राम-नवादा, थाना-रसूलपुर, जिला- सारण अभियुक्त पक्ष के छत पर गये तो देखा की अभियुक्तों द्वारा उनके भाई प्रिंस कुमार को चाकू एवं डंडे से मारकर जख्मी कर दिया गया।  घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा जख्मी को उचित इलाज हेतु प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र, एकमा में भर्ती करवाया गया।  जहाँ चिकित्सकों के द्वारा प्रिंस कुमार को मृत घोषित कर दिया गया है।

इस सम्बन्ध में राहुल कुमार के फर्द बयान के आधार पर रसूलपुर थाना कांड संख्या-15/25, दिनांक-05.02.25, धारा- 103 (1)/3 (5) बी० एन०एस० दर्ज किया गया है।

इस घटना में शामिल दो अभियुक्तों को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा, थानाध्यक्ष रसूलपुर थाना, एफएसएल टीम और स्वान दस्ता द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है।

इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक डॉ० कुमार आशीष द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं सम्बंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रदीप कुमार पंडित, पिता श्रवण पंडित, साकिन नवादा, थाना- रसुलपुर, जिला-सारण और  गोविन्दा पंडित, पिता- विजेन्द्र पंडित, साकिन- जलालपुर, थाना डोरीगंज, जिला-सारण शामिल हैं। 

Chhapra: सारण पुलिस ने भगवान बाज़ार थानान्तर्गत सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ प्रदर्शन करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस ने बताया कि दिनांक – 07.04.2024 को सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे एक विडियो प्राप्त हुआ, जिसमे तीन युवको द्वारा हथियार और जिन्दा कारतूस के साथ अलग-अलग अंदाज़ में प्रदर्शन कर खेल रहे हैं और जनता में खौफ का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

उक्त विडियो के सत्यापन उपरांत पाया गया कि विडियो में दिख रहे युवक की पहचान 1. पियूष कुमार, उम्र 18 वर्ष, पिता- विजय सिंह, सा०- रामलीला मठिया दारोगा राय चौक, थाना भगवान बाज़ार, जिला- सारण,  2. अमन कुमार, उम्र- 24 वर्ष पिता- स्व० मंजीत शर्मा, सा० बिन्दुसार बुजुर्ग, थाना- महादेवा ओ०पी०, जिला-सिवान 3. विकाश कुमार, उम्र- 19वर्ष, पिता- नागेन्द्र राय, सा०- प्यारेपुर, थाना बनियापुर, जिला- सारण के रूप में की गयी है। 

इस सम्बन्ध में भगवानबाज़ार थाना काण्ड संख्या 167/24, दिनांक 07.04.2024, धारा- 188 भा0द0वि0 एवं 25(1- b)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई करते हुए उक्त तीनों अभियुक्त को 01 जिन्दा कारतूस व 01 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है।

 

Chhapra: सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में एक आभूषण व्यवसायी की अज्ञात अपराधियों ने गोलीमार कर हत्या कर दी।

मृतक की पहचान मढ़ौरा थाना क्षेत्र के तेजपुरवा निवासी शीला प्रसाद के पुत्र संजय सोनी (45) के रूप में हुई है।

इस हत्याकांड के बाद आक्रोशित लोगों ने घंटों सड़क जाम कर दिया और अपराधियों के गिरफ्तारी को मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने लोगों को समझा बुझा कर जाम हटाया।

Chhapra: बिहार STF एवं सारण पुलिस के संयुक्त अभियान में जिले का 25 हजार रुपये का ईनामी एवं 4 वर्षों से फरार चल रहे वांछित अपराधी जटा शंकर सिंह उर्फ जटा सिंह को गिरफ्तार किया है। उसे दाउदपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।

वांछित अपराधी जटा शंकर सिंह उर्फ जटा सिंह ने अपने सहयोगी अपराधियों के साथ मिलकर वर्ष 2019 में मढ़ौरा बाजार में कर्त्तव्य के दौरान पुलिस अवर निरीक्षक मिथलेश साह एवं सिपाही फारुख आलम की हत्या कर उनके सरकारी हथियारों को लूट लिया था।

Chhapra/Majhi: सारण जिले के मांझी थाना के मुबारकपुर गॉव में विगत 2 फरवरी को तीन व्यक्तियों के साथ हुई मार-पीट की घटना जिसमें एक की मृत्यु हो गई थी। इस संबंध में मांझी थाना कांड सं0-38/23 दर्ज किया गया है। इसमें एक प्राथमिकी अभियुक्त जतूल राय, पिता स्व० मथुरा यादव एवं एक अप्राथमिकी अभियुक्त अभिषेक उर्फ करण, पिता- भीम यादव की गिरफ्तारी पुलिस ने की है।

उक्त घटना के विरोध में आज मुबारकपुर में आगजनी की घटना हुई। आक्रोशित लोगों ने आरोपी के पॉल्ट्री फार्म में आगजनी और तोड़फोड़ की।  जिसको लेकर वरीय पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती गाँव में की  गई है। पुलिस ने इस घटना के उपद्रवियों एवं उन्माद फैलाने वाले को चिन्हित कर कांड दर्ज करने की बातें कहीं हैं।  साथ ही फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

जिलाधिकारी राजेश मीना और पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला खुद मौके पर पहुंचे और भी घटना स्थल की जॉच की। स्थानीय लोगों द्वारा इस घटना में थाना के संबंध में दी शिकायतों के संबंध में जॉच का आदेश दिया गया है। पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि निष्पक्ष जॉच के हित में वर्तमान थाना प्रभारी देवानंद को निलंबित किया गया है। साथ ही  दोनों कांड में त्वरित कार्रवाई करने के लिए अपर पुलिस पदाधिकारी- सह -अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर के नेतृत्व में एक एस०आई०टी० दल का गठन किया गया है। क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु अतिरिक्त पुलिस बल एवं दण्डाधिकारी कैंप कर रहे है।

आपको बात दें कि मुबारकपुर पंचायत के मुखिया पति विजय यादव के पॉल्ट्री फार्म में बंद कर तीन युवकों की बेरहमी से पिटाई की गई थी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वाइरल हो गया था। बेरहमी से की गई इस पिटाई में घायल एक युवक अमितेश कुमार सिंह की मौत हो गई थी। जबकि दो अन्य राहुल कुमार और आलोक कुमार सिंह गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं।

मांझी के मुबारकपुर की घटना की जांच के लिए एसआईटी गठित, थाना प्रभारी निलंबित

Manjhi: मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गॉव में तीन व्यक्यिों के साथ हुई मारपीट की घटना में हुई मौत पर पुलिस ने जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है. इस घटना में दो लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. मामले में पुलिस अधीक्षक ने निष्पक्ष जांच को लेकर मांझी थाना प्रभारी को निलंबित भी कर दिया है.

घटना के संबंध में मांझी थाना कांड सं0-38/23 दर्ज किया गया है. इसमें एक प्राथमिकी अभियुक्त जतूल राय, पिता स्व० मथुरा यादव एवं एक अप्राथमिकी अभियुक्त अभिषेक उर्फ करण, पिता- भीम यादव की गिरफ्तारी कि गई है.

पुलिस अधीक्षक के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार उक्त घटना के विरोध में रविवार को मुबारकपुर में विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हुई, जिसके संबंध में उपद्रवियों एवं उन्माद फैलाने वाले को चिन्हित कर कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है वही फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है.

पुलिस अधीक्षक द्वारा भी घटना स्थल की जॉच की गई है. स्थानीय लोगों द्वारा इस घटना में थाना के संबंध में दी शिकायतों के संबंध में जॉच का आदेश दिया गया है. निष्पक्ष जॉच के हित में वर्तमान थाना प्रभारी देवानंद को निलंबित किया गया है.

इन दोनों कांड में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु अपर पुलिस पदाधिकारी – सह – अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर के नेतृत्व में एक एस०आई०टी० दल का गठन किया गया है. क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु अतिरिक्त पुलिस बल एवं दण्डाधिकारी कैंप कर रहे है.

Chhapra: छपरा में स्वर्ण व्यवसायी से लूट की घटना फिर सामने आई है. इस बार अपराधियों ने उत्तर प्रदेश से व्यापार के सिलसिले में छपरा आये स्वर्ण व्यवसायी से लूट की घटना को अंजाम दिया है.

बताया जाता है कि अपराधियों ने कथित रूप से पुलिस की वर्दी में घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित व्यवसायी ने भगवान बाज़ार थाना में इस घटना की जानकारी देते हुए एफआईआर दर्ज करायी है.

जिसमे बताया गया है कि बरेली के स्वर्ण अभिलाष वर्मा 55 लाख रुपये के स्वर्ण आभूषण समेत कैश लेकर सोमवार रात स्टेशन जा रहे थे. इसी दौरान भगवान् बाज़ार थाना क्षेत्र के दरोगा राय चौक के आसपास कथित रूप से पुलिस की वर्दी में बोलेरो से पहुंचे अपराधियों ने उन्हें जांच के नाम पर रोका और अगवा कर लिया और उन्हें कही लेकर चले गए, जहाँ लूट घटना को अंजाम दिया गया. लूटपाट के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. उन्होंने बताया कि उनके पास 900 ग्राम सोना का जेवर, 150 ग्राम सोना और 5 लाख रुपये थे.  

जिसके बाद उन्होंने स्थानीय लोगों से पूछा तो पता चला कि छपरा-आरा पुल के पास उन्हें छोड़ा गया है. जिसके बाद उन्होंने देर रात थाना पहुँच मामला दर्ज कराया है. पुलिस इस मामले की छनबीन में जुटी हुई है.

आपको बता दें कि इसके पूर्व भी अपराधियों द्वारा दूसरे प्रदेश से छपरा में व्यवसाय के लिए पहुंचे व्यवसायी से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था.

जयपुर:  करणी विहार थाना इलाके में एक बिल्डिंग के चार मंजिल से बुजुर्ग सिक्योरिटी गार्ड ने छलांग लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। फिलहाल मृतक के आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि छत का गेट बंद मिलने पर सिक्योरिटी गार्ड को ढूंढा तो उसका शव बिल्डिंग के पास खाली प्लाट में लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। जहां रविवार दिन में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

थानाधिकारी जयसिंह बेसरा ने बताया कि मृतक महादेव मदान (62) मूलत: उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और पिछले 22 सालों से रजनी विहार करणी विहार स्थित मोहित कॉटेज में गारमेंट फैक्ट्री में रहता था। जो फैक्ट्री की सिक्योरिटी करता था। पुलिस की प्रारंभिक जांच पड़ताल में सामने आया कि उसने बिल्डिंग के चार फ्लोर से छलांग लगाकर आत्महत्या कर लिया। फैक्ट्री अकाउंटेंट अपने घर जाने के लिए निकला तो मृतक महादेव मदान नहीं दिखा। आवाज लगाते हुए फैक्ट्री में ढूंढते हुए छत पर जा पहुंचा,जहां चार फ्लोर का गेट बंद मिला। काफी आवाज लगाने और गेट खटखटाने के बाद भी नहीं खोला गया। शक होने पर गेट के पास स्थित छज्जे पर उतरकर छत पर पहुंचा। वहां भी महादेव मदान के नहीं मिलने पर बिल्डिंग के नीचे इधर-उधर झाक कर देखने पर पास ही खाली प्लाट में महादेव मदान पड़ा दिखा। खाली प्लाट में महादेव मदान का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पहुंची और सबूत जुटाकर शव को एम्बुलेंस की मदद से एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। पुलिस ने मृतक के पास किसी प्रकार का सुसाइड नोट मिलने की बात से इंकार किया है। फिलहाल परिजनों से इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

बेगूसराय:  बेगूसराय पुलिस ने दस मार्च को मंझौल में डीलर अरूण सिंह हत्याकांड एवं 23 जून को टेन्ट हाउस संचालक गोलीकांड का खुलासा करते हुए तीन अपराधियों को हथियार एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया गया। यह जानकारी रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी योगेन्द्र कुमार ने दी।

एसपी ने बताया कि मंझौल सहायक थाना क्षेत्र के पलड़ा में जन वितरण प्रणाली विक्रेता (डीलर) अरुण सिंह अय्याश किस्म का व्यक्ति था। अपने क्षेत्र की राशन कार्ड धारी महिलाओं को कार्ड कुछ-कुछ गड़बड़ी होने का बहाना बनाकर राशन नहीं देता था और अपने जाल में फंसा लेता था। इसके अनुसार यौन शोषण करता था, कई महिलाओं का उसने यौन शोषण किया। गिरफ्तार किए गए कमला निवासी मो. सोनू एवं पलड़ा निवासी मो. अशफाक राजा परिवार की महिलाओं का भी यौन शोषण किया था। इसी से आक्रोशित होकर दोनों ने अरुण सिंह की व्यवस्था ने पकड़ कर दस मार्च को सुबह करीब साढ़े तीन बजे चाकू से गला काटने के बाद गोद-गोद कर हत्या कर दी। जबकि 23 जून को अरविन्द टेन्ट हाउस के संचालक को गोली मारने में इन दोनों के साथ पवड़ा निवासी मो. ऐनायातुल्लाह भी था। पूर्व में घटित मारपीट की घटना के कारण चल रही दुश्मनी के प्रतिशोध में गोली मारी गई थी।

अपराधियों के पास से एक देशी पिस्टल, पांच गोली, एक मोटरसाईकिल एवं दो मोबाईल बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि घटना के बाद मंझौल डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व लगातार अनुसंधान कर छापेमारी किया जा रहा था। उद्भेदन करने वाली टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रेसवार्ता में मंझौल डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष अजित कुमार भी मौजूद थे।

Chhapra: गैर -राजनैतिक व सामाजिक संगठन सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई एंजल द हेल्पिंग हैंड्स द्वारा अवंति लर्निंग सेंटर के तत्वावधान में महिला सशक्तिकरण के उद्देश्यों के साथ “स्वस्थ बिटिया – सशक्त बिटिया ” अभियान के तहत किशोरावस्था मे होने हार्मोनल असंतुलन विषयक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शहर के नगरपालिका स्थित संस्थान में किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत संस्था की प्रीति श्रीवास्तव द्वारा शहर की प्रमुख चिकित्सिका डॉक्टर किरण ओझा ,रोटरी क्लब के अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिंह, संस्थान के निदेशक सौरभ कुमार को पौधा प्रदान कर किया गया।

लर्निंग सेंटर के तरफ से निदेशक द्वारा डॉक्टर किरण ओझा को शॉल से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में डॉ किरण ओझा ने किशोरियों को संबोधित करते हुए कहा की किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा सचेत रहने की जरूरत है । महीने के उन खास दिनों में खुद का ख्याल रखने की जिम्मेवारी उनकी खुद की है । मासिक धर्म मे अगर कोई परेशानी हो रही हो तो अपने माता -पिता से बात कर तुरन्त डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए । अब समय आ गया है जब किशोरियो को निःसंकोच अपने मासिक धर्म के बारे में चर्चा करनी चाहिए। एंजल द हेल्पिंग हैंड्स की अहम सदस्या प्रीति श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए बताया कि संस्था द्वारा अपने इस जागरूकता अभियान को ज्यादा से ज्यादा किशोरियो को लाभान्वित करने की पहल में तेजी लाई जायगी।संस्था शुरू से कोशिश करती है कि किशोरियो को अच्छी और लाभप्रद जानकारी मिले।जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य रूप से माहवारी के दिनों में समाज मे जो मिथक है उन्हें नजरअंदाज करने की सलाह दी गई ।
एक छात्रा के सवाल पर की मानसिक रूप से इन दिनों में कैसे मजबूत रहा जाए और चिड़चिड़ापन न आए,डॉ ओझा ने बताया की स्वच्छता के लिए प्रतिबद्ध होने और इसे कुदरत का उपहार मान मजबूत होने की जरूरत है । कार्यक्रम में दर्जनों लड़कियों के सवाल पर डॉक्टर द्वारा जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्यरूप से लर्निंग सेंटर के शिक्षक राकेश श्रीवास्तव, समार्ट शुभम,एज़ाज़ ,रोहित आनंद उपस्थित थे जबकि जागरूकता स्तर में संस्था की प्रीति श्रीवास्तव काव्यांजलि, आस्था ,पलक प्रियंका, निशिता, स्नेहा, अर्पिता, खुशी , रितु, ईशा , रिधि गोपाल, प्रियांशी, लवली, कनक , सोनी, साक्षी सहित कई किशोरियाँ उपस्थित थीं।

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभी पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों को शपथ दिलाने के बाद वृक्षारोपण किया गया। तदोपरांत नगर क्षेत्र में नशा के दुष्प्रभाव से बचने और इसके विरुद्ध जागरूकता हेतु पैदल मार्च का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस उपाधीक्षक(मुख्यालय), पुलिस उपाधीक्षक(रक्षित), पुलिस उपाधीक्षक(प्रशिक्षु) सहित सभी पुलिस इंस्पेक्टर/सभी पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों ने भाग लिया। इस क्रम में आज जिला में पुलिस केंद्र छपरा सहित थाना, अनुमंडल व जिलास्तर पर विभिन्न कार्यलयों/प्रतिष्ठानों में शपथग्रहण समारोह, वृक्षारोपण सहित विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विद्यार्थियों/युवाओं के बीच जागरूकता हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का ऑनलाइन व ऑफलाइन आयोजन भी किया जा रहा है। सारण जिला के सभीजनों से अपील है कि नशामुक्ति हेतु स्वयं भी जागरूक होएं और अपने आसपास भी लोगों को जागरूक करें ताकि इसके दुष्प्रभाव से बचकर अपने परिवार, समाज और देश की तरक्की में अपनी भूमिका निभा सके। नशामुक्त सारण बनाने में सभी से सक्रिय सहयोग व भागीदारी की अपील की जाती है।