Leo Club Chapra Saran की नई कार्यकारिणी का गठन, विशाल भास्कर बने अध्यक्ष
Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा सारण की युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण की नई कार्यकारिणी का गठन सत्र 2025 – 26 हेतु सोमवार को आयोजित एक नियमित बैठक में किया गया, जिसका कार्यकाल 01 जुलाई 2025 से शुरू हो चुका है।
बैठक लायंस पदाधिकारियों के नेतृत्व में की गई जिसमें मुख्य रूप से लियो क्लब के चेयरपर्सन लायन प्रमोद कुमार मिश्रा और लियो क्लब के चार्टर प्रेसिडेंट लायन डा मनोज कुमार वर्मा संकल्प मौजूद रहें।
क्लब के सदस्यों की सर्वसम्मति से नए अध्यक्ष के रूप में पिछले छह वर्षों से क्लब में अपनी सेवा दे रहे सदस्य लियो विशाल भास्कर को चुना गया वहीं लियो मोनू कुमार को सचिव तो महिला सशक्तिकरण को मजबूती देने के लिए लियो सुल्ताना प्रवीण को कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गई। उपाध्यक्ष के रूप में क्लब के सक्रिय सदस्य लियो विकास कुमार पटेल को चुना गया।
नवचयनित अध्यक्ष विशाल भास्कर ने बताया कि लियो क्लब छपरा सारण हमेशा से सदस्यों के सहयोग से समाज कल्याण और युवाओं के हित में एक से बढ़कर एक कार्य करते आ रहा है और मैं विश्वास दिलाता हूं कि मेरे कार्यकाल में भी क्लब के द्वारा सभी प्रकार के सेवा कार्य जरूरतमंदों के कल्याण हेतु की जाएगी।
वहीं लायंस क्लब के पूर्व जिलापाल डॉ एस के पांडे ने नए अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि लियो विशाल भास्कर क्लब के सक्रिय सदस्य रहें हैं और पूर्ण विश्वास है कि लियो क्लब इनके नेतृत्व में छपरा शहर और आस पास के ग्रामीण क्षेत्र में भी युवाओं को जागरूक कर एक सही दिशा देने का प्रयास करेगी।
इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन संजय आर्या, लियो क्लब के निर्वतमान अध्यक्ष लियो सुप्रीम, लियो आदिल खान, लियो धनंजय, लियो प्रकाश कुमार, लियो मनोज, लियो छोटू, लियो सूरज, लियो आशुतोष, लायन दिलीप चौरसिया, लायन अमर कुमार, लायन वासुदेव गुप्ता, लायन नागेन्द्र कुमार आदि सदस्य मौजूद थें, जिन्होंने नई टीम को बधाई दी ।
उक्त जानकारी लियो क्लब के को चेयरपर्सन लायन साकेत श्रीवास्तव ने दी।