सारण SP का हुआ तबादला, धूरत सायली सावलाराम होगी नई एसपी, हाल ही में राष्ट्रपति कर चुके है सम्मानित

सारण SP का हुआ तबादला, धूरत सायली सावलाराम होगी नई एसपी, हाल ही में राष्ट्रपति कर चुके है सम्मानित

Chhapra: सारण के एसपी हरकिशोर राय का तबादला हो गया है उनके स्थान पर 2010 बैच की भारतीय पुलिस सेवा की पदाधिकारी धूरत सायली सावलाराम को सारण का नया एसपी बनाया गया है.

गृह विभाग ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए है. सारण के निवर्तमान एसपी हरकिशोर राय को अब भोजपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. वही नई एसपी सयाली फिलहाल अररिया के एसपी पद पर तैनात थी.

वर्ष 2010 बैच की आईपीएस अधिकारी धुरत सायली सावालाराम मूल रूप से महाराष्ट्र की रहने वाली हैं. वो बिहार कैडर की आईपीएस हैं. राजधानी पटना की सिटी एसपी ईस्ट के पद पर रह चुकी धूरत सायली ने कई महत्वपूर्ण आपराधिक मामलों का खुलासा कर खासी पहचान बनाई है.

हाल ही में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को राष्ट्रपति दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में धूरत सायली को सम्मानित किया. धूरत सायली सांवलाराम को 2019 के लोकसभा चुनाव में रचनात्मक और सुरक्षा प्रबंध के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए यह सम्मान दिया गया.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें