Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है।
निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, उम्मीदवार अब निर्धारित तिथि तक अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं।
पहले चरण में जिन क्षेत्रों में मतदान होना है, वहाँ के जिला निर्वाचन कार्यालयों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। नामांकन के दौरान प्रत्याशी को निर्धारित नियमों के तहत सीमित समर्थकों के साथ ही प्रवेश की अनुमति होगी।
नामांकन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू होकर 17 अक्टूबर तक चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच 18 अक्टूबर को होगी। उम्मीदवार 20 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकेंगे। मतदान 6 नवंबर को होगा। जबकि मतगणना 14 नवंबर हो होगी।
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 121 सीटों के लिए मतदान होना है। इन सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।







