दो वकीलों की हत्या के विरोध में बुधवार को अधिवक्ताओं ने खुद को न्यायालय कार्य से किया अलग  

Chhapra: बुधवार की सुबह छपरा में दो अधिवक्ताओं की हत्या के बाद छपरा न्यायालय के अधिवक्ता का आक्रोश दिखा. शहर के सदर अस्पताल से लेकर थाना चौक तक अधिवक्ता प्रदर्शन कर इस घटना में शामिल लोगों पर अविलंब कार्यवाई और मुआवजे की मांग कर रहे थे.

हालांकि पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्यवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है और शेष की गिरफ्तारी के लिए कार्य किया जा रहा है. विधि मंडल के अध्यक्ष और सचिव ने पुलिस अधीक्षक से इस मामले में बातचीत की साथ ही इस घटना को अपने स्तर से त्वरित निष्पादन की बात कही.

उधर विधि मंडल के महामंत्री अमरेन्द्र कुमार ने जिला और सत्र न्यायाधीश को आवेदन देते हुए इस घटना से शोकाकुल होकर बुधवार को न्यायालय कार्य से अलग रहने की बात कही है.

महामंत्री ने अपने आवेदन में कहा है कि बुधवार की सुबह न्यायालय आने के क्रम में छपरा विधि मंडल के अधिवक्ता राम अयोध्या प्रसाद यादव एवं उनके पुत्र अधिवक्ता सुनील कुमार को अपराधियों द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गई है जिनका शव अभी भी सदर अस्पताल छपरा में रखा हुआ है.

जिसके कारण दोनों अधिवक्ताओ के सम्मान में आज बुधवार दिनांक 12/6/24 को पूर्ण कार्य दिवस से अधिवक्तागण अपने को न्यायालीय कार्य से अलग रखेंगे.

उन्होंने आग्रह किया है कि अधिवक्ता के अनुपस्थिति या पैरवी के अभाव में कोई विपरीत आदेश न पारित किया जाय.

सुबह सुबह छपरा में दो वकीलों की गोलीमार कर ह”त्या, दो गिरफ्तार

Chhapra: बुधवार की सुबह शहर से सटे मुफ़स्सिल थन क्षेत्र के मेथवलिया के समीप दो लोगों की गोलीमार हत्या से सनसनी फ़ैल गई. दोनों मृतक पेशे से वकालत करते थे और सुबह सुबह वह कचहरी जा रहे थे. मृतकों की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मेथवलिया गांव निवासी राम अयोध्या प्रसाद और सुनील यादव के रूप में हुई है जो पिता पुत्र बताए जा रहे है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

घटना को लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि बुधवार की सुबह दोनों पिता पुत्र बाइक से कचहरी जा रहे थे इसी बीच दुदही पुल के समीप गोलीमार दी गई. आनन फानन में दोनों को अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

घटना के बाद से लोग आक्रोशित है और अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग कर रहे है. पूरे अस्पताल परिसर में अधिवक्ताओं ने पहुंचकर अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.

छपरा विधिमंडल अध्यक्ष गंगोत्री प्रसाद ने कहा कि आए दिन अधिवक्ताओं के साथ मारपीट होती रहती है, जिससे वह असहज हो गए है आज दो अधिवक्ताओं की हत्या दुखद है. उन्होंने अविलंब अपराधियों की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.

घटना को लेकर एसडीपीओ राजकिशोर सिंह ने बताया कि हत्या का कारण जांच के दौरान जमीनी विवाद बताया जा रहा है और यह पहले से विवाद चल रहा था. इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

एसपी ने कहा- स्पीडी ट्रायल चलाकर दिलाई जाएगी सजा

छपरा में कोर्ट जाते समय अधिवक्ता पिता पुत्र की हत्या के मामले में सारण के एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि हत्या आपसी विवाद में हुई है। इस कांड में नामजद दो लोगों को फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने बताया कि मामले के हर पहलू की जांच की जा रही है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों को स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलवाई जाएगी।

 

अधिवक्ता पिता-पुत्र की हत्या के विरोध में अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से खुद को किया अलग

बुधवार की सुबह छपरा में दो अधिवक्ताओं की हत्या के बाद छपरा न्यायालय के अधिवक्ता का आक्रोश दिखा. शहर के सदर अस्पताल से लेकर थाना चौक तक अधिवक्ता प्रदर्शन कर इस घटना में शामिल लोगों पर अविलंब कार्यवाई और मुआवजे की मांग कर रहे थे.

हालांकि पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्यवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है और शेष की गिरफ्तारी के लिए कार्य किया जा रहा है. विधि मंडल के अध्यक्ष और सचिव ने पुलिस अधीक्षक से इस मामले में बातचीत की साथ ही इस घटना को अपने स्तर से त्वरित निष्पादन की बात कही.

उधर विधि मंडल के महामंत्री अमरेन्द्र कुमार ने जिला और सत्र न्यायाधीश को आवेदन देते हुए इस घटना से शोकाकुल होकर बुधवार को न्यायालय कार्य से अलग रहने की बात कही है.

महामंत्री ने अपने आवेदन में कहा है कि बुधवार की सुबह न्यायालय आने के क्रम में छपरा विधि मंडल के अधिवक्ता राम अयोध्या प्रसाद यादव एवं उनके पुत्र अधिवक्ता सुनील कुमार को अपराधियों द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गई है जिनका शव अभी भी सदर अस्पताल छपरा में रखा हुआ है.

जिसके कारण दोनों अधिवक्ताओ के सम्मान में आज बुधवार दिनांक 12/6/24 को पूर्ण कार्य दिवस से अधिवक्तागण अपने को न्यायालीय कार्य से अलग रखेंगे.

उन्होंने आग्रह किया है कि अधिवक्ता के अनुपस्थिति या पैरवी के अभाव में कोई विपरीत आदेश न पारित किया जाय.

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के मौना नीम मुहल्ला निवासी दवा व्यवसायी रघुवर दयाल शर्मा (78) की अज्ञात अपराधियों के द्वारा हत्या के बाद वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. https://fb.watch/7HyC344Yw6/ 

अज्ञात अपराधियों ने व्यवसायी की हत्या उस वक्त कर दी थी जब वे सुबह ट्रेन से उतरकर रिक्शा से अपने घर छपरा शहर के मौना नीम मुहल्ले आ रहे थे. इसी दौरान लूटपाट के क्रम में अज्ञात अपराधियों ने चाकू मारकर उन्हें घायल कर दिया जिसके बाद उनकी मौत हो गयी.

इसे भी पढ़ें: छपरा में दवा व्यवसायी की अज्ञात अपराधियों ने की हत्या

सीसीटीवी में यह पूरी घटना कैद हो गयी है. सीसीटीवी फुटेज में साफ़ दिख रहा है कि कैसे अपराधी पहले बाइक पर बैठकर घटना वाली जगह पर पहुंचते है और फिर रिक्शा से आ रहे व्यवसायी से लूट की घटना को अंजाम देना शुरू करते है. अपराधियों की संख्या 4 से 5 रही होगी इसके बावजूद भी व्यवसायी रघुवर दयाल अपनी हिम्मत नहीं हारते है और बहादुरी के साथ लूटेरों का डटकर सामना करते हुए देखें जा सकते है. इस दौरान अपराधियों ने उनसे उनका बैग छिनकर उन्हें चाकू मारकर घायल कर दिया जिससे उनकी जान चली गयी. https://fb.watch/7HyC344Yw6/   

इसे भी पढ़ें: सड़कों और नालों को अतिक्रमण मुक्त कर जाम और जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने की कवायद तेज

देखिये ViDEO

इस घटना के बाद व्यवसायियों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गयी है. व्यवसायियों और आम लोगों ने शव को सड़क पर रख कर जाम भी किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. हालांकि पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस हत्या में संलिप्त अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा. लेकिन जिले में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं ने सभी के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ा दी है.

Chhapra: सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा. इस दौरान भीड़ ने पुलिस की गाड़ियों को निशाना बनाया है और तोड़फोड़ करते हुए पुलिस की एक जीप को आग के हवाले कर दिया है.

पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच स्थिति को सामान्य करने में जुटे है.

आपको बता दें कि बनियापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर भुसांव गांव में एक वार्ड सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृतक मंगलवार की शाम से गायब था और परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. बुधवार को परिजनों को उसके हत्या की जानकारी मिली.

परिजनों के अनुसार भुसाव निवासी सद्दाम हुसैन अपने घर से शाम में हंसरापुर बाजार गए थे. रात तक वापस नहीं लौटे. मंगलवार की रात करीब 11 बजे परिजनों को सूचना मिली कि सद्दाम हुसैन की बाइक सड़क किनारे पड़ी है. इसके बाद परिजन उसकी तलाश में जुट गए, लेकिन रात में कोई सुराग नहीं मिला.

बुधवार की सुबह हंसराजपुर में गेहूं के खेत में एक व्यक्ति का शव बरामद होने की सूचना पर परिजनों ने जाकर देखा और सद्दाम हुसैन की पहचान की. उसे तीन गोलियां मारी गई हैं.

पुलिस मामले की जांच में जुटी है. हत्या के कारणों और हत्यारों के बारे में अब तक कुछ पता नहीं चला है.

घटना की सूचना पाकर मौके पर बनियापुर थाने की पुलिस पहुंची लेकिन परिजनों ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया. वही पुलिस के खिलाफ ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. फिलहाल पुलिस कैम्प कर रही है.

Chhapra: भगवान बाजार थाना क्षेत्र के शिव बाजार मोहल्ले में  गुरुवार को जमीनी विवाद में बड़े भाई ने अपने छोटे भाई को चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया. मृतक शिव बाजार निवासी स्वर्गीय बहारन चौधरी का पुत्र अरविंद कु चौधरी बताया जाता है. आसपास के लोगों ने उसे सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अपने परिवार के साथ अलग छात्रधारी बाजार में एक किराए के मकान में काफी दिनों से रह रहा था. जिसके बाद ज्यादा किराया लगने के कारण वह अपने ही घर में एक कमरा बना कर रहने की बात कर अपने माँ और भाइयो से करता था.मगर यह बात बड़े भाई को गवारा न था. अलग कमरे बनाने की बात को लेकर बड़े भाई चंदन चौधरी से तू तू मैं मैं से बात बढ़ कर गाली गलौज तक आई जिसके बाद बड़े भाई ने चाकू से वार पर मौत के घाट उतार दिया. आसपास के लोगों ने बताया कि विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि चंदन अपनी मां को मारपीट रहा था कि तभी छोटे भाई ने जाकर बीच-बचाव करना चाहा तो चंदन की पत्नी ने जान से मारने की बात करते हुए चाकू दे दिया.जिसके बाद अरबिंद कुछ समझ पाता तभी चंदन चाकू से हमला कर दिया. हालांकि मृतक के संबंध में लोगो मे चर्चा थी कि वह काफी मिलनसार व्यक्ति था तथा अभी नया नया टेंपू चलाकर अपने परिवार की परवरिश किया करता था.

हत्या करने के बाद भगवान बाजार थाने में जाकर चंदन चौधरी में सरेंडर कर दिया. जिसके बाद थानाध्यक्ष मुकेश कुमार झा ने बताया कि युवक अपने को घिरा देखकर भय के कारण थाने में भागकर चलाया है.  युवक पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया.वही उन्होंने कहा कि चंदन चौधरी पर पूर्व में भी कई अपराधिक मामले दर्ज है जिसमें हत्या रंगदारी लूट चोरी आदि प्रमुख है.

Chhapra: मढ़ौरा प्रखंड स्थित गौरा ओपी थाना क्षेत्र के नरहरपुर बसंत गांव में शराबी बेटे ने मां को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना शनिवार देर रात की है. 73 वर्षीय महिला इंदू देवी के पति सुदामा सिंह ने अपने छोटे बेटे विकास कुमार सिंह के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस आरोपित विकास की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.

जानकारी के अनुसार, सुदामा सिंह का पुत्र विकास कुमार शनिवार की देर रात लगभग 9:30 बजे शराब पीकर घर पहुंचा. घर के बरामदे पर बैठे सुदामा सिंह और उनकी पत्नी इंदू देवी को देखते ही बेटे विकास ने गाली गलौज शुरू कर दिया. विकास की मां इंदू देवी ने गाली देने से मना किया तो वह आक्रोशित हो गया और डंडे से जमकर पिटाई कर दी.जिससे वह बुरी तरह घायल हो गयी. घटनास्थल पर ही इंदू देवी की मौत हो गई. रात में ही बेटे ने शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर ली.

घटना की जानकारी मिलने पर गौरा ओपी प्रभारी केडी यादव दलबल के साथ पहुंच गए और शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया.

Chhapra: छपरा जंक्शन के पश्चिम फुट ओवर ब्रिज के समीप अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया. इसकी जानकारी देते हुए जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि पश्चिम फुटओवर ब्रिज के 25 मीटर उत्तर की ओर पोखरा में एक अज्ञात महिला मिला है. प्रथम दृश्या से यह हत्या का मामला प्रतीत होता है.

महिला की उम्र लगभग 25 वर्ष बतायी जा रही है. शव का हाथ रस्सी से बंधा हुआ था. उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है कि कहीं हत्या कर छुपाने की नियत से पोखरा में फेंक दिया गया है. इस संबंध में रेल थाना छपरा कांड संख्या 77/ 2020 दिनांक 5:10. 2020 धारा 302/ 201 / 34 भा0द0वी0 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है तथा शव के पहचान हेतु  सारण जिला के सभी स्थानीय थाना तथा पड़ोसी जिला के स्थानीय थाना में वितंतु के माध्यम से सूचना प्रसारित किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि शव  को देखने से ऐसा लगता है कि शव को दो-तीन दिन पहले से ही हत्या कर  पोखरा में फेंका गया है. पुलिस आगे की कार्यवाई में जुट गई है.

Baniyapur: बनियापुर में किराना व्यापारी को अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना बनियापुर थाना क्षेत्र के कुछ भी बाजार की है जहां देर रात दुकान बंद करके नगर मिला रहे किराना व्यवसाई को बाइक सवार अपराधियों ने गोलियों से भून दिया. मृतक प्रभुनाथ गुप्ता का 35 वर्षीय पुत्र शिवनाथ गुप्ता बताया जा रहा है.गल्ला व्यवसायी के सीने व सिर में गोली लगी है.

घटना को लेकर पड़ोस के दुकानदारों ने बताया की मृतक दिनभर गल्ले की दुकान पर बैठा था. रोज की भांति उसने पूरे दिन क्रय विक्रय किया था. घर और दुकान आसपास ही होने के कारण वह देर तक दुकान पर ही बैठता था. बीती रात लगभग साढ़े नौ बजे एक ही बाइक पर सवार होकर तीन की संख्या में अपराधी आये थे. उस वक्त गल्ला व्यवसाई अपनी दुकान बंद कर रहा था. अपराधी उसके दुकान में घुस गए फिर गोली चलने की आवाज आई.

वहीं दुकान के गल्ले में रखे कुछ रुपये यत्र तत्र फैले पाए गए है. जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि अपराधियों ने गल्ला व्यवसाई से रुपये लूटने की नियत से ही वहां आये थे. जिसका विरोध गल्ला व्यवसाई द्वारा किया गया होगा. फिर अपराधियो ने गोली मार हत्या कर दी.


घटना की सूचना पर एसडीपीओ अजय कुमार,सदर पुलिस इंसपेक्टर,थानाघ्यक्ष राजीव रंजन सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पंहूंच मामले की तहकीकात मे जुट गए हैं.

लगभग दस बजे रात को अचानक गोली चलने की आवाज से बाजार के लोग सहम गये. व्यवसायी के चिखने चिल्लाने पर घर के लोग बाहर निकले थे.  घायल को रक्त रंजित होकर जमीन पर गिरे देख आनन फानन में परिजन उसे सदर अस्पताल छपरा ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया गया. लेकिन उसने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया.

घटना के बाद पूरा बाजार बंद है. लोगों में घटना को लेकर काफी आक्रोश है.पूरे बाजार में पुलिस गश्त कर रही है. शव को दुकान के सामने रख लोगों ने आक्रोश जाहिर किया.इधर व्यवसायी के मौत के बाद पुरा परिवार सदमें में है.

Siwan: सीवान स्टेशन पर विगत 8 दिसंबर को दिनदहाड़े प्लेटफार्म नंबर एक पर हुई हत्या मामले का खुलासा हो गया है. इस हत्याकांड पीछे जो तथ्य पुलिस को हाँथ लगे है वे चौकाने वाले है. रेल पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि यह हत्या प्रेम-प्रसंग में हुई है. पुलिस ने जब इस मामले की पड़ताल शुरू की तो शक की सूई मृतक की पत्नी की ओर भी घूमी. प्रेम-प्रसंग में ही फैजल की हत्या की गयी. हत्या को उसकी पत्नी और पत्नी के प्रेमी ने मिलकर प्लान के तहत अंजाम दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी हत्यारे अजहर उर्फ अज्जू दुलारे को सीवान नगर थाना क्षेत्र के नवलपुर से गिरफ्तार कर लिया है.

उन्होंने बताया कि आरोपी युवक शादी के बाद फिर भी फैजल इमाम की पत्नी से बातचीत करता था. इसी दौरान उसने युवती के पति को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है.

आपको बता दें कि 8 दिसंबर को फैजल इमाम नाम के यात्री की हत्या उस वक्त कर दी गई थी जब वो अपनी पत्नी के साथ ट्रेन के इंतजार में प्लेटफॉर्म पर बैठा था. इस हत्याकांड के बाद क़ानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हुए थे. घटना के दौरान गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी. मृतक के साथ उसकी पत्नी भी घटनास्थल पर मौजूद थी और वो चीख-चीखकर लोगों से मदद की गुहार लगा रही थी. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. हत्या के मामले में पुलिस के खुलासे ने सभी को चौकाया है.

Chhapra: जमीनी विवाद में सगे देवर ने अपने परिनजो के साथ मिलकर अपने बड़े भाई की पत्नी की हत्या पीट पीट कर दिया है. घटना मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र लालबाजार के नट टोली की है.

जहाँ मात्र साढ़े तीन धुर पर बने मकान में रहने के विवाद में अशोक नट की पत्नी 38 वर्षीया मुनचुन देवी की हत्या बांस बल्ले से पीट पीट कर अशोक नट के भाई भतीजो ने कर दिया. मृतिका के पुत्र गोविंदा की माने तो आज दोपहर में उसके चाचा विनोद और उसके बेटों ने घर मे अकेली मुनचुन की इस कदर पीटा की उसकी इलाज के क्रम में मौत हो गई.

वही खुद गोविंदा भी बीच बचाव करने के दौरान घायल हुआ है. महिला की मौत की खबर मिलते ही परिजनों के बीच हाहाकार मच गया. बहरहाल घटना को अंजाम देकर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए हैं. वही पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है.

Chhapra: दाउदपुर थाना क्षेत्र के नन्द लाल सिंह कॉलेज के पास एक युवक की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फ़ैल गयी.

युवक का शव कॉलेज परिसर के पास से बरामद किया गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया.

मृतक की पहचान दाउदपुर चट्टी गांव निवासी दशरथ गुप्ता के 22 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में शुरू कर दी है. हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है.

हत्या से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने कई घंटों तक छपरा-सिवान मुख्य सड़क को जाम रखा. बाद में मौके पर पहुंचे एसडीपीओ अजय कुमार के समझाने बुझाने पर जाम हटाया गया. पुलिस हत्यारों की गिरफ़्तारी में जुट गयी है.

इस घटना को लेकर सारण के पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने आपसी रंजिश में उसकी हत्या की आशंका व्यक्त की है. 

Ekma: जिले के एकमा थाना क्षेत्र के छपरा-सिवान हाईवे पर माने गांव के समीप अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को आनन फानन में पीएचसी ले जाया गया. जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक दाउदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी कमल देव सिंह के पुत्र व पूर्व जिला पार्षद का भाई प्रमोद सिंह बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक दाउदपुर बाजार पर एसबीआई का सीएसपी संचालक था. वह एकमा से किसी काम के बाद वापस गांव लौट रहा था. तभी रास्ते में अपराधियों ने उन्हें रोककर गोली मार दी और फरार हो गए. 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को इलाज के लिए एकमा सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.