New Delhi: देश की लाइफलाइन कही जाने वाली भारतीय रेल के पहिये इन दिनों पहली बार रुके हुए है. रेलवे ने Coronavirus के देश में बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 31 मार्च 2020 तक अपनी पैसेंजर सेवाएं इतिहास में पहली बार बंद की है. इससे पहले युध्द के समय में भी ऐसा नही हुआ था.

भारतीय रेलवे ने लोगों के बीच महामारी ना फैले इसके मद्देनजर बड़ा फैसला लिया है. इसी बीच भारतीय रेलवे के ट्वीट ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है.

भारतीय रेल ने ट्वीट कर लिखा है कि “भारतीय रेल कभी युद्धकाल में भी नहीं रुकी कृपया परिस्थितियों की गम्भीरता समझिए घर में ही रहिये।”

 

निःसंदेह ही भारतीय रेल के इस ट्वीट से लोगों को स्थिति की गंभीरता का अंदाजा होगा. युध्द काल में भी कभी बंद ना होने वाली रेलवे की मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर सेवा बंद है. वही माल ढुलाई के लिए मालगाड़ीयो का संचालन किया जा रहा है.

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल यात्रियों को बेहतर यात्री सुविधा उपलब्ध कराने के प्रति रेलवे प्रशासन संकल्पित हैं. उक्त बातें मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार ने शुक्रवार को छपरा जंक्शन पर पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि यात्रियों सुरक्षा के साथ सुखद यात्रा उपलब्ध कराने के प्रति रेलवे प्रशासन ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि दोहरीकरण, विद्युतीकरण, स्टेशनों का उन्नयन, पेयजल आपूर्ति, प्रकाश की व्यवस्था की जा रही है और छपरा तथा बलिया में सेकेंड इंट्री गेट ,वाशिंग पिट का निर्माण प्रगति पर है.

उन्होंने कहा कि यात्री सुविधाओं के विकास तथा विस्तार कार्यों की प्रगति में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. इसके पहले उन्होंने इंदारा -रसड़ा- इंदारा-फेफना -बलिया-सुरेमनपुर-बकुल्हा रेल खंड का निरीक्षण किया और इस रेल खंड पर चल रहे दोहरीकरण के कार्यों की प्रगति का जायजा लिया.

महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल माह जनवरी 2020 में उक्त खण्ड के वार्षिक निरीक्षण करने के लिए आयेंगे. इसके पहले तैयारी का जायजा लेने के लिए मंडल रेल प्रबंधक यहां पहुंचे थे. उन्होंने स्टेशनों पर चल रहे विकास कार्यो एवं यात्री सुविधाओं के कार्यों को की समीक्षा की और जल्द पूरी गुणवत्ता के साथ काम को पूरा कराने का निर्देश दिया.

मुख्य भवन, सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशन मास्टर कक्ष, बुकिंग काउंटर, यात्री प्रतीक्षालय, छाजन, साफ-सफाई, पीने के पानी और विद्युत प्रकाश व्यवस्था का भी निरीक्षण किया और इस बावत कई निर्देश दिये. उन्होंने संरक्षा से जुड़े कर्मचारियों का चिकित्सकीय परीक्षण एवं पुनश्चर्या प्रशिक्षण के विवरणिका को चेक किया. लाईन कर्मचारियों के अवकाश, साप्ताहिक विश्राम, सुविधा पास, पेंशन, स्वास्थ्य सेवा, रेलवे आवास आदि की भी जांच की.

इसके पहले मंडल रेल प्रबंधक ने इंदारा,रसड़ा, चिलकहर, फेफना, बलिया, बांसडीह रोड, सुरेमनपुर, बकुल्हा, गौतम स्थान स्टेशनों का भी निरीक्षण किया.

वाराणसी: भारतीय रेलवे द्वारा स्वच्छ रेल–स्वच्छ भारत अभियान के उपलक्ष्य में 16 से 30 सितम्बर 2019 तक ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ चलाया जा रहा है. इसी क्रम में वाराणसी मंडल पर इस पखवाड़े के अंतर्गत 26 सितम्बर का दिन को स्वच्छ नीर दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी वी.के.पंजियार द्वारा नामित अधिकारीयों द्वारा मंडल चिकित्सालय, विभिन्न हेल्थ यूनिटों, मंडुवाडीह रेलवे कालोनी, वाराणसी सिटी रेलवे कालोनी जलविहार रेलवे कालोनी, छपरा रेलवे कालोनी, मऊ रेलवे कालोनी, सीवान रेलवे कालोनी, आजमगढ़, छपरा, भटनी, देवरिया सदर स्टेशनों के रेलवे आवासों एवं प्लेटफार्मों पर लगे वाटर कूलर, वाटर वेंडिंग मशीन, वाटर प्यूरीफायर से उपलब्ध पीने के पानी की शुद्धता, स्वच्छता एवं अबाध वाटर सप्लाई सुनिश्चित करने हेतु व्यापक निरिक्षण, गहन जल परिक्षण एवं उपलब्धता की जांच किया गया.

इस दौरान वरिष्ठ मंडल चिकित्साधिकारी एवं स्वास्थ्य निरीक्षकों की टीम द्वारा टी डी एस मानिटर के जरिये पानी की शुद्धता की जाँच की गई और आवश्यकतानुसार सुधार भी किये गये. इस अवसर नामित अधिकारीयों द्वारा गाड़ियों एवं स्टेशन पर पीने के पानी की उपलब्धता, वाटर टैप, फ़िल्टर प्लांट, पानी का टी.डी.एस. रेटिंग, नलों एवं वाटर बूथों की सफाई, वाटर कूलरों एवं आर.ओ. प्यूरीफायर की विद्युत फिटिंग्स, खान-पान स्टालों पर रेल नीर की उपलब्धता की गहन जाँच की और आवश्यकता अनुसार सुधार भी कराया. पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों पर वरिष्ठ रेल अधिकारियों द्वारा स्टेशनों पर उपलब्ध खानपान स्टाल, वाटर बूथों, वाटर कूलरों एवं नलों की साफ-सफाई तथा स्टाल पर पेय पद्वार्थों के शुद्धता की जांच की गईं तथा उनको स्वच्छ रखने का निर्देश दिया गया. खाद्य स्टाल पर डस्ट बिन की उपलब्धता तथा पानी के नलों व् वाटर बुथों के आसपास ड्रेनेज एवं साफ-सफाई की व्यवस्था किया गया.

 

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के मशरक-दुरौंधा रेलखंड पर एक अतिरिक्त पैसेंजर ट्रेन का परिचालन मंगलवार को शुरू किया गया. ट्रेन को मशरक स्टेशन पर आयोजित समारोह में महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल तथा वाराणसी मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) प्रकाश चंद जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया.

इसे भी पढ़ें: मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए विश्व के सबसे लेटेस्ट फेको मशीन का हुआ उद्घाटन

इस अवसर पर आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए अपर मंडल रेल प्रबंधक प्रकाश चंद जायसवाल ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कर रहा है. उन्होंने कहा कि मशरक जंक्शन से महाराजगंज होते हुए दुरौंधा के बीच इस अतिरिक्त ट्रेन का परिचालन शुरू होने से न केवल यातायात के बेहतर सुविधा आम जनता को मिलेगी, बल्कि इस क्षेत्र में विकास के नए द्वार भी खुलेंगे.

उन्होंने नई ट्रेन के परिचालन के समय सारणी के बारे में यात्रियों को अवगत कराया तथा कहा कि ट्रेनों के बेहतर ढंग से परिचालन और यात्रियों की सेवा करने के लिए रेलवे को आम जनता का सहयोग अपेक्षित है.

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेल नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा: सिग्रीवाल
इस अवसर पर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेल नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. उन्होंने कहा कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं व सेवा उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि मशरक-महाराजगंज-दुरौंधा रेलखंड आने वाले समय में रेलवे के लिए न केवल बाईपास के रूप में काम करेगा, बल्कि इस क्षेत्र की जनता को आवागमन की सुविधा मुहैया कराने का बेहतर संसाधन होगा.

सड़क मार्ग की तुलना में काफी सस्ती और सुविधाजनक होगी यात्रा
उन्होंने कहा कि सड़क मार्ग से यात्रा की तुलना में रेल यात्रा आज भी काफी सस्ती है. साथ ही सुविधाजनक भी है. उन्होंने कहा कि आज इस सृष्टि के शिल्पीकार भगवान विश्वकर्मा का जन्म दिवस है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जन्म दिवस है. आज के दिन को रेलवे तथा सरकार की ओर से सेवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इसी उपलक्ष्य में क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए नई ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में मशरक-थावे-सीवान-महाराजगंज होते हुए मशरक और मशरक-छपरा-दुरौंधा-महाराजगंज होते हुए मशरक के बीच ट्रेनों की रिंग सर्विस शुरू कराने की दिशा में प्रयास किया जायेगा.

स्थानीय लोगों की मांग पर थावे-मशरक होते हुए पाटलिपुत्र और छपरा मशरक होते हुए लखनऊ के बीच प्रतिदिन ट्रेनों का परिचालन शुरू करने के लिए रेल मंत्री व प्रधानमंत्री से वार्ता करने की उन्होंने घोषणा की. कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मंडल अभियंता (द्वितीय) प्रवीण कुमार पाठक ने किया.

इस मौके पर वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (कैरेज) बी पी सिंह, सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक ए के सुमन, सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त सुरेंद्र प्रताप मिश्रा, सहायक मंडल सिग्नल अभियंता आशीष श्रीवास्तव, आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध राय, सीडीओ हरिशंकर कुमार समेत काफी संख्या में रेलकर्मी व गणमान्य लोग मौजूद थे.

नयी ट्रेन की समय सारिणी
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा मशरक-दुरौन्धा रेलखंड पर गाड़ी सं 55172 मशरक से 11:15 बजे प्रस्थान कर सागर सुल्तानपुर, बसन्तपुर हाल्ट, बडकागांव हाल्ट, सरहरी हाल्ट, विष्णुपुर महुआरी हाल्ट, महाराजगंज हाल्ट स्टेशनों पर एक-एक मिनट ठहराव के साथ 13:45 बजे दुरौन्धा पहुंचेगी. 

A valid URL was not provided.

Varanasi/Chhapra: देवघर में लगने वाले श्रावणी मेला में आने-जाने वाले श्रद्धालु तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिये रेल प्रशासन ने 05010/05009 गोरखपुर-देवघर-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन एक माह के लिये करने का निर्णय लिया है. 05010 गोरखपुर-देवघर अनारक्षित विशेष गाड़ी 15 जुलाई से 14 अगस्त, 2019 तक तथा 05009 देवघर-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 16 जुलाई से 15 अगस्त तक प्रतिदिन चलाई जायेगी.

इसे भी पढ़ें: छपरा जंक्शन पर रेल अधिकारियों ने किया निरीक्षण, यात्री सुविधाओं को लेकर दिए कई निर्देश

05010 गोरखपुर-देवघर अनारक्षित विशेष गाड़ी गोरखपुर से 20.00 बजे प्रस्थान कर चैरी चैरा से 20.27 बजे, देवरिया सदर से 21.13 बजे, भटनी से 21.40 बजे, मैरवा से 22.10 बजे, सीवान से 22.40 बजे, एकमा से 23.22 बजे, छपरा से दूसरे दिन 00.15 बजे छूटकर दिघवारा, सोनपुर, हाजीपुर, देसरी, महनार रोड, शाहपुर पटोरी, मोहिउद्दीननगर, विद्यापति धाम, बछवारा, बरौनी, बेगूसराय, साहिबपुर कमाल, मुंगेर, सुल्तानगंज, भागलपुर, बरहट., बांका स्टेशनो पर रूकते हुए देवघर 14.30 बजे पहुँचेगी.

वापसी यात्रा में 05009 देवघर-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी देवघर से 16.40 बजे प्रस्थान कर बांका, बरहट., भागलपुर, सुल्तानगंज, मुंगेर, साहिबपुर कमाल, बेगूसराय, दूसरे दिन बरौनी, बछवारा, विद्यापति धाम, मोहिउद्दीनगर, शाहपुर पटोरी, महनार रोड, देसरी, हाजीपुर, सोनपुर, दिघवारा स्टेशनों पर रूकते हुए छपरा से 04.50 बजे, एकमा से 05.40 बजे, सीवान से 06.13 बजे, मैरवा से 06.35 बजे, भटनी से 08.05, देवरिया सदरसे 09.35 बजे, चैरी चैरा से 10.27 बजे छूटकर गोरखपुर 11.20 बजे पहुॅचेगी.

इस विशेष की संरचना में साधारण श्रेणी के 15 तथा एसएलआर/डी. के 02 कोचों सहित कुल 17 कोच लगेंगे.

Chhapra: फर्जी रूप से रेल टिकट काटने वाले दलालों के खिलाफ रेलवे द्वारा चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन थंडर’ के मद्देनजर छपरा जंक्शन RPF को एक और बड़ी सफलता मिली है. RPF ने सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर बाजार में स्थित प्रसाद कम्यूनिकेशन में छापेमारी कर फर्जी टिकट काटने वाले दलाल को धर दबोचा. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम सुमित कुमार है. गिरफ्तार व्यक्ति के पास से 105 ई टिकट पुलिस नर किए गए हैं. जिसका मूल्य एक लाख 70 हज़ार रुपये बताया जा रहा. पुलिस ने उसके पास से लैपटॉप, प्रिंटर, 5 मोबाइल फोन भी जप्त कर लिया.

छपरा जंक्शन के आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध कुमार राय ने बताया कि पुलिस लगातार इस पर नजर रख रही थी. लगभग 1 महीने से इसकी रेकी की जा रही थी. जिसके बाद रसूलपुर बाजार से इसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार व्यक्ति सालों से फर्जी टिकट काटने का कार्य करता था. इस अभियान में आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध राय के साथ ऐसा ही अनिल कुमार प्रिया रंजन सिंह मर्याद सिंह समेत आधा दर्जन आरपीएफ कर्मी मौजूद थे.

आपको बता दें कि इससे पहले भी रेलवे द्वारा लगातार टिकट के दलालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. सारण जिले से अब तक कई टिकट के दलाल गिरफ्तार किए जा चुके हैं.आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध कुमार राय ने बताया कि आगे भी ऐसे अभियान चलते रहेंगे.

Chhapra: पूर्व मध्य रेलवे के गोल्डीनगंज स्टेशन पर मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतर गया जिस वजह से छपरा सोनपुर रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन कई घंटों तक बारिश हो गया. बताया जा रहा है कि मालगाड़ी छपरा से हाजीपुर की ओर जा रही थी दौरान गुलगंज स्टेशनमालगाड़ी का चका पटरी से उतर गया.

दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद छपरा जंक्शन से दुर्घटना सहायता यान के साथ रेलकर्मियों को रवाना किया गया. घटना स्थल पर दुर्घटना सहायता यान के साथ रेलकर्मी दुर्घटनाग्रस्त डिब्बे को पटरी पर लाने के काम में जुट गए हैं.

इस दुर्घटना के कारण अप एवं डाउन साइड ट्रेनों का परिचालन पर असर पड़ा है.

Varansi:पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक वी.के.पंजियार  की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस  को पूरी भव्यता एवं विस्तार के साथ मनाया गया. इस दौरान वाराणसी मंडल के न्यू लोको कालोनी स्थित सामुदायिक भवन “इंद्रप्रस्थ” में प्रातः 08:00 बजे से 09:00 बजे तक रेलकर्मियों के लिए योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया.

इस अवसर पर योग गुरु के रूप में पतंजलि योग पीठ से प्रशिक्षण प्राप्त मऊ के रेल कर्मचारी छांगुर यादव द्वारा योग की महत्ता एवं उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न शारीरिक अभ्यास,व्यायाम एवं क्रियाएं. विभिन्न आसन एवं प्राणायाम (प्रार्थना, सूर्य नमस्कार, ग्रीवाचालन,स्कंधचालन ,वृक्षासन ,पादहस्तासन,भद्रासन ,वज्रासन ,उत्तानपदासन ,सेतुबंधासन ,पवनमुक्तासन के साथ अनुलोम-विलोम ,कपल भारती ,भ्रामरी प्राणायाम का सउदाहरण अभ्यास करवाया गया.

इस अवसर पर कार्मिक विभाग के सौजन्य से कर्मचारियों को पोषक जल-पान का भी प्रबंध किया गया था. जिसका कर्मचारियों ने सराहना के साथ भरपूर लाभ उठाया.

 योग दिवस कार्यक्रम के प्रारम्भ में मंडल रेल प्रबंधक श्री वी.के.पंजियार ने कर्मचारियों के  मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए योग को बहुत उपयोगी एवं आवश्यक बताया. इसके साथ ही  मंडल रेल प्रबंधक ने योग प्रशिक्षकों को अंगवस्त्र प्रदान करके  सम्मानित किया.  
 
 इस अवसर पर वाराणसी मंडल के सभी हेल्थ युनिटों, मंडल चिकित्सालय , डीजल लाबी, गार्ड एवं ड्रावर विश्रामालयों में भी योग शिविरों के माध्यम से योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें भारी संख्या में पुरुष/महिला कर्मचारी एवं उनके परिजन सम्मिलित हुए.

Chhapra:बीती रात हुई तेज बारिश से छपरा कचहरी स्टेशन परिसर के जीआरपी पोस्ट की पिछली दीवार भरभरा कर गिर गयी. हालांकि इस घटना में कोई हताहत तो नही हुआ.

छत से टपक रहा पानी

गौरतलब है कि कचहरी स्टेशन पर स्थित जीआरपी थाने की इमारत काफी पुरानी होने कर कारण जगह-जगह से प्लास्टर उखड़ कर गिर रहा है. इसके अलावें छत से लगातार पानी टपक रहा है. जिससे यहाँ कार्यरत पुलिस के जवानों में दहशत व्याप्त है.

कल रात दीवार गिरने से अब पानी सीधे इस इमारत के नीव में जा रहा है. पुलिस के जवान इस घटना के बाद इस इमारत से दूर प्लेटफॉर्म पर बैठ कर अपना काम कर रहे है. उन लोगों को डर है कि इमारत जर्जर होने के कारण भरभरा कर बैठ न जाय.

वैसे छपरा कचहरी स्टेशन के स्टाफ क्वार्टर की हालात भी बहुत ही दयनीय हैं. रेलवे कर्मचारियों के आवास से लेकर सड़कों पर घुटने तक पानी जमा हैं.

रेल के निजीकरण की निति वापस करने की हुई मांग 

केंद्र की नीतियों पर जमकर हुआ  प्रहार 

Chhapra: शनिवार को छपरा जंक्शन परिसर में  मंडल अध्यक्ष ए एच अंसारी के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के कर्मचारियों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर वृहद आम सभा की गई.

जिसमें न्यू पेंशन स्कीम समाप्त कर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने, रेलवे के कर्मचारियों की छटनी कर रेलवे को ठिकेदारी और निगमीकरण  की नीति बंद करने, न्यूनतम वेतन एवं एवं फिटमेंट फार्मूले में सुधार करने, रेल के नीजिकरण/निगमीकरण की नीति वापस करना और विद्युत तथा यांत्रिक विभाग का समायोजन रोकने, स्थानीय समस्याओं में छपरा जं० एवं छपरा जं स्थित रेलवे आवासों की जर्जर हालत, कालोनी की नालियों तथा सड़कों की बदतर स्थिति, पेयजल आपूर्ति की बुरी स्थिति,सुपरवाइजरों द्वारा कर्मचारियों का शोषण आदि समस्याओं को लेकर सभा की गई.

इस दौरान पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह जोनल सचिव, एन फ आई आर ने केंद्र सरकार की नीतियों पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने ने कहा कि कई चरणों में फेडरेशन से रेलवे बोर्ड के सचिव और चेयरमैन से वार्ता हुई. कई मुद्दों पर सहमति बनी, लेकिन सरकार अभी तक उसे लागू नहीं करा सकी है.

भारत सरकार के कान पर जूँ नहीं रेंग रही. यह सरकार रेलवे को नीजि हाथों में बेंचने का काम कर रही है. रेल कर्मचारियों की समस्याएँ एवं मांगों को सुनने को तैयार नहीं है. जो समझौते एन एफ आई आर से हुए हैं, उसे लागू करना नहीं चाहती. अगर रेल कर्मचारी एक जुट नहीं रहेंगे तो यह केन्द्र की सरकार रेल कर्मचारियों की शोषण एवं उत्पीड़न करती रहेगी. अत: ज़रूरत है हम एक जुट रहें और संघ तथा फेडरेशन को मज़बूती देकर अपनी उचित मांगों को मनवाने के लिए केन्द्र सरकार पर दबाव बनाएँ.

सभा को सम्बोधित करने वालों में मंडल अध्यक्ष ए एच अंसारी ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ एवं एन एफ आई आर के प्रयास से गेट मैन एवं की मैन को 30% हार्ड रिस्क एलाउएंस रेलवे बोर्ड से दिलाया गया और टेक्निशियन ग्रेड दो का टेक्निशियन ग्रेड एक में विलय कराया गया जिससे इनको लाभ मिलेगा.

सभा में अपने विचार रखने वालों में सर्वश्री एस आर सहाय , रवि भूषण सिंह , रमेन्द्र प्रसाद, अजय कुमार बेसरा , एल के शर्मा , पी एन सिंह, आदि कर्मचारी नेता थे. सभा में रमेश मिश्रा, ए एच अंसारी, एस आर सहाय, रवि भूषण सिंह, एल के शर्मा, अजय कुमार बेसरा, रमेन्द्र प्रसाद, पी एन सिंह,अशोक कुमार सिंह, ओ पी शर्मा आदि कर्मचारी नेता उपस्थित थे.

अंत में ए एच अंसारी, मंडल अध्यक्ष, वाराणसी मंडल, पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ ने कर्मचारियों से अपील की कि आप संघ के साथ मज़बूती से जुड़े रहिए. बाद में श्री अंसारी ने रेल कर्मचारियों को धन्यवाद दिया.

आम सभा के पहले संघ के कार्यालय में श्री रमेश मिश्रा, केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह जोनल सचिव एन एफ आई आर को छपरा शाखा द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया तथा सामाजिक क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए प्रशंसनीय कार्यों के लिए “बज़्म-ए-हबीब” साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था, बरौली(गोपालगंज) के सचिव ‘ऐनुल’ बरौलवी द्वारा “बज़्म-ए-हबीब सम्मान 2018” से सम्मानित किया गया.

 

Chhapra/Gorakhpur: यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा हेतु रेलवे ने उधना-छपरा के बीच 2 जोड़ी ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ियों का संचलन करने का निर्णय लिया है. 

82911 उधना-छपरा साप्ताहिक सुविधा विशेष गाड़ी 7 फेरों हेतु 15, 22, 29 अप्रैल, 06,13, 20 एवं 27 मई, 2018 दिन प्रत्येक रविवार को उधना से 23.55 बजे प्रस्थान कर दूसरे नन्दूरवार, अमलनेर, जलगांव, भुसावल, खण्डवा, हरदा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, छिवकी स्टेशनों पर रूकते हुए तीसरे दिन वाराणसी से 02.40 बजे तथा बलिया से 05.05 बजे छूटकर छपरा 06.15 बजे पहुंचेगी.  

वापसी यात्रा में 82912 छपरा-उधना साप्ताहिक सुविधा विशेष गाड़ी 7 फेरों हेतु 17, 24 अप्रैल, 01, 08, 15, 22 एवं 29 मई, 2018 दिन प्रत्येक मंगलवार को छपरा से 07.50 बजे प्रस्थान कर बलिया से 08.50 बजे, वाराणसी से 12.50 बजे छूटकर छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर दूसरे दिन पिपरिया, इटारसी, हरदा, खण्डवा, भुसवाल, जलगांव, अमलनेर तथा नन्दूरवार स्टेशनों पर रूकते हुए उधना 13.35 बजे पहुंचेगी. 

इस विशेष गाड़ी की संरचना में शयनयान श्रेणी के 8, साधारण श्रेणी के 3, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 4, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1 तथा एलएलआर/डी के 2 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे.  

09019 उधना-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी 4 फेरों हेतु 03, 10, 17 एवं 24 जून, 2018 दिन प्रत्येक रविवार को उधना से 23.55 बजे प्रस्थान कर दूसरे नन्दूरवार, अमलनेर, जलगांव, भुसावल, खण्डवा, हरदा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, छिवकी स्टेशनों पर रूकते हुए तीसरे दिन वाराणसी से 02.40 बजे तथा बलिया से 05.05 बजे छूटकर छपरा 06.15 बजे पहुंचेगी.  

वापसी यात्रा में 09020 छपरा-उधना साप्ताहिक विशेष गाड़ी 4 फेरों हेतु 5, 12, 19 एवं 26 जून, 2018 दिन प्रत्येक मंगलवार को छपरा से 07.50 बजे प्रस्थान कर बलिया से 08.50 बजे, वाराणसी से 12.50 बजे छूटकर छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर दूसरे दिन पिपरिया, इटारसी, हरदा, खण्डवा, भुसवाल, जलगांव, अमलनेर तथा नन्दूरवार स्टेशनों पर रूकते हुए उधना 13.35 बजे पहुंचेगी. 

इस विशेष गाड़ी की संरचना में शयनयान श्रेणी के 08, साधारण श्रेणी के 03, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा एलएलआर/डी के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे. 

छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के GM राजीव मिश्र ने मंगलवार को छपरा ग्रामीण जंक्शन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई निर्देश दिए.

GM ने अधिकारीयों को निर्देश दिया कि रेलवे क्रासिंग से जंक्शन तक सड़क के निर्माण को नवम्बर तक पूरा कर लिया जाए. साथ ही जंक्शन पर दो और पांच नंबर लाइन को जल्द चालू करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने सभी लाइनों पर बिजली के ट्रैक्शन लगाने के निर्देश दिए ताकि ट्रेनों का ठहराव प्लेटफार्म पर हो सके. 

निरीक्षण के दौरान GM के साथ डीआरएम और अन्य अधिकारी उपस्थित थे.