Chhapra: चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ के असर से सारण जिले में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। गुरुवार रात से लगातार हो रही बारिश ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। शहर और आसपास के क्षेत्रों में लगातार झमाझम बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हो गई हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
शहर के गुदरी रोड, भगवान बाजार थाना रोड, नगर थाना चौक, बस स्टैंड समेत कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया है। जलजमाव के कारण लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई है, वहीं पैदल और दोपहिया वाहन चालकों को सबसे ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
लगातार हो रही वर्षा से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे ठंड और ठिठुरन का एहसास होने लगा है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी भारी बारिश और तेज हवाओं का पूर्वानुमान जारी किया है। विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान के प्रभाव से अगले 24 घंटे तक स्थिति में सुधार की संभावना नहीं है।
नगर निगम ने जलनिकासी के लिए टीमों को तैनात किया है, जबकि बिजली विभाग ने लाइनमैनों को अलर्ट पर रखा है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और विद्युत खंभों या पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें।
इधर, लगातार बारिश के कारण स्कूलों में उपस्थिति पर भी असर पड़ा है, वहीं चुनाव प्रचार, दैनिक कामकाज और बाजारों की रौनक पर भी पानी फिर गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले 48 घंटे तक छपरा सहित आसपास के जिलों में मूसलाधार बारिश और 40–50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
लगातार बारिश और जलजमाव ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है, जिससे लोगों को फिलहाल राहत के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं।







