पटना, 30 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान गुरुवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजभूषण शरण सिंह एक बड़े हादसे का शिकार हाेने से बच गये। उनका हेलिकाॅप्टर खराब मौसम और अचानक आई तकनीकी खराबी की वजह से आपात स्थिति का शिकार हो गया और पायलट ने अपनी सुझबुझ से हेलिकाॅप्टर काे सुरिक्षत खेत में उतार दिया।
आरा ओ संदेश विधानसभा के उदवंत नगर में यूपी के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह चुनावी जनसभा को संबोधित करने हेलिकॉप्टर से आए थे। जनसभा को संबोधित करने के बाद पायलट ने टेक ऑफ किया। तभी मौसम खराब होने और बारिश के कारण थोड़ी देर बाद ही पालयट को सामने कुछ दिखाई देना बंद हो गया, जिसके बाद पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया और धान की खेत में हेलिकॉप्टर को उतारा गया।
धान के खेत में हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। खेत में हेलिकॉप्टर को उतरता देख लोग बड़ी संख्या में वहां जुट गये। लोग यह जानना चाहते थे कि आखिर क्या हुआ कि अचानक हेलिकॉप्टर को खेत में उतारा गया। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हेलिकॉप्टर के पास से हटाया। पुलिस ने हेलिकॉप्टर को सुरक्षा घेरे में ले लिया है।






