Chhapra: पूर्व मध्य रेलवे के गोल्डीनगंज स्टेशन पर मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतर गया जिस वजह से छपरा सोनपुर रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन कई घंटों तक बारिश हो गया. बताया जा रहा है कि मालगाड़ी छपरा से हाजीपुर की ओर जा रही थी दौरान गुलगंज स्टेशनमालगाड़ी का चका पटरी से उतर गया.
दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद छपरा जंक्शन से दुर्घटना सहायता यान के साथ रेलकर्मियों को रवाना किया गया. घटना स्थल पर दुर्घटना सहायता यान के साथ रेलकर्मी दुर्घटनाग्रस्त डिब्बे को पटरी पर लाने के काम में जुट गए हैं.
इस दुर्घटना के कारण अप एवं डाउन साइड ट्रेनों का परिचालन पर असर पड़ा है.