बिहार में मौसम ने बदला मिजाज, चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का असर तेज, कई जिलों में भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट

बिहार में मौसम ने बदला मिजाज, चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का असर तेज, कई जिलों में भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट

पटना, 31 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का प्रभाव अब राज्य में तेज़ी से दिखाई देने लगा है। इसी को लेकर मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए बड़ी चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में बिहार के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में भारी से अति भारी वर्षा के साथ तेज़ हवाएं चलने की संभावना है।

गुरुवार रात से ही राज्य के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा और सुपौल में अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। वहीं सारण, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सहरसा, मधेपुरा, अरवल, जहानाबाद, बक्सर, कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद जिलों में भी भारी बारिश के साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार वाली हवाएं चलने का अनुमान है।

आज सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में अति भारी वर्षा का पूर्वानुमान है, जबकि पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और पूर्वी चंपारण में भी तेज बारिश की संभावना जताई गई है। लगातार बारिश और ठंडी हवाओं के कारण राज्य के अधिकतर हिस्सों में तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है।

मौसम विभाग ने नागरिकों को सावधानी बरतने की अपील की है। लोगों से आग्रह किया गया है कि अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें, खुले स्थानों या पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें और बिजली के खंभों से दूरी बनाए रखें।

राज्य प्रशासन ने भी सतर्कता बढ़ा दी है। संभावित जलभराव और बिजली आपूर्ति बाधित होने की आशंका को देखते हुए नगर निगमों और बिजली विभाग को अलर्ट पर रखा गया है। जिलों में राहत और बचाव दलों को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। मौसम विभाग ने किसानों को भी सलाह दी है कि वे अपनी फसलों और पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखें, क्योंकि तेज हवाओं और बारिश से खेतों में नुकसान की संभावना है।

चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ के असर से अगले दो दिनों तक बिहार में मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें