देवघर श्रावणी मेला के लिए रेलवे ने चलाया Special Train, देखिये Time Table

देवघर श्रावणी मेला के लिए रेलवे ने चलाया Special Train, देखिये Time Table

Varanasi/Chhapra: देवघर में लगने वाले श्रावणी मेला में आने-जाने वाले श्रद्धालु तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिये रेल प्रशासन ने 05010/05009 गोरखपुर-देवघर-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन एक माह के लिये करने का निर्णय लिया है. 05010 गोरखपुर-देवघर अनारक्षित विशेष गाड़ी 15 जुलाई से 14 अगस्त, 2019 तक तथा 05009 देवघर-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 16 जुलाई से 15 अगस्त तक प्रतिदिन चलाई जायेगी.

इसे भी पढ़ें: छपरा जंक्शन पर रेल अधिकारियों ने किया निरीक्षण, यात्री सुविधाओं को लेकर दिए कई निर्देश

05010 गोरखपुर-देवघर अनारक्षित विशेष गाड़ी गोरखपुर से 20.00 बजे प्रस्थान कर चैरी चैरा से 20.27 बजे, देवरिया सदर से 21.13 बजे, भटनी से 21.40 बजे, मैरवा से 22.10 बजे, सीवान से 22.40 बजे, एकमा से 23.22 बजे, छपरा से दूसरे दिन 00.15 बजे छूटकर दिघवारा, सोनपुर, हाजीपुर, देसरी, महनार रोड, शाहपुर पटोरी, मोहिउद्दीननगर, विद्यापति धाम, बछवारा, बरौनी, बेगूसराय, साहिबपुर कमाल, मुंगेर, सुल्तानगंज, भागलपुर, बरहट., बांका स्टेशनो पर रूकते हुए देवघर 14.30 बजे पहुँचेगी.

वापसी यात्रा में 05009 देवघर-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी देवघर से 16.40 बजे प्रस्थान कर बांका, बरहट., भागलपुर, सुल्तानगंज, मुंगेर, साहिबपुर कमाल, बेगूसराय, दूसरे दिन बरौनी, बछवारा, विद्यापति धाम, मोहिउद्दीनगर, शाहपुर पटोरी, महनार रोड, देसरी, हाजीपुर, सोनपुर, दिघवारा स्टेशनों पर रूकते हुए छपरा से 04.50 बजे, एकमा से 05.40 बजे, सीवान से 06.13 बजे, मैरवा से 06.35 बजे, भटनी से 08.05, देवरिया सदरसे 09.35 बजे, चैरी चैरा से 10.27 बजे छूटकर गोरखपुर 11.20 बजे पहुॅचेगी.

इस विशेष की संरचना में साधारण श्रेणी के 15 तथा एसएलआर/डी. के 02 कोचों सहित कुल 17 कोच लगेंगे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें