New Delhi: भारतीय रेलवे ने द्वारा देश में रिकॉर्ड 2.8 किमी लंबी मालगाड़ी का सफलतापूर्वक परिचालन किया है. रेलमंत्री पियूष गोयल ने इस परिचालन का वीडियो ट्वीट किया है.

रेलवे ने रेकार्ड 2.8 किमी लंबी मालगाड़ी की 4 ट्रेनों को जोड़कर शेषनाग नाम से मालगाड़ी चलाने का यह प्रयोग किया जो सफल रहा. इसमें एक के बाद एक चार माल गाड़ियों को जोड़ा गया था.

रेलवे के अनुसार इससे एक बार में अधिक सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा जा सकता है.

देखिये Video


New Delhi: देश की लाइफलाइन कही जाने वाली भारतीय रेल के पहिये इन दिनों पहली बार रुके हुए है. रेलवे ने Coronavirus के देश में बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 31 मार्च 2020 तक अपनी पैसेंजर सेवाएं इतिहास में पहली बार बंद की है. इससे पहले युध्द के समय में भी ऐसा नही हुआ था.

भारतीय रेलवे ने लोगों के बीच महामारी ना फैले इसके मद्देनजर बड़ा फैसला लिया है. इसी बीच भारतीय रेलवे के ट्वीट ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है.

भारतीय रेल ने ट्वीट कर लिखा है कि “भारतीय रेल कभी युद्धकाल में भी नहीं रुकी कृपया परिस्थितियों की गम्भीरता समझिए घर में ही रहिये।”

 

निःसंदेह ही भारतीय रेल के इस ट्वीट से लोगों को स्थिति की गंभीरता का अंदाजा होगा. युध्द काल में भी कभी बंद ना होने वाली रेलवे की मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर सेवा बंद है. वही माल ढुलाई के लिए मालगाड़ीयो का संचालन किया जा रहा है.

New Delhi: Railway ने हमसफर एक्सप्रेस के किराये को रेशनलॉइज किया है. रेलवे ने हमसफर ट्रेनों से फ्लेक्सी फेयर हटा दिया है. जिससे इसके किराये में कमी आयेगी, और यात्रियों को लाभ होगा. आधुनिक सुविधाओं से युक्त यह ट्रेन यात्रियों को अब कम किराये में भी आरामदायक और सुविधाजनक सफर का आनंद देगी.

रेलवे ने हमसफर ट्रेनों से फ्लेक्सी फेयर हटा दिया है. इसके अलावा एक बदलाव किया गया है कि हमसफर ट्रेनों के तत्काल टिकट की कीमत मूल किराये (बेस फेयर) के 1.5 गुना के बजाय 1.3 गुना होगी.

हमसफर ट्रेनों में अब दो स्लीपर श्रेणी के डिब्बे भी लगाए जाएंगे जिनमें अभी सिर्फ एसी-थ्री श्रेणी के डिब्बे होते हैं. हमसफर रेलगाड़ियों में तत्काल टिकट किराया भी घटाया गया है. इनकी कीमत अब मूल किराये के 1.5 गुना की बजाए 1.3 गुना होगी.

देश में अभी राजधानी, दूरंतो और शताब्दी ट्रेनों में फ्लेक्सी फेयर योजना लागू है. फ्लेक्सी फेयर का कॉन्सेप्ट एयरोप्लेन के फेयर सिस्टम से आया है. इस योजना में ट्रेन में 40 प्रतिशत सीट भर जाने पर शेष बची हुई सीटों पर 10 प्रतिशत अधिक किराया लगता है. यह किराया केवल बेसिक फेयर के रूप में ही बढ़ता है यानी की सीटें घटेंगी और किराया बढ़ता जाएगा.

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल का क्लास स्टेशन छपरा जंक्शन इन दिनों यात्रियों से खचाखच भरा हुआ है. आम दिनों के मुकाबले पिछले कुछ दिनों में जंक्शन से यात्रा करने वाले लोगों संख्या काफी बढ़ गयी है. सबसे ज्यादा प्लेटफार्म संख्या एक वह जंक्शन के बाहर परिसर में लोग नजर आ रहे हैं. ट्रेनों में और भी बुरा हाल है. लगभग सभी ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ चल रही है.

इसे भी पढ़ें: नगर निगम ने गृह स्वामियों को जारी किया निर्देश, 24 घंटो के अंदर तोड़ लें अवैध ओटा

इसे भी पढ़ें: नगर निगम ने गुदरी बाजार में हटवाया अतिक्रमण, अवैध बने दुकानों पर अगले हफ्ते चलेगा बुल्डोजर

जनरल हो या रिजर्वेशन बोगी हर तरफ यात्री खचाखच भरे नज़र आ रहे हैं. ऐसे में लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिये रेलवे द्वारा कोई खास इंतजाम नहीं किये गए हैं. इसी हफ्ते छपरा जंक्शन के पास 3 दिनों पहले ट्रेन में भीड़ के कारण सीट पर बैठने को लेकर विवाद में चलती ट्रेन में यात्री की हत्या भी हो गयी थी.

पानी के लिए जद्दोजहद

ऊपर की तस्वीर छपरा जंक्शन परिसर की है. जहां यात्री ट्रेन के इंतजार में बाहर आराम कर रहे हैं. हालांकि इस परिसर में चलने की भी जगह नहीं बची है. इसके अलावें अलावा जंक्शन पर मूल भूत यात्री सुविधाओं का भी आभाव है. पानी के लिए लोगों को काफी जद्दोजहद करना पड़ रहा है. लोगों को लाइन में लगकर पानी भर रहे हैं.


टिकट के लिए भी समस्या

यूँ तो गर्मी में हर साल ट्रेनों में भीड़ चलती है. हर कोई कहीं ना कहीं आज आ रहा है. टिकटों के लिए भी जबरदस्त मारामारी चल रही है. अगले एक -डेढ़ महीने तक ट्रेनों में टिकटों को लेकर जबरदस्त मारामारी देखने को मिलेगी. आने वाले कुछ महीनों में स्थिति में सुधार होने की उम्मीद है.

Varansi:पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक वी.के.पंजियार  की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस  को पूरी भव्यता एवं विस्तार के साथ मनाया गया. इस दौरान वाराणसी मंडल के न्यू लोको कालोनी स्थित सामुदायिक भवन “इंद्रप्रस्थ” में प्रातः 08:00 बजे से 09:00 बजे तक रेलकर्मियों के लिए योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया.

इस अवसर पर योग गुरु के रूप में पतंजलि योग पीठ से प्रशिक्षण प्राप्त मऊ के रेल कर्मचारी छांगुर यादव द्वारा योग की महत्ता एवं उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न शारीरिक अभ्यास,व्यायाम एवं क्रियाएं. विभिन्न आसन एवं प्राणायाम (प्रार्थना, सूर्य नमस्कार, ग्रीवाचालन,स्कंधचालन ,वृक्षासन ,पादहस्तासन,भद्रासन ,वज्रासन ,उत्तानपदासन ,सेतुबंधासन ,पवनमुक्तासन के साथ अनुलोम-विलोम ,कपल भारती ,भ्रामरी प्राणायाम का सउदाहरण अभ्यास करवाया गया.

इस अवसर पर कार्मिक विभाग के सौजन्य से कर्मचारियों को पोषक जल-पान का भी प्रबंध किया गया था. जिसका कर्मचारियों ने सराहना के साथ भरपूर लाभ उठाया.

 योग दिवस कार्यक्रम के प्रारम्भ में मंडल रेल प्रबंधक श्री वी.के.पंजियार ने कर्मचारियों के  मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए योग को बहुत उपयोगी एवं आवश्यक बताया. इसके साथ ही  मंडल रेल प्रबंधक ने योग प्रशिक्षकों को अंगवस्त्र प्रदान करके  सम्मानित किया.  
 
 इस अवसर पर वाराणसी मंडल के सभी हेल्थ युनिटों, मंडल चिकित्सालय , डीजल लाबी, गार्ड एवं ड्रावर विश्रामालयों में भी योग शिविरों के माध्यम से योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें भारी संख्या में पुरुष/महिला कर्मचारी एवं उनके परिजन सम्मिलित हुए.

Chhapra: हवाई जहाज में कभी सफर किया होगा आपने. जिस तरह प्लेन में यात्रा से पहले आपको सुरक्षा जांच के लिए एयरपोर्ट पर लगभग 1 घंटे पहले चेक इन करना पड़ता है. ठीक उसी तरह अब रेलवे भी कुछ ऐसा ही करने जा रहा है. रेलवे की सुरक्षा को लेकर ऐसी योजना बना रहा है. जिसके तहत रेल यात्रियों को ट्रेन के खुलने के समय से 20 मिनट पहले रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर सुरक्षा जांच कराना होगा.

शुरुआत में यह योजना देशभर के 202 स्टेशनों पर लागू होनी है. इसके अलावें रेलवे स्टेशनों को सील किया जाना है. जिसमें स्टेशनों के ओपनिंग पॉइंट की पड़ताल की जाएगी. साथ ही कुछ स्टेशनों पर स्थाई दीवारों के माध्यम से अन्य रास्ते बंद किये जायेंगे. जिससे यात्री सिर्फ प्रवेश द्वार से ही स्टेशन परिसर में प्रवेश कर सकेंगे.

रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक अरुण कुमार के अनुसार उच्च तकनीक वाले इस सुरक्षा योजना को इलाहाबाद स्टेशन और कर्नाटक हुबली रेलवे स्टेशन पर लागू किया गया है. आने वाले दिनों में देशभर के 202 स्टेशनों पर इस व्यवस्था को लागू करने के लिए खाका तैयार किया जा रहा है.

New Delhi : रेल यात्रियों के लिए भारतीय रेल ने एक नई सुविधा का ऐलान किया है. इसके तहत ट्रेनों की स्थिति व्हाट्सप्प पर पता की जा सकेगी. साथ ही ट्रेनों के लाइव स्टेटस को व्हाट्सप्प पर 10 सेकंड में जाना जा सकेगा. इसके लिए जल्द ही रेलवे एक व्हाट्सप्प नंबर जारी करेगा. उस नंबर को सेव करके आप किसी भी ट्रेन का स्टेटस सेकेंडों में आसानी से जान सकते हैं. इस व्हाट्सप्प नंबर से आपको किसी भी ट्रेन के लाइव स्टेटस अपडेट्स मिलते रहेंगे. इस सुविधा के आने से ट्रेनों की स्थिति जानने में यात्रियों को आसानी होगी.

Irctc-iPay: बीते कुछ दिनों से रेलवे ने यात्री सुविधाओं पर खासा ध्यान दिया है. इसमें एक और सुविधा जुड़ी है- IRCTC-iPay. इसके तहत ऑनलाइन टिकट बुक और कैंसिल कराना और भी आसान हो जाएगा. इसमें क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड ,नेट बैंकिंग, वॉलेट और यूपीआई पेमेंट स्वीकार किए जाएंगे. इससे फायदा यह होगा कि अगर आप ऑनलाइन टिकट कैंसिल कराते हैं तो आपको इंस्टेंट रिफंड मिल जायेगा. इससे पहले रिफंड आने में हफ्ते से 15 दिन लगते थे.

मधुबनी पेंटिंग:

इसके अलावा रेलवे ट्रेनों को रीवैम्प करने का कार्य कर रही है. जिसमें राजधानी शताब्दी, दुरंतों जैसी ट्रेनों के डब्बो को मधुबनी पेंटिंग से पेंट कराया जा रहा है. साथ ही साथ ट्रेनों में बायो टॉयलेट भी लगाए जा रहे है.

वाराणसी: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के छपरा-थावे रेल खण्ड पर मसरख-थावे के मध्य आमान परिवर्तन का कार्य पूर्ण होने के फलस्वरूप छपरा कचहरी-थावे के मध्य 02 जोड़ी सवारी गाड़ियों का नियमित संचालन का शुभारम्भ 18 अप्रैल, 2017 को किया जायेगा. उद्घाटन विषेष गाड़ी 17 अप्रैल,2017 को लगभग 15.50 बजे चलाई जायेगी ।

गाड़ी संख्या 55181 छपरा कचहरी-थावे सवारी गाड़ी

छपरा कचहरी से 05.00 बजे प्रस्थान कर

तेनुआ डुमरिया हाल्ट से 05.11 बजे,

खैरा से 05.17 बजे,

बन्नी महम्मन पट्टी हाल्ट से 05.24 बजे,

बहुआरा हाल्ट से 05.28 बजे,

पटेरही से 05.37 बजे,

तेजपुरवा हाल्ट से 05.44 बजे,

सिल्हौड़ी हाल्ट से 05.50 बजे,

मढ़ौरा से 05.56 बजे,

टेढ़ा हाल्ट से 06.04 बजे,

अगोथर हाल्ट से 06.09 बजे,

शाम कौड़िया से 06.15 बजे,

परसा केरवा हाल्ट से 06.20 बजे,

गुणराजपुर धाम हाल्ट से 06.24 बजे,

मसरख से 06.36 बजे,

राजापट्टी से 06.50 बजे,

अलेहपुर से 06.56 बजे,

कतालपुर हाल्ट से 07.03 बजे,

दिघवा दुबौली से 07.14 बजे,

त्रिविक्रमदेव नगर हाल्ट से 07.23 बजे,

वृजकिषोर हाल्ट से 07.29 बजे,

सिधवलिया से 07.38 बजे,

शेर हाल्ट से 07.47 बजे,

रतन सराय से 07.58 बजे,

माझागढ़ से 08.12 बजे,

गोपालगंज से 08.26 बजे छूटकर थावे 08.35 बजे पहुॅचेगी.

गाड़ी संख्या 55183 छपरा कचहरी-थावे सवारी गाड़ी

छपरा कचहरी से 14.10 बजे प्रस्थान कर

तेनुआ डुमरिया हाल्ट से 14.26 बजे,

खैरा से 14.32 बजे,

बन्नी महम्मन पट्टी हाल्ट से 14.39 बजे,

बहुआरा हाल्ट से 14.43 बजे,

पटेरही से 14.52 बजे,

तेजपुरवा हाल्ट से 14.59 बजे,

सिल्हौड़ी हाल्ट से 15.05 बजे,

मढ़ौरा से 15.11 बजे,

टेढ़ा हाल्ट से 15.19 बजे,

अगोथर हाल्ट से 15.24 बजे,

शाम कौड़िया से 15.30 बजे,

परसा केरवा हाल्ट से 15.36 बजे,

गुणराजपुर धाम हाल्ट से 15.38 बजे,

मसरख से 15.49 बजे,

राजापट्टी से 16.03 बजे,

अलेहपुर से 16.08 बजे,

कतालपुर हाल्ट से 16.16 बजे,

दिघवा दुबौली से 16.27 बजे,

त्रिविक्रमदेव नगर हाल्ट से 16.36 बजे,

वृजकिषोर हाल्ट से 16.42 बजे,

सिधवलिया से 16.51 बजे,

शेर हाल्ट से 17.00 बजे,

रतन सराय से 17.11 बजे,

माझागढ़ से 17.25 बजे,

गोपालगंज से 17.39 बजे छूटकर थावे 17.50 बजे पहुॅचेगी.

 

वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 55182 थावे-छपरा कचहरी सवारी गाड़ी

थावे से 09.15 बजे प्रस्थान कर

गोपालगंज से 09.25 बजे,

माझागढ़ से 09.39 बजे,

रतन सराय से 09.53 बजे,

शेर हाल्ट से 10.03 बजे,

सिधवलिया से 10.11 बजे,

वृज किषोर हाल्ट से 10.19 बजे,

त्रिविक्रमदेव नगर हाल्ट से 10.25 बजे,

दिघवा दुबौली से 10.35 बजे,

कतालपुर हाल्ट से 10.45 बजे,

अलेहपुर से 10.53 बजे,

राजापट्टी से 10.59 बजे,

मसरख से 11.13 बजे,

गुणराजपुर धाम हाल्ट से 11.24 बजे,

परसा केरवा हाल्ट से 11.33 बजे,

शाम कौड़िया से 11.39 बजे,

अगोथर हाल्ट से 11.44 बजे,

टेढ़ा हाल्ट से 11.49 बजे,

मढ़ौरा से 11.58 बजे,

सिल्हौड़ी हाल्ट से 12.03 बजे,

तेजपुरवा हाल्ट से 12.09 बजे,

पटेरही से 12.17 बजे,

बहुआरा हाल्ट से 12.25 बजे,

बन्नी महम्मन पट्टी हाल्ट से 12.29 बजे,

खैरा से 12.37 बजे,

तेनुआ डुमरिया हाल्ट से 12.42 बजे छूटकर छपरा कचहरी 12.50 बजे पहुॅचेगी.

 

गाड़ी संख्या 55184 थावे-छपरा कचहरी सवारी गाड़ी

थावे से 18.30 बजे प्रस्थान कर

गोपालगंज से 18.40 बजे,

माझागढ़ से 18.54 बजे,

रतन सराय से 19.10 बजे,

शेर हाल्ट से 19.20 बजे,

सिधवलिया से 19.28 बजे,

वृज किषोर हाल्ट से 19.36 बजे,

त्रिविक्रमदेव नगर हाल्ट से 19.42 बजे,

दिघवा दुबौली से 19.52 बजे,

कतालपुर हाल्ट से 20.02 बजे,

अलेहपुर से 20.10 बजे,

राजापट्टी से 20.17 बजे,

मसरख से 20.31 बजे,

गुणराजपुर धाम हाल्ट से 20.42 बजे,

परसा केरवा हाल्ट से 20.50 बजे,

शाम कौड़िया से 20.56 बजे,

अगोथर हाल्ट से 21.01 बजे,

टेढ़ा हाल्ट से 21.06 बजे,

मढ़ौरा से 21.15 बजे,

सिल्हौड़ी हाल्ट से 21.20 बजे,

तेजपुरवा हाल्ट से 21.26 बजे,

पटेरही से 21.34 बजे,

बहुआरा हाल्ट से 21.42 बजे,

बन्नी महम्मन पट्टी हाल्ट से 21.46 बजे,

खैरा से 21.54 बजे,

तेनुआ डुमरिया हाल्ट से 21.59 बजे छूटकर छपरा कचहरी 22.05 बजे पहुॅचेगी.

इस गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी के 08 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाये जायेगे.

अनुरक्षण कार्य हेतु इन गाड़ियों की सेवा प्रत्येक रविवार को निरस्त रहेगी.