रेल के निजीकरण की निति वापस करने की हुई मांग
केंद्र की नीतियों पर जमकर हुआ प्रहार
Chhapra: शनिवार को छपरा जंक्शन परिसर में मंडल अध्यक्ष ए एच अंसारी के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के कर्मचारियों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर वृहद आम सभा की गई.
जिसमें न्यू पेंशन स्कीम समाप्त कर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने, रेलवे के कर्मचारियों की छटनी कर रेलवे को ठिकेदारी और निगमीकरण की नीति बंद करने, न्यूनतम वेतन एवं एवं फिटमेंट फार्मूले में सुधार करने, रेल के नीजिकरण/निगमीकरण की नीति वापस करना और विद्युत तथा यांत्रिक विभाग का समायोजन रोकने, स्थानीय समस्याओं में छपरा जं० एवं छपरा जं स्थित रेलवे आवासों की जर्जर हालत, कालोनी की नालियों तथा सड़कों की बदतर स्थिति, पेयजल आपूर्ति की बुरी स्थिति,सुपरवाइजरों द्वारा कर्मचारियों का शोषण आदि समस्याओं को लेकर सभा की गई.
इस दौरान पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह जोनल सचिव, एन फ आई आर ने केंद्र सरकार की नीतियों पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने ने कहा कि कई चरणों में फेडरेशन से रेलवे बोर्ड के सचिव और चेयरमैन से वार्ता हुई. कई मुद्दों पर सहमति बनी, लेकिन सरकार अभी तक उसे लागू नहीं करा सकी है.
भारत सरकार के कान पर जूँ नहीं रेंग रही. यह सरकार रेलवे को नीजि हाथों में बेंचने का काम कर रही है. रेल कर्मचारियों की समस्याएँ एवं मांगों को सुनने को तैयार नहीं है. जो समझौते एन एफ आई आर से हुए हैं, उसे लागू करना नहीं चाहती. अगर रेल कर्मचारी एक जुट नहीं रहेंगे तो यह केन्द्र की सरकार रेल कर्मचारियों की शोषण एवं उत्पीड़न करती रहेगी. अत: ज़रूरत है हम एक जुट रहें और संघ तथा फेडरेशन को मज़बूती देकर अपनी उचित मांगों को मनवाने के लिए केन्द्र सरकार पर दबाव बनाएँ.
सभा को सम्बोधित करने वालों में मंडल अध्यक्ष ए एच अंसारी ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ एवं एन एफ आई आर के प्रयास से गेट मैन एवं की मैन को 30% हार्ड रिस्क एलाउएंस रेलवे बोर्ड से दिलाया गया और टेक्निशियन ग्रेड दो का टेक्निशियन ग्रेड एक में विलय कराया गया जिससे इनको लाभ मिलेगा.
सभा में अपने विचार रखने वालों में सर्वश्री एस आर सहाय , रवि भूषण सिंह , रमेन्द्र प्रसाद, अजय कुमार बेसरा , एल के शर्मा , पी एन सिंह, आदि कर्मचारी नेता थे. सभा में रमेश मिश्रा, ए एच अंसारी, एस आर सहाय, रवि भूषण सिंह, एल के शर्मा, अजय कुमार बेसरा, रमेन्द्र प्रसाद, पी एन सिंह,अशोक कुमार सिंह, ओ पी शर्मा आदि कर्मचारी नेता उपस्थित थे.
अंत में ए एच अंसारी, मंडल अध्यक्ष, वाराणसी मंडल, पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ ने कर्मचारियों से अपील की कि आप संघ के साथ मज़बूती से जुड़े रहिए. बाद में श्री अंसारी ने रेल कर्मचारियों को धन्यवाद दिया.
आम सभा के पहले संघ के कार्यालय में श्री रमेश मिश्रा, केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह जोनल सचिव एन एफ आई आर को छपरा शाखा द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया तथा सामाजिक क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए प्रशंसनीय कार्यों के लिए “बज़्म-ए-हबीब” साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था, बरौली(गोपालगंज) के सचिव ‘ऐनुल’ बरौलवी द्वारा “बज़्म-ए-हबीब सम्मान 2018” से सम्मानित किया गया.