बारिश में कचहरी रेलवे स्टेशन स्थित GRP पोस्ट की दीवार गिरी

बारिश में कचहरी रेलवे स्टेशन स्थित GRP पोस्ट की दीवार गिरी

Chhapra:बीती रात हुई तेज बारिश से छपरा कचहरी स्टेशन परिसर के जीआरपी पोस्ट की पिछली दीवार भरभरा कर गिर गयी. हालांकि इस घटना में कोई हताहत तो नही हुआ.

छत से टपक रहा पानी

गौरतलब है कि कचहरी स्टेशन पर स्थित जीआरपी थाने की इमारत काफी पुरानी होने कर कारण जगह-जगह से प्लास्टर उखड़ कर गिर रहा है. इसके अलावें छत से लगातार पानी टपक रहा है. जिससे यहाँ कार्यरत पुलिस के जवानों में दहशत व्याप्त है.

कल रात दीवार गिरने से अब पानी सीधे इस इमारत के नीव में जा रहा है. पुलिस के जवान इस घटना के बाद इस इमारत से दूर प्लेटफॉर्म पर बैठ कर अपना काम कर रहे है. उन लोगों को डर है कि इमारत जर्जर होने के कारण भरभरा कर बैठ न जाय.

वैसे छपरा कचहरी स्टेशन के स्टाफ क्वार्टर की हालात भी बहुत ही दयनीय हैं. रेलवे कर्मचारियों के आवास से लेकर सड़कों पर घुटने तक पानी जमा हैं.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें