तरैया: थाना क्षेत्र के चंचलिया गांव स्थित बधार में धान की बिचरा उखाड़ रही दो महिला ठनका गिरने से घायल हो गयी. घायल महिला चंचलिया गांव निवासी लालबहादुर राम की पत्नी ललिता देवी व उमेश राम की पत्नी शारदा देवी का उपचार तरैया रेफरल अस्पताल में चल रहा है.
परिजनों ने बताया कि दोनों महिलाएं छाता लगाकर खेत में धान की बिचरा उखाड़ रही थी कि वारिस के साथ जोड़ से बिजली चमकी व छाता पर गिर पड़ा. बगल के खेत मे काम कर रहे युवकों ने दौर कर छाता फेका. महिलाए ठनका की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गयी. वहीं बगल के खेत मर काम कर रहे एक युवक भी ठनके की आवाज से बेहोश हो कर गिर पड़ा. वही परिजनों ने तरैया रेफरल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया. चिकित्सकों ने बताया कि दोनों महिलाओं की स्थित ठीक है.