छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के GM राजीव मिश्र ने मंगलवार को छपरा ग्रामीण जंक्शन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई निर्देश दिए.
GM ने अधिकारीयों को निर्देश दिया कि रेलवे क्रासिंग से जंक्शन तक सड़क के निर्माण को नवम्बर तक पूरा कर लिया जाए. साथ ही जंक्शन पर दो और पांच नंबर लाइन को जल्द चालू करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने सभी लाइनों पर बिजली के ट्रैक्शन लगाने के निर्देश दिए ताकि ट्रेनों का ठहराव प्लेटफार्म पर हो सके.
पूर्वोत्तर रेलवे के @gmner_gkp ने किया #Chhapra ग्रामीण जंक्शन का निरीक्षण. #Chhapratoday pic.twitter.com/9SPqfrtl5y
— Chhapra Today (@ChhapraToday) June 7, 2016
निरीक्षण के दौरान GM के साथ डीआरएम और अन्य अधिकारी उपस्थित थे.