छपरा: ताड़ी पीने को लेकर शुरू हुए विवाद के दौरान शहर के ब्रम्हपुर पोखरी के पास एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई है.
घटना मंगलवार सुबह करीब 8 बजे की है, जब भगवान बाजार थानाक्षेत्र के ब्रम्हपुर के नजदीक एक पोखरी के पास अपराधियों के दो गुटों में ताड़ी पीने के दौरान विवाद हुआ और इसी बीच हुई फायरिंग के वजह से एक की मौत गोली लगने से घटना स्थल पर ही हो गई. जिसके बाद दोनों गुट के अपराधी आनन-फानन में वहाँ से फरार हो गए.
घटना की सूचना पाकर भगवान बाजार थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया. शिनाख्त के बाद पता चला है कि मृतक भगवान बाजार थानाक्षेत्र के गड़ही तीर के लक्ष्मण प्रसाद का पुत्र प्रेम प्रकाश गुप्ता है. जिस पर पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज है, फिलहाल वह जेल से जमानत पर रिहा हुआ था.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस मामले की तहकीकात की जा रही है.