जिलाधिकारी सारण ने भू-अर्जन कार्यों की समीक्षा कर परियोजनाओं में तेजी लाने के दिए निर्देश
Chhapra: जिलाधिकारी सारण अमन समीर द्वारा जिला भू अर्जन पदाधिकारी, अपर जिला भू अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर/सोनपुर, सभी संबंधित अंचलाधिकारी तथा NHAI के अभियंताओं के साथ सारण जिले में विभिन्न परियोजनाओं से संबंधित भू-अर्जन के कार्यों की समीक्षा की गई.

विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनाओं यथा शेरपुर – दिघवारा रिंग रोड, मानिकपुर – बाकरपुर भारतमाला परियोजना, जे पी सेतु के समानान्तर पुल का निर्माण परियोजना, रामजानकी पथ निर्माण, परसा बाईपास, गड़खा बाईपास, अमनौर बाईपास, छपरा बाईपास इत्यादि के अद्यतन स्थिति के संबंध में VC के माध्यम से तथा भौतिक रूप से समीक्षा की गई. समीक्षा के दौरान संबंधित पदाधिकारियों तथा अभियंताओं को सभी परियोजनाओं में लगातार कैम्प का आयोजन कर सम्बन्धित रैयतों को मुआवजा राशि का भुगतान सुनिश्चित कराने को कहा गया. साथ ही निर्माण कार्य में तेजी लाने का आदेश दिया गया ताकि सभी परियोजनाओं में निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया जा सके.
dm

									
									
									
									
									
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
                        
                        
                        
                        
                        

                        
                        
                        
                        



सदर अस्पताल में घुटना तक पानी
सुबह सुबह ही जज कॉलोनी से पंप के सहारे निकला पानी
                        


[ditty_news_ticker id=”144″]












पूजा अर्चना कर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने माता को चुनरी चढ़ाई और सुख, शांति समृद्धि की प्रार्थना कर माता से आशीर्वाद मांगा. इस दौरान वह एक आम भक्त के रूप में दिखे.
पूजा अर्चना के बाद जिलाधिकारी जाम में फंस गए. मंदिर से पंकज सिनेमा तक पैदल चलने के दौरान उन्हें कई बार रिक्शा और बाइक के पीछे खड़ा रहना पड़ा.
हालांकि कर्मियों द्वारा रास्ता बनाने की बात कही गयी लेकिन जिलाधिकारी श्री सेन ने मना करते हुए यह कहा कि भीड़ है वह आराम से सबके साथ चल रहे है. जिलाधिकारी के साथ सुरक्षा कर्मियों के नही रहने के कारण आसपास के लोग जिलाधिकारी को पहचान भी नही पाए.



                        
                        
                        
                        
                        













