Chhapra: शिक्षक संघ बिहार राज्य एवं जिला संघ के पदाधिकारियों की वर्चुअल मीटिंग ज़ूम ऐप के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष केशव कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

बैठक में मुख्य रूप से सरकार के विरुद्ध अगली रणनीति के लिए संघ के सभी पदाधिकारियों की राय ली गई, जिसमें इस गूंगी बहरी सरकार में आंदोलन का कोई महत्व नहीं रह गया, इसलिए संघ ने अगली रणनीति में 13 सितंबर 2020 रविवार के दिन 11:00 बजे से सरकार के विरुद्ध अपनी मांगों के समर्थन में शंख, घंटी, ताली एवं थाली बजाकर सरकार को जगाने का काम करेंगे.

इसके बाद भी सरकार अगर हमारी मांग एवं सेवाशर्त में सुधार नहीं करती है तो बाध्य होकर के हम सभी शिक्षक विपक्षी, राजनीतिक पार्टियों को अपने चुनावी एजेंडा में मांगों को शामिल करने के लिए दबाव बनाएंगे.

इसके बाद आचार संहिता लगने के पश्चात हम पुर्व में लिए गए संकल्प के अनुसार घर घर जाकर जन जागरण अभियान चलाएंगे एवं सरकार की नाकामियों को बताने का काम करेंगे.

अंत में प्रदेश अध्यक्ष केशव कुमार ने कहा की बिहार की तमाम शिक्षक अपने-अपने जिला मुख्यालयों में इस गूंगी बहरी सरकार उखार फेंकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शंख, घंटी, ताली बजाकर‌ सोई हुई सरकार को सत्ता से हमेशा के लिए बेदखल कर हम नई सरकार से अपनी हक लेकर रहेंगे.

इस वर्चुअल बैठक में प्रदेश अध्यक्ष केशव कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, मनोज श्रीवास्तव, प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, प्रदेश सचिव मोहम्मद फखरुद्दीन, ऋतुराज सौरव, प्रदेश राज्य प्रतिनिधि धनंजय मिश्रा के साथ कई शिक्षक प्रतिनिधि मुख्य रूप से शामिल थे.

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा मशरख प्रखण्ड और अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया और प्रखण्ड कार्यालय में सभीक्षा बैठक की गयी. जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के प्राप्त सभी आवेदनों को 20 अक्टूबर तक स्वीकृत करायी जाय.

समीक्षा में बीडीओ मशरख के द्वारा बताया गया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन कुल 6373 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें 3243 को स्वीकृत किया गया है. तीन हजार आवेदन अभी लम्बित है जिसपर जिलाधिकारी के द्वारा यह निदेश दिया गया. एसडीओ मढ़ौरा को राष्ट्रीय पारिवरिक लाभ योजना के तहत् प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करने का निदेश दिया.

मशरख अंचलाधिकारी एवं प्रधान लिपिक से स्पष्टीकरण
अंचल कार्यालय के निरीक्षण में कैश बुक के साथ बैंक स्टेटमेन्ट डेली बेसिस पर अपडेट करने तथा एलपीसी रिकार्ड भी अद्यतन रखने का निदेश दिया. अंचल कार्यालय में दाखिल ख़ारिज पंजी संधारित नहीं पायी गयी इस पर मशरख अंचलाधिकारी एवं प्रधान लिपिक से स्पष्टीकरण करने का निदेश दिया.

स्टोरकीपर पर कार्रवाई करने का निदेश
जिलाधिकारी के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मशरख का निरीक्षण किया गया. यहाँ ओटी में वेड पर चादर नहीं था, समान यत्र-तत्र पड़े हुए थे, प्रसव कक्ष साफ-सुथरा नहीं था, शैचालय भी साफ नहीं था. इसपर वहाँ के बीएचएम से स्पष्टीकरण की माँग की गयी और सभी चीजों को व्यवस्थित करने का निदेश दिया गया. उस स्वास्थ्य केन्द्र पर 50 में से केवल 22 तरह की दवा हीं पायी गयी इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और अरविन्द कुमार स्टोरकीपर पर कार्रवाई करने का निदेश दिया.

जिलाधिकारी के द्वारा सेमरी पंचायत के वार्ड संख्या 6,7 एवं 13 में नल जल योजना के तहत् हुए कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया. वार्ड संख्या 6 एवं 13 में नल के माध्यम से जलापूर्ति पिछले दो माह से बंद था जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों के द्वारा की गयी. जिलाधिकारी के द्वारा इस पर खेद प्रकट करते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से स्ष्टीकरण करने, पंचायत सचिव का वेतन वंद करने और कनीय अभियन्ता के मानदेय से राशि कटौती का निदेश दिया गया.

बीडीओ को प्रत्येक सप्ताह योजनाओं की समीक्षा करने का निदेश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि नवम्बर माह के अंत तक पूरे प्रखण्ड में नल जल की सभी योजनाओं को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें और जो राशि बचती है उससे नली-गली योजना शुरू करायें.

जिलाधिकारी के साथ उपविकास आयुक्त आदित्य प्रकाश, एसडीओ मढ़ौरा, डीसीएलआर मढ़ौरा एवं अन्य पदाधिकारी निरीक्षण के समय उपस्थि थे.