छपरा: विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सोमवार को स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।
मतदाताओं में जागरूकता को लेकर आयोजित इस क्रॉस कंट्री दौड़ में दर्जनों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया मैराथन दौड़ को स्टेडियम परिसर से स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी सह दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग की सहायक निर्देशक पूजा कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मैराथन दौड़ स्टेडियम से निकलकर थाना चौक, नगर पालिका चौक होते हुए शहर भ्रमण कर पुनः राजेंद्र स्टेडियम पहुंची।
जहां दौड़ में शामिल प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए पूजा कुमारी ने बताया कि सारण जिले के दसों विधानसभा क्षेत्र में आगामी 6 नवंबर को मतदान की तिथि निर्धारित है। दसों विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की शपथ प्रतिशत भागीदारी की सुनिश्चितता को लेकर स्वीप द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
जिससे कि 6 नवंबर के दिन मतदाता अपने मतदान केन्द्रों पर जाकर मताधिकार का प्रयोग करें सुश्री कुमारी ने बताया कि विशेष रूप से लो वीटीआर वाले मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन आयोग के एलसीडी रथ से भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है। वहीं विभिन्न विभागों द्वारा भी अपने-अपने स्तर से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता शपथ, डोर टू डोर कैंपेन, ग्राम जागरूकता रैली आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
उन्होने आह्वान किया कि सभी निर्वाचक 6 नवंबर को मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।







