Chhapra: ट्रेनों के बढ़ने से सभी मार्गों पर अत्यधिक दबाव होने के कारण ट्रेनों के लेट होने जैसी समस्याओं और नई ट्रेन शुरू करने में आने वाली परेशानियों को दूर करने के उद्देश्य से भारतीय रेल आधारभूत संरचना के विकास पर जोड़ दे रही है. पिछले कुछ सालों में इसमें महत्वपूर्ण विकास देखने को भी मिला है. उक्त बातें रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने छपरा जंक्शन पर पत्रकारों से बातचीत में कही.

उन्होंने कहा कि रेलवे आधारभूत संरचनाओं के विकास, ट्रैक के दोहरीकरण, विद्युतीकरण पर प्राथमिकता से कार्य कर रहा है. ताकि सभी रूटों पर ट्रेनों को सुचारू और समय से चलाया जा सके. इसके साथ ही नए ट्रेनों को भी खोला जा सके.

छपरा-इलाहाबाद सेक्शन पर दोहरीकरण और विद्युतीकरण मार्च 2020 तक
उन्होंने कहा कि छपरा-इलाहाबाद सेक्शन पर दोहरीकरण और विद्युतीकरण का काम मार्च 2020 तक पूरे करने का लक्ष्य रखा गया है. माझी पुल पर आ रही कुछ समस्याओं को दूर कर लिया गया है पुल का निर्माण 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा.

छपरा जंक्शन पर बनेंगे 3 नए प्लेटफार्म
उन्होंने कहा कि छपरा जंक्शन पर 3 नए प्लेटफार्म का निर्माण कराया जाएगा. जिससे कि ट्रेनों की आवाजाही में परेशानी नहीं होगी. 

छपरा-पटना ट्रेन पर सकारात्मक पहल का आश्वासन
छपरा से पटना ट्रेन के सुझाव पर उन्होंने कहा कि जल्द ही इस सुझाव पर सकारात्मक पहल करते हुए यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन का परिचालन शुरू कराने की कोशिश की जाएगी. उन्होंने कहा कि छपरा-थावे रेल ट्रेनों को बढ़ाया जाएगा.

प्रतिनिधिमंडल ने की चेयरमैन से मुलाकात
इस दौरान पश्चिमोत्तर बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल ने भी चेयरमैन से मुलाकात कर अपनी मांगों का ज्ञापन उन्हें सौंपा. साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे मजदूर यूनियन मैकेनिकल शाखा ने भी अपना ज्ञापन चेयरमैन रेलवे बोर्ड को सौंपा.

इसे भी पढ़ें: सीवान से पटना के बीच चले MEMU, चैम्बर ऑफ कमर्स ने रेलवे चेयरमैन से की मांग

इसे भी पढ़ें: NERMU ने रेलवे बोर्ड चेयरमैन को सौंपा कर्मचारियों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन

चेयरमैन रेलवे बोर्ड महाप्रबंधक निरीक्षण यान से वाराणसी से विंडो ट्रायल करते हुए छपरा पहुंचे थे. उन्होंने पत्रकारों कई संस्थानों के प्रतिनिधियों और आप लोगों से रेल को लेकर सुझाव मांगे और उन पर पहल करने की बात कही.

यहाँ देखें VIDEO

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा मशरख प्रखण्ड और अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया और प्रखण्ड कार्यालय में सभीक्षा बैठक की गयी. जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के प्राप्त सभी आवेदनों को 20 अक्टूबर तक स्वीकृत करायी जाय.

समीक्षा में बीडीओ मशरख के द्वारा बताया गया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन कुल 6373 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें 3243 को स्वीकृत किया गया है. तीन हजार आवेदन अभी लम्बित है जिसपर जिलाधिकारी के द्वारा यह निदेश दिया गया. एसडीओ मढ़ौरा को राष्ट्रीय पारिवरिक लाभ योजना के तहत् प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करने का निदेश दिया.

मशरख अंचलाधिकारी एवं प्रधान लिपिक से स्पष्टीकरण
अंचल कार्यालय के निरीक्षण में कैश बुक के साथ बैंक स्टेटमेन्ट डेली बेसिस पर अपडेट करने तथा एलपीसी रिकार्ड भी अद्यतन रखने का निदेश दिया. अंचल कार्यालय में दाखिल ख़ारिज पंजी संधारित नहीं पायी गयी इस पर मशरख अंचलाधिकारी एवं प्रधान लिपिक से स्पष्टीकरण करने का निदेश दिया.

स्टोरकीपर पर कार्रवाई करने का निदेश
जिलाधिकारी के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मशरख का निरीक्षण किया गया. यहाँ ओटी में वेड पर चादर नहीं था, समान यत्र-तत्र पड़े हुए थे, प्रसव कक्ष साफ-सुथरा नहीं था, शैचालय भी साफ नहीं था. इसपर वहाँ के बीएचएम से स्पष्टीकरण की माँग की गयी और सभी चीजों को व्यवस्थित करने का निदेश दिया गया. उस स्वास्थ्य केन्द्र पर 50 में से केवल 22 तरह की दवा हीं पायी गयी इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और अरविन्द कुमार स्टोरकीपर पर कार्रवाई करने का निदेश दिया.

जिलाधिकारी के द्वारा सेमरी पंचायत के वार्ड संख्या 6,7 एवं 13 में नल जल योजना के तहत् हुए कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया. वार्ड संख्या 6 एवं 13 में नल के माध्यम से जलापूर्ति पिछले दो माह से बंद था जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों के द्वारा की गयी. जिलाधिकारी के द्वारा इस पर खेद प्रकट करते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से स्ष्टीकरण करने, पंचायत सचिव का वेतन वंद करने और कनीय अभियन्ता के मानदेय से राशि कटौती का निदेश दिया गया.

बीडीओ को प्रत्येक सप्ताह योजनाओं की समीक्षा करने का निदेश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि नवम्बर माह के अंत तक पूरे प्रखण्ड में नल जल की सभी योजनाओं को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें और जो राशि बचती है उससे नली-गली योजना शुरू करायें.

जिलाधिकारी के साथ उपविकास आयुक्त आदित्य प्रकाश, एसडीओ मढ़ौरा, डीसीएलआर मढ़ौरा एवं अन्य पदाधिकारी निरीक्षण के समय उपस्थि थे.

लहलादपुर: प्रखंड विकास पदाधिकारी ने शनिवार को कई विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई विद्यालय बंद पाए गए जिनमे कार्यरत शिक्षकों की हाजरी काटने के निर्देश दिया गया.

बीडीओ के निरीक्षण के क्रम में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय खिचड़ी दास का टोला, प्राथमिक विद्यालय पुरुषोत्तमपुर विद्यालय बंद पाए गए.

वही प्राथमिक विद्यालय तरवारा हिंदी में बच्चों के लिए एमडीएम नहीं बनाया गया था. साथ ही दो शिक्षक भी अनुपस्थित थे. इसके अलावे प्राथमिक विद्यालय बगौछिया, प्राथमिक विद्यालय मुगौली में निरीक्षण के दौरान विद्यालय में बच्चे अनुपस्थित थे और विधालय में एमडीएम भी बंद था. मध्य विद्यालय पंडीतपुर में चार शिक्षक अनुपस्थित पाए गए. निरीक्षण के दौरान विद्यालय से अनुपस्थित पाए गए सभी शिक्षकों की बीडीओ ने हाजरी काट दी.

Chhapra: छपरा सदर अस्पताल में चल रहे बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के कार्यक्रमों का जायजा लेने अमेरिकी टीम छपरा पहुंची. टीम ने छपरा सदर अस्पताल के विभिन्न विभागों का जायजा लिया.

खासकर उनके द्वारा चलाए जा रहे कालाजार और शिशु स्वास्थ्य के कार्यक्रमों का टीम के सदस्यों ने गहन अध्ययन किया और व्यवस्था के प्रति संतोष जाहिर किया.

इस मौके पर जांच टीम ने इमरजेंसी वार्ड में पैथोलॉजिकल जांच सेवा केंद्र का उद्घाटन किया.

इसके पहले टीम ने सारण जिले के दरियापुर, गड़खा, परसा तथा तरैया, बनियापुर समेत कई प्रखंडों का निरीक्षण किया और गांवों में जाकर कालाजार मरीजों से मुलाकात की.