नगर निगम के सभी वार्डों में राशन कार्ड विहीन सुयोग्य परिवारों का होगा सर्वेक्षण: DM

नगर निगम के सभी वार्डों में राशन कार्ड विहीन सुयोग्य परिवारों का होगा सर्वेक्षण: DM

Chhapra: छपरा नगर निगम के सभी 45 वार्डों में सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने छपरा नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में राशन कार्ड विहीन सुयोग्य परिवारों का सर्वेक्षण करने का आदेश निगम के नगर आयुक्त को दिया है.

जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अधीन भिखाड़ी, कूड़ा चुनने वाले, घरेलू श्रमिक, सर्वेक्षित फुटपाथी दुकानदार, मोची, फेरीवाला, गल्ली-मुहल्ला के अन्य सेवा उपलब्ध कराने वाले, निर्माण कार्य में संलग्न श्रमिक, नलसाज, राजमिस्त्री, श्रमिक, पेंटर, वेल्डर, सुरक्षा प्रहरी, कुली, सिर पर बोझ उठाने वाले अन्य श्रमिक, झाडूकश, सफाई कर्मी, माली, घरेलू कार्य में संलग्न श्रमिक, शिल्पकार, हस्तशिल्प कर्मी, दर्जी, परिवहन कर्मी, चालक, परिचालक, खलासी, रिक्सा चालक, दुकान कर्मी, सहायक, अनुसेवक (छोटे स्थापना के लिए), डाक वितरण सहायक, परिचर, बैरा, धोबी, चौकीदार एवं अन्य आश्रय विहीन परिवारों एवं व्यक्तियों को राशन कार्ड के लिए सुयोग्य पात्र के रुप में शामिल किया जाय. इसके अतिरिक्त राशन कार्ड के योग्य पात्रता के लिए प्राप्त विभागीय दिशा-निदेश का भी अनुपालन किया जाय.

जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में छपरा नगर निगम द्वारा सभी 45 वार्डों में सर्वे कराने के लिए टीम का गठन कर सर्वे का कार्य प्रारंभ किया गया है. प्रत्येक पाँच वार्ड पर एक सीआरपी (सामुदायिक रिसोर्स परसन) को लगाया गया है.

वार्ड 1 से 5 तक-      सीमा देवी –    मोबाइल नं0-9576843340
वार्ड 6 से 10 तक-    सुषमा देवी –   मोबाइल नं0-7277697316
वार्ड 11 से 15 तक-    शब्या देवी –    मोबाइल नं0-9155462368
वार्ड 16 से 20 तक-   सरिता वर्णवाल –   मोबाइल नं0-8936079297
वार्ड 21 से 25 तक-      निशा सिंह –     मोबाइल नं0-9122566153
वार्ड 26 से 30 तक-    संतोषी देवी –    मोबाइल नं0-7563837268
वार्ड 31,32,33 एवं 35 तक-   विमला देवी-    मोबाइल नं0-9709288100
वार्ड 34,36,37,38,39 एवं 40 तक-   अनामिका सिंह-    मोबाइल नं0-8538962762
वार्ड 41 से 45 तक-    गीता देवी –   मोबाइल नं0-9631662478 को दायित्व दिया गया है.

सर्वेक्षण कार्य के सतत अनुश्रवण के लिए वार्ड संख्या 1 से 15 तक शिवबली प्रसाद, अंचलाधिकारी मोबाइल नं0-7870480234, वार्ड संख्या 16 से 25 तक अर्चना कुमारी, सीएमएम मोबाइल नं0-7654332546, वार्ड संख्या 26 से 33 एवं 35 तक नितेश चौहान, अंचलाधिकारी मोबाइल नं0-9122735542, वार्ड संख्या 34 एवं 36 से 45 तक सुधीर कुमार हिमांशू, सीएमएम मोबाइल नं0-7004893059 को दायित्व दिया गया है. सर्वेक्षण कार्य का वरीय प्रभारी पदाधिकारी मोo आसीफ सेराज, नगर प्रबंधक मोबाइल नं0-9123280119 को बनाया गया है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें